IPL 2026 Auction: टीमों ने जारी की रिटेन लिस्ट, 173 खिलाड़ी हुए रिटेन, इस दिन को अबु धाबी में होगा मिनी ऑक्शन

IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 के लिए सभी 10 टीमों ने अपनी रिटेन लिस्ट जारी कर दी है. कुल 173 खिलाड़ी रिटेन हुए हैं, जिनमें 49 विदेशी नाम शामिल हैं. टीमों के पास 77 स्लॉट खाली हैं और मिनी ऑक्शन 16 दिसंबर को अबु धाबी में होगा. इस बार KKR के पास सबसे बड़ा पर्स है, जबकि कई टीमों को विदेशी खिलाड़ियों की जरूरत है.

By Aditya Kumar Varshney | November 16, 2025 7:24 AM

IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 (IPL 2026) के लिए खिलाड़ियों को रिटेन करने की आखिरी तारीख 15 नवंबर 2025 थी. समय सीमा समाप्त होने के साथ ही सभी 10 टीमों ने अपनी-अपनी रिटेन लिस्ट जारी कर दी है. इस बार कुल 173 खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है, जिनमें 49 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. टीमों के पास मिलाकर 77 स्लॉट अभी भी खाली हैं. इन जगहों को भरने के लिए BCCI 16 दिसंबर को अबु धाबी में मिनी ऑक्शन करवाने जा रहा है.

अबु धाबी में होगा मिनी ऑक्शन

BCCI ने इस बार आईपीएल मिनी ऑक्शन के लिए अबु धाबी के मशहूर एतिहाद एरिना को चुना है. 16 दिसंबर को होने वाले इस कार्यक्रम में सभी फ्रेंचाइजी अपने बचे हुए स्लॉट भरने की कोशिश करेंगी. नीलामी के लिए टीमों के पास कुल 237.55 करोड़ रुपये का पर्स उपलब्ध होगा. इस पर्स के आधार पर टीमें अपनी रणनीति तय करेंगी और जरूरी खिलाड़ियों पर बड़ी बोली लगा सकती हैं.

KKR के पास सबसे बड़ा पर्स

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) इस बार मिनी ऑक्शन में सबसे मजबूत आर्थिक स्थिति में दिख रही है. टीम के पास 64.3 करोड़ रुपये बचे हैं, जो सभी टीमों में सबसे ज्यादा है. केकेआर के पास 13 स्लॉट खाली हैं, जिनमें से 6 विदेशी खिलाड़ियों के लिए हैं. 

CSK दूसरे नंबर पर

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पास 43.4 करोड़ रुपये का पर्स है और टीम 9 खिलाड़ियों को शामिल कर सकती है. यह दूसरी सबसे मजबूत स्थिति मानी जा रही है. इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपरजायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के पास भी अच्छा खासा पर्स बचा है, जिससे यह ऑक्शन काफी दिलचस्प हो सकता है.

किस टीम ने कितने खिलाड़ियों को रिटेन किया

रिटेन की गई लिस्ट में पंजाब किंग्स (PBKS) सबसे आगे रही है. टीम ने 21 खिलाड़ियों को अपने साथ बनाए रखा है. वहीं मुंबई इंडियंस (MI) और गुजरात टाइटन्स (GT) ने 20-20 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. इसके विपरीत कोलकाता नाइट राइडर्स ने सिर्फ 12 खिलाड़ियों को ही रिटेन किया है, जिससे उन्होंने नीलामी में बड़े बदलाव का संकेत दिया है. सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछले सीजन के 10 खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है, जो सभी टीमों में सबसे कम है.

विदेशी खिलाड़ियों के स्लॉट

रिटेन लिस्ट में कुल 49 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. नीलामी से पहले अब भी कई टीमों के पास विदेशी खिलाड़ियों के स्लॉट खाली हैं. केकेआर के पास सबसे ज्यादा 6 विदेशी स्लॉट उपलब्ध हैं. दिल्ली को भी 5 विदेशी खिलाड़ियों की जरूरत है. दूसरी ओर मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के पास सिर्फ 1-1 विदेशी स्लॉट ही बचे हैं. इससे यह साफ है कि ये दोनों टीमें नीलामी में बहुत सीमित विकल्पों के साथ उतरेंगी. कुल मिलाकर देखा जाए तो इस बार का मिनी ऑक्शन काफी रोमांचक रहने वाला है. कई टीमों के पास बड़ा पर्स है, जबकि कुछ टीमों को बहुत सोच-समझकर नीलामी करनी होगी ताकि पूरे सीजन का संतुलन बना रहे.

सभी फ्रेंचाइजी का पूरा आंकड़ा

फ्रेंचाइजीरिटेन खिलाड़ीरिटेन विदेशीखर्च राशि (करोड़)बची राशि (करोड़)खाली स्लॉटविदेशी स्लॉट
CSK16481.643.494
DC173103.221.885
GT204112.112.954
KKR12260.764.3136
LSG194102.0522.9564
MI207122.252.7551
PBKS216113.511.542
RCB176108.616.482
RR167108.9516.0591
SRH15699.525.5102
कुल173491012.45237.557731

ये भी पढ़ें-

IPL 2026 Retentions: सभी 10 फ्रेंचाइजी के रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट यहां देखें

IND vs SA: फटा जूता पहनकर गेंदबाजी क्यों कर रहे थे सिराज, इसमें छुपी है बहुत बड़ी वजह; Video वायरल