IPL 2022: क्या MS Dhoni खेल रहे अपना आखिरी आईपीएल, माही के रिटायरमेंट पर CSK का बड़ा बयान

कप्तानी छोड़ने के बाद धोनी के रिटायरमेंट पर चर्चा तेज हो गयी है. इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ ने बयान जारी कर माही के आईपीएल से संन्यास पर बड़ा बयान दे दिया. सीएसके ने अपने संक्षिप्त बयान में कहा कि 40 वर्षीय धोनी इस सत्र में और आगे भी फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व करते रहेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2022 7:35 PM

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को चार खिताब दिलाने और पांच बार उप विजेता बनाने के बाद दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी (ms dhoni) ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है. धोनी ने अपने सबसे खास खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को चेन्नई की जिम्मेदारी सौंप दी. धोनी ने एक बार फिर से फैन्स को अपने फैसले से चौका दिया. कप्तानी छोड़ने के बाद अब धोनी के आईपीएल से रिटायरमेंट की खबरें भी तेजी से चर्चा में आ गयी हैं. ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं कि एमएस धोनी अपना आखिरी आईपीएल सत्र खेल रहे हैं.

धोनी के रिटायरमेंट पर चेन्नई सुपर किंग्स का आया बड़ा बयान

कप्तानी छोड़ने के बाद धोनी के रिटायरमेंट पर चर्चा तेज हो गयी है. इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ ने बयान जारी कर माही के आईपीएल से संन्यास पर बड़ा बयान दे दिया. सीएसके ने अपने संक्षिप्त बयान में कहा कि 40 वर्षीय धोनी इस सत्र में और आगे भी फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व करते रहेंगे. सीईओ कासी विश्वनाथन से पूछा गया कि क्या 2022 धोनी का अंतिम सत्र होगा, उन्होंने कहा, मुझे नहीं लगता कि यह उनका आखिरी सत्र होगा. जब तक वह फिट हैं, हम चाहते हैं कि वह खेलें. मैं ऐसा चाहता हूं. मैं नहीं जानता कि वह क्या सोचते हैं.

Also Read: Virat Kohli vs MS Dhoni: ‘विराट कोहली सुपरमैन, एमएस धोनी बर्फ से भी ज्यादा कूल’

धोनी बने रहेंगे चेन्नई सुपर किंग्स के मार्गदर्शक : सीएसके

धोनी की घोषणा से सीएसके के सीईओ कासी विश्वनाथन भी हैरान थे लेकिन उन्होंने कहा, यदि धोनी ने फैसला किया है तो यह टीम के सर्वश्रेष्ठ हित में होगा. विश्वनाथन ने कहा, देखिए धोनी जो भी फैसला लेते हैं वह टीम के हित में होता है. इसलिए हमारे लिए चिंता की कोई बात नहीं है. हम उनके फैसले का सम्मान करते हैं. वह हमेशा हमारा मार्गदर्शन करते रहे हैं. उन्होंने कहा, वह हमारे लिए मार्गदर्शक रहे हैं और मार्गदर्शक बने रहेंगे.

धोनी ने हमेशा अपने फैसले से चौंकाया

विश्व कप विजेता कप्तान धोनी ने चाहे कप्तानी छोड़ने की बात हो या संन्यास लेने की, हमेशा अपने मन की बात सुनी. उन्होंने 2014 में ऑस्ट्रेलिया में शृंखला के बीच में टेस्ट कप्तानी छोड़ने के साथ लंबे प्रारूप से भी संन्यास ले लिया था और जब विराट कोहली सभी प्रारूपों में देश की अगुवाई करने के लिये तैयार हुए तो उन्होंने 2017 में उनके लिये जगह खाली कर दी थी. सीएसके ने जडेजा के अलावा धोनी, मोईन अली और रुतुराज गायकवाड़ को अपनी टीम में रिटेन किया था. धोनी की अगुवाई में सीएसके ने आईपीएल में 204 मैच खेले जिसमें से उसने रिकार्ड 121 मैचों में जीत दर्ज की.

Next Article

Exit mobile version