एम चिन्नास्वामी को घरेलू मैदान के रूप में छोड़ने की तैयारी में RCB, महाराष्ट्र के इस स्टेडियम पर है नजर

IPL 2026: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के लिए एक अस्थायी घरेलू मैदान की तलाश है. इस साल पहली बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने के बाद जश्न के दौरान एक चिन्नास्वामी स्टेडियम में कई लोगों की भगदड़ में मौत हो गई. इसके बाद जांच में इस स्टेडियम को भीड़ जुटाने के लिए अयोग्य करार दे दिया गया और दो वर्ल्ड कप की मेजबानी इससे छिन गई. महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने आरसीबी को पुणे स्थित एमसीए स्टेडियम देने की पेशकश की है.

By AmleshNandan Sinha | November 12, 2025 5:52 PM

IPL 2026: इस साल पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग चैंपियन बनी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की जीत के जश्न उस समय मातम में बदल गया जब विजय परेड में भगदड़ मच गई और कई लोगों की जान चली गई. इस हादसे ने इस स्टेडियम को बड़ा नुकसान पहुंचाया, क्योंकि यहां से महिला वर्ल्ड कप 2025 की मेजबानी छीन ली गई. अब आरसीबी फ्रेंचाइजी भी इसे घरेलू मैदान के रूप में छोड़ने की तैयारी कर रहा है. एक रिपोर्ट के अनुसार, महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (MCA) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ टूर्नामेंट के 2026 संस्करण के लिए एक अस्थायी घरेलू मैदान देने के लिए बातचीत कर रहा है. एमसीए सचिव कमलेश पिसल ने बताया कि इस साल मई में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास हुई दुखद भगदड़ के बाद, पुणे के गहुंजे स्थित एमसीए स्टेडियम फ्रैंचाइजी के लिए अस्थायी घरेलू मैदान बनने के लिए तैयार है.

विकल्प की तलाश में है आरसीबी

आईपीएल फ्रैंचाइजी की विजय परेड के दौरान हुई मौतों के बाद चिन्नास्वामी स्टेडियम को अपडेट करने की जरूरत है और हाल ही में संपन्न महिला वनडे विश्व कप और आगामी पुरुष टी20 विश्व कप के लिए कर्नाटक क्रिकेट संघ के प्रमुख मैदान को मेजबानी नहीं दी गई. इसके बाद, आईपीएल फ्रैंचाइजी को वैकल्पिक व्यवस्था करनी होगी क्योंकि इस साल यह फ्रेंचाइजी बिक्री के लिए उपलब्ध है. टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए पिसल ने बताया कि पुणे खुद को अस्थायी घरेलू मैदान के रूप में पेश कर रहा है और उन्हें विश्वास है कि अतीत में दो अलग-अलग फ्रेंचाइजी की मेजबानी करने के बाद आईपीएल की कार्रवाई को वापस पुणे में लाने के लिए एक समझौता किया जाएगा.

42000 से ज्यादा दर्शकों की है एमसीए स्टेडियम की क्षमता

उन्होंने कहा, ‘इस व्यवस्था पर चर्चा चल रही है, लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है. कर्नाटक में हुई भगदड़ के कारण उन्हें समस्या हो रही है. इसलिए, वे एक जगह की तलाश कर रहे हैं और हमने उन्हें अपना स्टेडियम देने की पेशकश की है.’ पिसल ने बताया कि बातचीत में कुछ ही मुद्दे थे जिन्हें सुलझाना जरूरी था, लेकिन उन्हें पूरा विश्वास था कि आरसीबी के मैचों की मेजबानी के लिए पुणे ही चुना जाएगा. एमसीए स्टेडियम की क्षमता 42,000 से ज्यादा दर्शकों की है, जो चिन्नास्वामी स्टेडियम से भी ज्यादा है और इससे पहले यह मैदान आईपीएल में पुणे वॉरियर्स इंडिया और राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स की मेजबानी कर चुका है.

मिनी नीलामी के बाद होगा घरेलू मैदान पर फैसला

पिसल ने कहा, ‘शुरुआती चर्चाएं चल रही हैं और कुछ तकनीकी बातें हैं जिन्हें सुलझाना जरूरी है. अगर सब कुछ ठीक रहा, तो शायद पुणे मैचों की मेजबानी करेगा.’ आईपीएल क्रिकेट को पुणे में वापस लाने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताते हुए पिसल ने बताया कि इस पर निर्णय लेने के लिए संभवतः दिसंबर के अंत तक इंतजार करना होगा, जब आईपीएल 2026 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी हो जाएगी. एमसीए सचिव ने यह भी दावा किया कि एक अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के आस-पास जरूरी सुविधाओं की बात करें तो पुणे शहर बैंगलोर के बाद सबसे आदर्श विकल्प होगा.

ये भी पढ़ें…

‘मोर्ने मोर्केल अब दुश्मन हैं’, इंडिया के बॉलिंग कोच से क्यों खफा हैं पूर्व दक्षिण अफ्रीकी कप्तान

रोहित और कोहली को BCCI ने दिया घरेलू क्रिकेट खेलने का आदेश, विराट की ओर से नहीं आया कोई जवाब