IPL 2026 Auction: CSK और KKR के पास सबसे बड़ा पर्स, किस टीम की क्या जरुरत, जानें सबकुछ

IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन से पहले सभी फ्रेंचाइजी अपनी रणनीति तय कर चुकी हैं. किसी के पास बड़ा पर्स है तो कोई सिर्फ बैकअप खिलाड़ियों की तलाश में है. इस लेख में चेन्नई से लेकर हैदराबाद तक सभी टीमों की ताकत और जरूरतों का आसान हिंदी में विश्लेषण किया गया है.

By Aditya Kumar Varshney | December 15, 2025 8:59 AM

IPL 2026 Auction: आईपीएल का मिनी ऑक्शन हमेशा से टीमों के लिए बेहद अहम रहा है क्योंकि यहीं से अगले सीजन की तस्वीर साफ होती है. इस बार भी सभी फ्रेंचाइजी अपने पर्स और जरूरतों के हिसाब से रणनीति बना रही हैं. कुछ टीमों के पास बड़ा बजट है तो कुछ लगभग पूरी तरह से संतुलित नजर आ रही हैं. कई टीमों को सिर्फ बैकअप खिलाड़ियों की तलाश है जबकि कुछ को अपनी प्लेइंग इलेवन ही नए सिरे से खड़ी करनी है. 

IPL 2026 Auction: CSK की रणनीति

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पास इस ऑक्शन में 43.4 करोड़ रुपये का बड़ा पर्स है. टीम का टॉप ऑर्डर लगभग तय माना जा रहा है और गेंदबाजी भी मजबूत है. असली चुनौती लोअर मिडिल ऑर्डर को लेकर है. टॉप पांच और महेंद्र सिंह धोनी के बीच की कड़ी कमजोर दिखती है. टीम दो ऐसे बल्लेबाज चाहती है जो तेजी से रन बना सकें. कैमरन ग्रीन पर नजर जरूर रहेगी लेकिन उनके लिए बोली काफी ऊंची जा सकती है. लियम लिविंगस्टोन भी एक मजबूत विकल्प हैं. इसके अलावा ऐसा स्पिनर जो बल्लेबाजी कर सके उस पर भी सीएसके की नजर रहेगी.

IPL 2026 Auction: DC की सबसे बड़ी जरूरत

दिल्ली कैपिटल्स (DC) के पास 21.8 करोड़ रुपये हैं और टीम का कोर मजबूत है. सबसे बड़ी कमी ओपनिंग में नजर आती है. केएल राहुल अगर ऊपर लौटते हैं तब भी एक मुख्य ओपनर और कुछ बैकअप की जरूरत रहेगी. विदेशी स्लॉट खाली होने से टीम को विकल्प मिलते हैं. घरेलू स्तर पर भी अच्छे ओपनर मिल सकते हैं. इसके अलावा एक अतिरिक्त भारतीय स्पिनर और अगर बजट इजाजत दे तो एक विदेशी मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज टीम को और संतुलित बना सकता है.

IPL 2026 Auction: GT का फोकस मिडिल ऑर्डर

गुजरात टाइटंस (GT) के पास 12.9 करोड़ रुपये हैं और लगभग पूरी टीम तैयार है. बस एक बल्लेबाज की कमी खल रही है जो नंबर पांच या छह पर तेजी से रन बना सके. शीर्ष क्रम पर गिल साई सुदर्शन और बटलर पर भरोसा है लेकिन अगर वे नहीं चले तो मिडिल ऑर्डर को जिम्मेदारी उठानी होगी. लियम लिविंगस्टोन या जॉर्डन कॉक्स जैसे खिलाड़ी टीम के लिए फायदेमंद हो सकते हैं. एक बड़ा दांव खेलना गुजरात की रणनीति हो सकती है.

IPL 2026 Auction: KKR की बड़ी चुनौती

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के पास सबसे बड़ा पर्स 64.3 करोड़ रुपये है लेकिन टीम को सबसे ज्यादा खिलाड़ियों की जरूरत भी है. फिलहाल उनके पास पूरी प्लेइंग इलेवन तक तैयार नहीं है. रामनदीप और रिंकू सिंह निचले क्रम में मौजूद हैं. वेंकटेश अय्यर को दोबारा साइन करना प्राथमिकता हो सकती है. कैमरन ग्रीन के लिए केकेआर बड़ी बोली लगा सकती है. इसके अलावा ओपनर विकेटकीपर और घरेलू स्पिनर टीम की लिस्ट में सबसे ऊपर रहेंगे.

IPL 2026 Auction: LSG की तलाश

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के पास 22.95 करोड़ रुपये हैं. टीम के पास भारतीय तेज गेंदबाजों की भरमार है जो फिटनेस के जोखिम को देखते हुए जरूरी भी है. उन्हें एक या दो ऐसे बल्लेबाज चाहिए जो निचले क्रम में आकर तेजी से रन बना सकें. एक विदेशी तेज गेंदबाज और एक भारतीय स्पिनर भी टीम की प्राथमिकता में शामिल है. अगर ऋषभ पंत अपनी लय में लौटते हैं तो यह टीम काफी खतरनाक बन सकती है.

IPL 2026 Auction: MI की मजबूत स्थिति

मुंबई इंडियंस (MI) के पास सिर्फ 2.75 करोड़ रुपये बचे हैं लेकिन टीम लगभग पूरी तरह संतुलित है. उनके पास अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है. ऑक्शन में मुंबई का मकसद सिर्फ एक विदेशी स्लॉट भरना और एक दो युवा खिलाड़ियों को जोड़ना हो सकता है. बड़े नामों पर बोली लगाने की जरूरत उन्हें नहीं है.

IPL 2026 Auction: PBKS का संतुलन

पंजाब किंग्स (PBKS) पिछले सीजन फाइनल तक पहुंची थी और टीम ने ज्यादातर खिलाड़ियों को बरकरार रखा है. 11.5 करोड़ रुपये के पर्स के साथ वे घरेलू प्रतिभाओं पर जोर दे सकते हैं. जोश इंग्लिस को रिलीज करने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज की तलाश हो सकती है. जरूरत पड़ी तो एक विदेशी बल्लेबाज को भी शामिल किया जा सकता है.

IPL 2026 Auction: RR की योजना

राजस्थान रॉयल्स (RR) के पास 16.4 करोड़ रुपये हैं. बल्लेबाजी मजबूत है और गेंदबाजी में भी गुणवत्ता नजर आती है. हालांकि कुछ तेज गेंदबाजों की फिटनेस चिंता का विषय है. टीम एक ऐसे ऑलराउंडर की तलाश में हो सकती है जो संतुलन बनाए. बाकी फोकस बैकअप खिलाड़ियों पर रहेगा और युवा घरेलू टैलेंट को मौका दिया जा सकता है.

IPL 2026 Auction: RCB की सोच

RCB अपनी खिताब जीतने वाली टीम को बरकरार रखना चाहती है. 16.05 करोड़ रुपये के पर्स के साथ उनका लक्ष्य भविष्य के लिए टीम तैयार करना होगा. घरेलू खिलाड़ियों को जोड़ने और एक बैकअप फिनिशर लेने पर ध्यान रहेगा. वेंकटेश अय्यर में उनकी दिलचस्पी फिर से दिख सकती है.

IPL 2026 Auction: SRH की प्राथमिकता

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के पास 25.5 करोड़ रुपये हैं और बल्लेबाजी बेहद मजबूत है. मोहम्मद शमी के जाने के बाद एक भारतीय तेज गेंदबाज की जरूरत साफ दिखती है. इसके अलावा एक भरोसेमंद फिनिशर और कुछ बैकअप ओपनर भी टीम की सूची में होंगे. सही खरीददारी उन्हें खिताब का प्रबल दावेदार बना सकती है.

ये भी पढ़ें-

IPL 2026 Auction: कब और कहां देख सकते हैं आईपीएल की नीलामी, जानें Live Streaming की पूरी डिटेल

IPL 2026 Auction: इस सीजन इन 5 चेहरों पर रहेगी खास नजर, KKR-CSK कर सकती है धमाका

IPL 2026 Auction: 1000 से ज्यादा खिलाड़ियों का नाम BCCI ने लिस्ट से हटाया, इस दिग्गज खिलाड़ी का नाम जुड़ा