IPL 2020: आईपीएल से पहले गली क्रिकेट खेलते दिखे धौनी, रोहित, धवन और बुमराह, VIDEO में देखें उनका अंदाज

IPL 2020, IPL 2020 updates, IPL latest news, dream11 video: लंबे इंतजार के बाद आईपीएल 2020 का आगाज इस शनिवार (19 सितंबर) को होने जा रहा है. सभी टीमों के खिलाड़ी यूएई में अभ्यास में जुटे हुए हैं. इसी बीच एक वीडियो सामने आया है जिसमें एमएस धौनी, रोहित शर्मा, शिखर धवन, और जसप्रीत बुमराह सहित कई अन्य भारतीय सितारे गली किकेट खेलते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को शिखर धवन ने अपने इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2020 7:04 AM

IPL 2020, IPL 2020 updates, IPL latest news, dream11 video: लंबे इंतजार के बाद आईपीएल 2020 का आगाज इस शनिवार (19 सितंबर) को होने जा रहा है. सभी टीमों के खिलाड़ी यूएई में अभ्यास में जुटे हुए हैं. इसी बीच एक वीडियो सामने आया है जिसमें एमएस धौनी, रोहित शर्मा, शिखर धवन, और जसप्रीत बुमराह सहित कई अन्य भारतीय सितारे गली किकेट खेलते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को शिखर धवन ने अपने इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट किया है.

दरअसल ये वीडियो आईपीएल के नये स्पॉन्सर ड्रीम 11 का विज्ञापन है. इस विज्ञापन में गली क्रिकेट का पूरा माहौल तैयार किया गया है, जिसमें भारत के स्टार खिलाड़ी मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं.

https://twitter.com/Dream11/status/1305719127613607937

ड्रीम 11 ने इस टी20 लीग से जुड़ने के बाद भारतीय खिलाड़ियों के साथ अपना पहला ऐड जारी कर दिया है. इस ऐड में एमएस धोनी, रोहित शर्मा, शिखर धवन, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी मैदान पर नहीं बल्कि गली-मोहल्ले में क्रिकेट खेलते दिख रहे हैं.

वीडियो में क्या है खास

ड्रीम11 ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि गली क्रिकेट में सभी के लिए नियम बराबर होते हैं. चाहे वो कितना बड़ी भी स्टार क्यों ना हो. इस विज्ञापन में उन लम्हों को याद किया गया है, जिनका गली क्रिकेट खेलते समय कभी न कभी सभी ने अनुभव किया है. वीडियो में कुर्सी को विकेट बनाया गया है, गली मोहल्ले में बाहर बैठे लोगों को डिस्टर्ब, नाली में से गेंद निकालना और चीटिंग या चालाकी जैसे गली क्रिकेट के खास रोमांच को इस ऐड में जगह दी गई है.

Also Read: IPL 2020: रोहित-विराट सहित वो पांच बल्लेबाज जो आईपीएल के इस सीजन में बन सकते हैं रन मशीन

एक मौके पर शिखर धवन नाक बंद कर नाली में से गेंद निकालते दिख रहे हैं, वहीं एमएस धौनी चालाकी करते नजर आ रहे हैं. इस बार ड्रीम 11 आईपीएल का थीम सॉन्ग ‘यह अपना गेम है’ को बनाया गया है.

19 सितंबर को होगा आगाज

कोरोना संकट के कारण भारत की जगह यूएई में आयोजित आईपीएल के 13वें सीजन का आगाज 19 सितंबर को होगा. फाइनल मैच 10 नवंबर को खेला जाएगा. लीग मैचों का शेड्यूल घोषित किया जा चुका है. 3 नवंबर को आखिरी लीग मैच खेला जाना है. पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच होगा.

Also Read: IPL 2020: आईपीएल में किसने फेंकी सबसे ज्यादा डॉट गेंदें, किसके नाम सबसे ज्यादा विकेट, टॉप-5 बॉलर्स में 4 भारतीय

Posted By: Utpal kant

Next Article

Exit mobile version