IPL 2023 Final: एमएस धोनी और हार्दिक के मुकाबले में छाए विराट कोहली, फैंस को बारिश से बचाया, VIDEO वायरल

रविवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला बारिश की वजह से धुल गया. चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के मुकाबले के लिए हजारो फैंस स्टेडियम में मौजद थे. बारिश के बाद भी फैंस डटे हुए थे. इस दौरान कुछ फैंस ने बारिश से बचने के लिए विराट कोहली के विशालकाय पोस्टर का सहारा लिया.

By AmleshNandan Sinha | May 29, 2023 6:18 PM

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 28 मई दिन रविवार को एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स और हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला बारिश में धुल गया. फैंस के लिए राहत वाली खबर यह है वह वे रविवार के टिकट पर ही सोमवार को रिजर्व डे में फाइनल मुकाबला देख सकेंगे. रविवार को बारिश के बावजूद दोनों टीमों के फैंस स्टेडियम में डटे हुए थे. बारिश से बचने के लिए कुछ फैंस ने विराट कोहली के विशालकाय पोस्टर का सहारा लिया.

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि काफी संख्या में फैंस पोस्टर को अपने सिर के ऊपर थामे हुए हैं और बारिश से बचने का प्रयास कर रहे थे. रविवार को अहमदाबाद में बारिश रुकी ही नहीं. लगातार हो रही बारिश की वजह से आउटफिल्ड पूरी तरह गिली हो गयी. कई जगह गड्डे बन गये, जिनमें पानी भरा था. नरेंद्र मोदी स्टेडियम का मैदान मिनी तालाब में तब्दील हो गया था.

Also Read: IPL 2023 Final: बारिश ने बिगाड़ा खेल, तो MS Dhoni के फैंस ने अहमदाबाद स्टेशन पर बिताई रात, फोटो वायरल
विराट के पोस्टर ने फैंस को बारिश से बचाया

मैच अधिकारियों की घोषणा के बाद लगातार हो रही बारिश के बीच हजारों दर्शकों का स्टेडियम से बाहर निकलना मुश्किल हो गया. इसी बीच कोहली के पोस्टर ने फैंस को बारिश से बचाया. फैंस विराट कोहली के पोस्टर को थामे, ”कोहली-कोहली” के नारे लगा रहे थे. देर रात 11 बजे मैच अधिकारियों ने घोषणा की कि मैच अब संभव नहीं है, इसलिए यह मुकाबला रिजर्व डे के दिन शिफ्ट किया जाता है.


कई फैंस ने रेलवे स्टेशन पर बितायी रात

रविवार को फैंस को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. दूसरे शहरों से आये कई फैंस रेलवे स्टेशन पर रात बिताने को मजबूर थे. अहमदाबाद में सोमवार को भी बारिश की उम्मीद जतायी गयी है, लेकिन राहत भरी खबर यह है कि देर शाम के बाद आसमान में बादल तो रहेंगे, लेकिन मौसम विभाग ने भारी बारिश की संभावना से इनकार किया है. उम्मीद है आज की रात आईपीएल को इस सीजन का चैंपियन मिल जायेगा.