IPL 2022 Retention: केएल राहुल बन सकते हैं IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, राशिद खान पर भी पैसों की बरसात

केएल राहुल से आईपीएल की नयी फ्रेंचाइजी टीम लखनऊ ने संपर्क किया है. लखनऊ ने राहुल को 20 करोड़ रुपये का ऑफर किया है. जबकि पंजाब की टीम इस समय 11 करोड़ रुपये की सैलरी देती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2021 4:52 PM

IPL 2022 Retention: टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज और आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीम पंजाब किंग्स के कप्तान लोकेश राहुल (KL Rahul) को लेकर इस समय बड़ी खबर सामने आ रही है. इनसाइट स्पोर्ट के अनुसार केएल राहुल पंजाब की टीम से अलग हो सकते हैं. इसके साथ ही ऐसी भी खबर है कि वो आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी भी बन सकते हैं.

इनसाइट स्पोर्ट के अनुसार केएल राहुल से आईपीएल की नयी फ्रेंचाइजी टीम लखनऊ ने संपर्क किया है. लखनऊ ने राहुल को 20 करोड़ रुपये का ऑफर किया है. जबकि पंजाब की टीम इस समय 11 करोड़ रुपये की सैलरी देती है. अगर ऐसा होता है, तो केएल राहुल आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन जाएंगे.

Also Read: विराट कोहली, केएल राहुल, उमेश यादव सहित टैटू के दीवाने हैं ये भारतीय क्रिकेटर, पढ़ें

फिलहाल साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं, जिसे राजस्थान रॉयल्स ने 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा था.

Also Read: KL Rahul ने Athiya Shetty संग अपने रिश्ते को किया ऑफिशियल, इस तरह राहुल ने किया अपने प्यार का इजहार, PHOTOS

राशिद खान को लखनऊ ने दिया 16 करोड़ का ऑफर

Insidesport के अनुसार अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर राशिद खान को लखनऊ फ्रेंचाइजी ने 16 करोड़ रुपये देना का ऑफर किया है. फिलहाल राशिद खान सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हैं और उन्हें फ्रेंचाइजी की ओर से 9 करोड़ रुपये मिलते हैं.

राशिद और केएल राहुल के लिए नये और पुराने फ्रेंचाइजी के बीच खींचतान

ऐसी खबर आ रही है कि केएल राहुल और राशिद खान को नये और पुरानी फ्रेंचाइजी टीम के बीच खींचतान जारी है. लखनऊ की टीम दो खिलाड़ियों को अपने साथ करना चाहती है और इसके लिए बड़े ऑफर भी दे डाली है, तो पुरानी फ्रेंचाइजी टीमें दोनों खिलाड़ी को किसी भी कीमत पर छोड़ने को तैयार नहीं है.

Next Article

Exit mobile version