IPL 2026: पंजाब किंग्स ने ग्लेन मैक्सवेल समेत चार खिलाड़ियों को किया रिलीज, मिनी नीलामी में बड़े बदलाव के संकेत

IPL 2026: पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2026 की मिनी नीलामी से पहले बड़ा कदम उठाते हुए ग्लेन मैक्सवेल समेत चार खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर दिया. खराब फॉर्म और मौके न मिलने के बाद फ्रेंचाइजी ने यह निर्णय लिया. पंजाब अब 16 दिसंबर को अबू धाबी में होने वाली नीलामी में नए खिलाड़ियों को शामिल करने की तैयारी करेगी.

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने आईपीएल 2026 (IPL 2026) की मिनी नीलामी से पहले बड़ा फैसला लेते हुए ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) को टीम से बाहर कर दिया है. उनके साथ आरोन हार्डी, भारतीय तेज गेंदबाज कुलदीप सेन और विकेटकीपर-बल्लेबाज विष्णु विनोद को भी रिलीज कर दिया गया. पंजाब ने यह फैसला खिलाड़ियों के हालिया प्रदर्शन और टीम कॉम्बिनेशन को ध्यान में रखते हुए लिया है.

मैक्सवेल का सीजन बेहद खराब

आईपीएल 2025 ग्लेन मैक्सवेल के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा. टीम ने उन पर भरोसा जताते हुए कई मौके दिए, लेकिन वह अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे.

  • मैक्सवेल ने 7 मैचों में सिर्फ 48 रन बनाए.
  • गेंदबाजी में भी वह केवल 4 विकेट ही ले पाए.

इसके अलावा सीजन के बीच में उन्हें अंगुली में चोट लगी, जिसके बाद वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए. उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया के युवा खिलाड़ी मिचेल ओवेन को टीम में शामिल किया गया. पंजाब किंग्स का मानना है कि अगले सीजन में टीम को ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत है जो लगातार बेहतर प्रदर्शन कर सकें.

हार्डी, कुलदीप और विष्णु को भी मिला एग्जिट

मैक्सवेल के अलावा टीम ने तीन और खिलाड़ियों को रिलीज किया है.

  • आरोन हार्डी को 1.25 करोड़ रुपये में खरीदा गया था, लेकिन वह एक भी मैच नहीं खेल सके.
  • कुलदीप सेन पूरे सीजन बेंच पर बैठे रहे और उन्हें मौका नहीं मिला.
  • विष्णु विनोद भी टीम कॉम्बिनेशन में फिट नहीं बैठ पाए और उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली.

फ्रेंचाइजी का मानना है कि इन खिलाड़ियों को रिलीज करने से टीम नए चेहरों को मौका दे सकेगी और बैलेंस बेहतर बनेगा.

नए खिलाड़ियों की तलाश करेगी पंजाब

आईपीएल 2026 की मिनी नीलामी 16 दिसंबर को अबू धाबी में होने जा रही है. पंजाब किंग्स के पास अब कई खाली स्लॉट हैं, जिन्हें टीम भरने की कोशिश करेगी. उम्मीद है कि फ्रेंचाइजी इस नीलामी में ऐसे खिलाड़ियों को चुनेगी, जो टीम की जरूरतों को पूरा कर सकें और अगले सीजन में बेहतर प्रदर्शन करा सकें.

इस बार पंजाब की नजरें खासकर ऑलराउंडर, मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज और डेथ ओवर के गेंदबाजों पर रहने वाली हैं. टीम पिछले कई सीजन से ट्रॉफी से दूर रही है और वह नए खिलाड़ियों के साथ मजबूत वापसी करना चाहेगी.

टीम में आएगा नया संतुलन

पंजाब किंग्स का यह फैसला बताता है कि टीम आने वाले सीजन के लिए बड़े बदलाव की तैयारी कर रही है. फ्रेंचाइजी चाहती है कि IPL 2026 में एक नई शुरुआत की जाए और ऐसा स्क्वाड बनाया जाए जो लगातार जीत दिलाने में सक्षम हो. मैक्सवेल जैसे बड़े खिलाड़ी को रिलीज करना भी इसी दिशा में एक मजबूत कदम माना जा रहा है. अब देखना दिलचस्प होगा कि मिनी नीलामी में पंजाब किन खिलाड़ियों पर दांव लगाती है और टीम का नया रूप कैसा दिखता है.

ये भी पढ़ें-

Video: मैं जल्दी डिस्टर्ब नहीं होता, UAE के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, तुफानी शतक जड़ कह दी बड़ी बात

Asia Cup Rising Stars 2025: वैभव  सूर्यवंशी का तूफानी शतक, इंडिया ए ने यूएई को 148 रनों से हराया

IND vs SA Test: जसप्रीत बुमराह ने बावुमा को कहा बौना, साउथ अफ्रीका का बयान आया सामने

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Aditya Kumar Varshney

आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >