RCB vs LSG: आरसीबी पर जीत से गदगद हुए केएल राहुल, निकोलस पूरन और मार्कस स्टोइनिस की जमकर की तारीफ

आईपीएल 2023 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को बेहद रोमांचक मैच में आखिरी गेंद पर एक विकेट से हराने के बाद लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान केएल राहुल ने निकोलस पूरन और मार्कस स्टोइनिस की तारीफों के पुल बांधे.

By Saurav kumar | April 11, 2023 8:25 AM

IPL 2023, RCB vs LSG KL Rahul: आईपीएल 2023 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को बेहद रोमांचक मैच में आखिरी गेंद पर एक विकेट से हराने के बाद लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान केएल राहुल ने निकोलस पूरन और मार्कस स्टोइनिस की तारीफों के पुल बांधे. जीत के लिये 213 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ ने खराब शुरूआत के बावजूद पूरन के 19 गेंद में 62 रन और स्टोइनिस के आक्रामक 65 रन की मदद से जीत दर्ज की.

निकोलस पूरन और स्टोइनिस की तारीफ में राहुल ने पढ़े कसीदे

मैच में शानदार जीत दर्ज करने के बाद लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान केएल राहुल ने कहा ‘अविश्वसनीय. चिन्नास्वामी स्टेडियम जहां खेलकर मैं बड़ा हुआ और यहीं सबसे ज्यादा मैचों के नतीजे आखिरी गेंद पर आते हैं. उन्होंने कहा,‘ हमें पता था कि इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं होगा. उन्होंने पावरप्ले में अच्छी गेंदबाजी की लेकिन हम अगर मैच जीते हैं तो पूरन और स्टोइनिस की वजह से. यही वजह है कि हमने पूरन, स्टोइनिस और आयुष बडोनी जैसे दमदार खिलाड़ियों को टीम में लिया. बडोनी फिनिशर की भूमिका निभाना सीख रहा है.’

15 गेंदों पर पूरन ने जड़ा अर्धशतक

लखनऊ सुपर जाएंट्स के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन आईपीएल 2023 का फास्टेस्ट फिफ्टी जड़ दिया है. पूरन ने सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए 15 गेंद पर 51 रन बनाकर अपना अर्धशतक पूरा किया. इतना ही नहीं उनकी 19 गेंद पर 62 रनों की पारी के दम पर लखनऊ ने एक हाई स्कोरिंग मैच में 213 रन बनकार आरसीबी को एक विकेट से हरा दिया. यह आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक जड़ा है. पूरन ने 62 रनों की अपनी पारी में चार चौके और सात छक्के जड़े. आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक केएल राहुल के नाम है, जो उन्होंने 2018 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जड़ा था. उन्होंने 14 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया था.

Also Read: DC vs MI Dream 11: दिल्ली और मुंबई के ये खिलाड़ी बनाएंगे आपको मालामाल! यहां देखिए बेस्ट ड्रीम11 टीम

Next Article

Exit mobile version