IPL 2024 ट्रॉफी जीतने के बाद ममता बनर्जी ने कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को ऐसे दी बधाई

IPL 2024 Final, KKR Vs SRH: कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से रौंदकर आईपीएल 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने टीम की इस सफलता पर पूरी टीम को बधाई दी और भविष्य में भी ऐसी उपलब्धि की कामना की.

By AmleshNandan Sinha | May 27, 2024 2:45 AM

IPL 2024 Final: कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में कमाल का प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को बुरी तरह हराकर खिताब अपने नाम कर लिया. यह श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की अगुवाई वाली केकेआर की तीसरी जीत है. इससे पहले दो बाद गौतम गंभीर ने कोलकाता को आईपीएल का चैंपियन बनाया था. संयोग से इस बार केकेआर ने गंभीर को अपनी टीम का मेंटोर बनाया और उन्होंने एक बार फिर कमाल दिखा दिया. आईपीएल की सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीतने के मामले में केकेआर की टीम चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियन के बाद अब तीसरे नंबर पर आ गई है. सीएसके और एमआई ने पांच-पांच बार आईपीएल की ट्रॉफी जीती है. केकेआर की इस जीत पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata banerjee) ने पूरी टीम को बधाई दी है और आगे भी ऐसी उपलब्धि हासिल करने के लिए प्रेरित किया है.

ममता बनर्जी ने टीम को दिया खास संदेश

कोलकाता नाइट राइडर्स की खिताबी जीत के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया पर एक खास संदेश पोस्ट किया. उन्होंने लिखा कि कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत ने पूरे बंगाल में जश्न का माहौल बना दिया है. मैं आईपीएल के इस सीजन में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन के लिए खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ और फ्रेचाइजी को व्यक्तिगत रूप से बधाई देना चाहती हूं. आने वाले वर्षों में ऐसी और शानदार जीत की कामना करती हूं.

IPL 2024: KKR 10 साल बाद बना चैंपियन, तीसरी बार अपने नाम की ट्रॉफी, तस्वीरों में देखें जीत का जश्न

IPL 2024 Final: KKR ने 10 साल बाद जीता आईपीएल का खिताब, सनराइजर्स को 8 विकेट से रौंदा

केकेआर के गेंदबाजों ने किया कमाल

मैच की बात करें तो केकेआर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को 113 रन के स्कोर पर ढेर कर दिया. आंद्रे रसेल ने तीन विकेट चटकाए. वैभव अरोड़ा और मिशेल स्टार्क ने दो-दो विकेट लिए. मिचेल स्टार्क ने ही पावर प्ले में सनराइजर्स को दो बड़े झटके दिए, जिससे टीम उबर नहीं पाई. उन्होंने पहले ही ओवर में अभिषेक शर्मा को अपनी एक शानदार गेंद पर बोल्ड कर दिया. उसके बाद उन्होंने राहुल त्रिपाठी को भी 9 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. वैभव अरोड़ा ने सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड को 00 के स्कोर पर पवेलियन भेजा.

वेंकटेश अय्यर ने दिलाई केकेआर को जीत

जैसे-तैसे सनराइजर्स ने 100 का आंकड़ा पार किया. लेकिन पूरी टीम 113 के स्कोर पर बिखर गई. इस सीजन में सबसे ज्यादा बार 250 का आंकड़ा पार करने वाली टीम से ऐसी उम्मीद नहीं थी. फैंस को भरोसा था कि एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. 114 रन का लक्ष्य केकेआर जैसी मजबूत टीम के लिए कोई खास नहीं था. हुआ भी ऐसा ही. केकेआर ने 1.3 ओवर में केवल दो विकेट के नुकसान पर यह लक्ष्य हासिल कर लिया. वेंकटेश अय्यर ने नाबाद 52 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई. इस प्रकार तीसरी बार केकेआर आईपीएल का चैंपियन बना.

Next Article

Exit mobile version