IPL 2023: यश दयाल के समर्थन में उतरे राहुल तेवतिया, रिंकू सिंह के धमाल के बाद मिलकर कही थी यह बात

IPL 2023, गुजरात टाइटंस ने गेंदबाज यश दयाल के ओवर में रिंकू सिंह ने लगातार पांच छक्के जड़ दिये थे. इसके बाद भी उनको टीम का पूरा समर्थन मिला. अब राहुल तेवतिया भी यश दयाल के समर्थन में उतरे हैं और उन्हें आगे के प्रदर्शन पर ध्यान देने की सलाह दी है.

By Agency | April 14, 2023 7:44 PM

पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के लिए अंतिम एकादश से बाहर किये गये तेज गेंदबाज यश दयाल को अपनी टीम गुजरात टाइटंस से काफी समर्थन मिला है और उनके साथी राहुल तेवतिया ने कहा कि आईपीएल फ्रेंचाइजी ने कोई सहानुभूति नहीं दी है. कोलकाता नाइट राइडर्स को अंतिम ओवर में जीत के लिए 29 रन की दरकार थी और रिंकू सिंह ने दयाल पर लगातार पांच छक्के जड़कर अपनी टीम को गत चैंपियन गुजरात टाइटंस पर सनसनीखेज जीत दिलायी.

राहुल तेवतिया ने कही यह बात

गुजरात टाइटंस ने शानदार वापसी करते हुए गुरुवार को पंजाब किंग्स पर छह विकेट से जीत दर्ज की जिसमें राहुल तेवतिया ने चौका जड़कर विजयी रन बनाया. मैच के बाद प्रेस कांफ्रेस में बात की कि किस तरह से टीम ने यश दयाल का समर्थन किया जिन्होंने पिछले सत्र में टीम की खिताबी जीत में योगदान दिया था. तेवतिया ने दयाल के इस प्रदर्शन के बाद उनसे कहा कि यह सबसे खराब है, आप इससे नीचे नहीं जा सकते.

Also Read: IPL 2023: कौन हैं यश दयाल? जिसकी गेंद पर रिंकू सिंह ने जड़े लगातार 5 छक्के, दोनों का खासा नाता
यश दयाल गुजरात के मुख्य गेंदबाजों में से एक

तेवतिया ने कहा, ‘वह हमारे मुख्य गेंदबाजों में से एक था. हम पिछले सत्र में चैंपियन बने थे और उसने इसमें काफी बड़ी भूमिका अदा की थी. उसने पिछले साल नयी गेंद से और अंतिम ओवरों में भी काफी अच्छी गेंदबाजी की थी.’ उन्होंने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि उसने हमारे लिए जो कुछ किया है, इस तथ्य को एक मैच बदल नहीं सकता. मुझे नहीं लगता कि टीम में किसी ने उसे सहानुभूति दी हो.

टीम के खिलाड़ियों का मिला साथ

उन्होंने कहा कि मैंने उसे कहा कि एक मैच खराब गया है. अगर आप नीचे जाना चाहते हो तो आप जमीन पर गिर सकते हो, वर्ना गुजरात टाइटंस में कोई भी आपको इसके बारे में बुरा महसूस नहीं करायेगा. अभ्यास करते रहो और उस दिन जो नहीं कर पाये, उसे करो और अपने मौके का इंतजार करो.

Next Article

Exit mobile version