Ind vs WI 3rd T20I: भारत ने वेस्टइंडीज को तीसरे टी20 में 17 रन से हराया, सीरीज पर 3-0 से कब्जा

India vs West Indies: भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मैच में वेस्टइंडीज को 17 रन से हराया. इसके साथ ही भारत ने सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 184 रन बनाया. जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर केवल 167 रन ही बना पायी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2022 10:58 PM

मुख्य बातें

India vs West Indies: भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मैच में वेस्टइंडीज को 17 रन से हराया. इसके साथ ही भारत ने सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 184 रन बनाया. जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर केवल 167 रन ही बना पायी.

लाइव अपडेट

भारत ने वेस्टइंडीज को तीसरे टी20 में 17 रन से हराया

भारत ने तीसरे और आखिरी टी20 मैच में वेस्टइंडीज को 17 रन से हराया और सीरीज पर 3-0 से कब्जा किया. इससे पहले भारत ने वनडे सीरीज में भी वेस्टइंडीज को 3-0 से क्लीन स्वीप किया था. भारत की जीत में वेंकटेश अय्यर की बड़ी भूमिका रही. उन्होंने बल्ले और गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन किया. वेंकटेश ने नाबाद 35 रन बनाये और दो विकेट भी चटकाये. जबकि गेंदबाजी में हर्षल पटेल ने तीन, शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर ने भी दो-दो विकेेट चटकाये. डेब्यू मैच में आवेश खान खासा महंगे साबित हुए. आवेश खान ने 4 ओवर में 42 रन दिये और एक भी विकेट नहीं लिया. वेस्टइंडीज की ओर से पूरन ने 61 रन बनाये. जबकि शेफर्ड ने 29 और पॉवेल ने 25 रन बनाये.

वेस्टइंडीज को 9वां झटका, ड्रेक्स 4 रन बनाकर आउट

वेस्टइंडीज को 20वें ओवर में 9वां झटका लगा. शार्दुल ठाकुर ने ड्रेक्स को 4 के स्कोर पर अपना दूसरा शिकार बनाया.

वेस्टइंडीज को 8वां झटका, शेफर्ड 29 रन बनाकर आउट

हर्षल पटेल की घातक गेंदबाजी के दम पर भारत ने वेस्टइंडीज को 8वां झटका दिया. पटेल ने शेफर्ड को 29 के स्कोर पर अपना तीसरा शिकार बनाया. वेस्टइंडीज को 6 गेंदों में जीत के लिए 27 चाहिए.

वेस्टइंडीज को 7वां झटका, पूरन अर्धशतक बनाकर आउट

वेस्टइंडीज को 18वें ओवर की पहली गेंद पर 7वां झटका लगा. पूरन अर्धशतक बनाकर आउट हुए. पूरन को शार्दुल ठाकुर ने अपना शिकार बनाया. पूरन ने 47 गेंदों का सामना किया, जिसमें 8 चौके और एक छक्का जमाया.

वेस्टइंडीज को 6ठा झटका, चेज 12 रन बनाकर आउट

वेस्टइंडीज को 12वें ओवर की आखिरी गेंद पर 6ठा झटका लगा. चेज को 12 के स्कोर पर हर्षल पटेल ने अपना शिकार बनाया. चेज ने 7 गेंदों का सामना किया, जिसमें दो चौका जमाया.

वेस्टइंडीज को 5वां झटका, होल्डर 2 रन बनाकर आउट

वेंकटेश अय्यर ने घातक गेंदबाजी करते हुए अपना दूसरा विकेट लिया. उन्होंने होल्डर को केवल दो के स्कोर पर आउट किया. होल्डर का कैच सूर्यकुमार ने लिया.

वेस्टइंडीज को चौथा झटका, पोलार्ड 5 रन बनाकर आउट

वेस्टइंडीज को 9वें ओवर की तीसरी गेंद पर चौथा झटका लगा. कप्तान पोलार्ड केवल 5 रन बनाकर आउट हुए. पोलार्ड को वेंकटेश अय्यर ने अपना शिकार बनाया.

वेस्टइंडीज को तीसरा झटका, पॉवेल को हर्षल पटेल ने किया आउट

वेस्टइंडीज को 7वें ओवर की आखिरी गेंद पर तीसरा झटका लगा. पॉवेल को हर्षल पटेल ने किया आउट. पॉवेल ने 14 गेंदों का सामना किया, जिसमें दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 25 रन बनाया. नये बल्लेबाज कप्तान कीरोन पोलार्ड क्रीज पर आये हैं.

पावरप्ले में वेस्टइंडीज ने दो विकेट पर बनाया 68 रन

पावरप्ले में वेस्टइंडीज ने दो विकेट खोकर 68 रन बना लिया है. जबकि अगर भारतीय पारी को देखें तो 6 ओवर में ने 1 विकेट के नुकसान पर केवल 43 रन बनाया था.

5 ओवर में वेस्टइंडीज को स्कोर दो विकेट पर 60 रन

5 ओवर की समाप्ति पर वेस्टइंडीज का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 60 रन है. इस समय पॉवेल 23 और पूरन 20 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

दीपक चाहर की घातक गेंदबाजी, वेस्टइंडीज को दिया दूसरा झटका

दीपक चाहर ने घातक गेंदबाजी करते हुए वेस्टइंडीज को दूसरा झटका दिया. अपने दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर साई होप को 8 के स्कोर पर पवेलियन भेजा.

भारत को पहली सफलता, दीपक चाहर ने मेयर्स को किया आउट

भारत को पहले ही ओवर में सफलता मिली. दीपक चाहर ने अपने पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर सलामी बल्लेबाज मेयर्स को 6 के स्कोर पर आउट किया.

भारत ने वेस्टइंडीज को दिया 185 रन का लक्ष्य

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 184 रन बनाया. जिसमें सूर्यकुमार यादव ने शानदार अर्धशतक जमाया. उन्होंने 31 गेंदों में एक चौका और 7 छक्कों की मदद से 65 रन बनाया. सूर्यकुमार 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हुए. सूर्यकुमार के अलावा वेंकटेश अय्यर 19 गेंदों में 4 चौके और दो छक्कों की मदद से 35 रन बनाये और आखिर तक आउट नहीं हुए. ईशान किशन ने 34 और श्रेयस अय्यर ने 25 रन बनाये. जबकि वेस्टइंडीज की ओर से होल्डर, शेफर्ड, चेज, वॉल्स और ड्रेक्स ने एक-एक विकेट चटकाये.

18 ओवर में भारत का स्कोर 4 विकेट पर 142 रन

18 ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 4 विकेट पर 142 रन है. इस समय सूर्यकुमार यादव और वेंकटेश अय्यर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

भारत को चौथा झटका, रोहित शर्मा 7 रन बनाकर आउट

भारत को 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौथा झटका लगा. कप्तान रोहित शर्मा केवल 7 रन बनाकर आउट हुए. रोहित ने 15 गेंदों का सामना किया, जिसमें एक भी बाउंड्री नहीं लगाया.

13 ओवर में भारत का स्कोर 3 विकेट पर 90 रन

भारत का स्कोर 13 ओवर में 3 विकेट पर 90 रन है. इस समय कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी कर रहे हैं.

भारत को तीसरा झटका, ईशान किशन 34 रन बनाकर आउट

भारत को 10वें ओवर में तीसरा झटका लगा. सलामी बल्लेबाज ईशान किशन 34 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 31 गेंदों का सामना किया, जिसमें पांच चौके जमाये.

भारत को दूसरा झटका, श्रेयस अय्यर 25 रन बनाकर आउट

भारत को 9वें ओवर की तीसरी गेंद पर दूसरा झटका लगा है. 3 नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे श्रेयस अय्यर 16 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 25 रन बनाकर आउट हुए.

पावरप्ले खत्म, भारत का स्कोर एक विकेट पर 43 रन

पावरप्ले की समाप्ति पर भारत का स्कोर एक विकेट पर 43 रन है. पावरप्ले में भारत ने सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायवाड़ को विकेट खोया. गायकवाड़ केवल 4 रन बनाकर आउट हुए.

5 ओवर में भारत का स्कोर एक विकेट पर 37 रन

भारत ने पांच ओवर की समाप्ति पर 37 रन बना लिया है. इस समय क्रीज पर श्रेयस अय्यर और ईशान किशन जमे हुए हैं.

भारत को पहला झटका, रुतुराज गायकवाड़ 4 रन बनाकर आउट

भारत को पहला झटका तीसरे ओवर में लगा. सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ केवल 4 रन बनाकर आउट हुए. गायकवाड़ के आउट होने के बाद तीसरे नंबर बल्लेबाजी करने के लिए श्रेयस अय्यर आये हैं.

पहले ओवर में भारत का स्कोर 5 रन

भारत ने पहले ओवर में बिना कोई नुकसान के 5 रन बनाया. जिसमें ईशान किशन ने 5 गेंदों में एक चौके की मदद से 4 रन बनाया.

रुतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन करेंगे पारी की शुरुआत

रुतुरात गायकवाड़ और ईशान किशन आज भारतीय टीम की पारी की शुरुआत करेंगे. टॉस के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने इसकी जानकारी दी.

वेस्टइंडीज का प्लेइंग इलेवन

काइल मेयर्स, शाई होप, निकोलस पूरन (विकेट कीपर), रोवमैन पॉवेल, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, रोस्टन चेज, रोमारियो शेफर्ड, डोमिनिक ड्रेक्स, फैबियन एलन, हेडन वॉल्श.

भारतीय टीम में चार बदलाव

भारतीय टीम में आज चार बदलाव किया गया है. जिसमें विराट कोहली, ऋषभ पंत, भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल को आराम दिया गया है. इनकी जगह टीम में श्रेयस अय्यर, हर्षल पटेल, अवेश खान और रुतुराज गायकवाड़ को जगह दी गयी है.

भारत का प्लेइंग इलेवन

रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेट कीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, अवेश खान.

वेस्टइंडीज ने टॉस जीता, भारत की पहली बल्लेबाजी, देखें प्लेइंग इलेवन

वेस्टइंडीज ने तीसरे और आखिरी टी20 में टॉस जीत लिया है. टॉस जीतकर वेस्टइंडीज की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इस तरह भारत पहले बल्लेबाजी करेगा.

भारत की नजर क्लीन स्वीप पर

भारत जब वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी20 के लिए मैदान पर उरेगा, तो उसकी नजर क्लीन स्वीप पर होगी. भारत इससे पहले दोनों मैच जीत कर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना लिया है.

विराट कोहली और पंत के बिना उतरेगा भारत

टीम इंडिया में आज बड़ा बदलाव दिखेगा. तीसरे और आखिरी टी20 में भारतीय टीम में विराट कोहली और ऋषभ पंत नजर नहीं आयेंगे. दोनों को बीसीसीआई ने ब्रेक दिया है. श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में भी दोनों खिलाड़ी टीम में नजर नहीं आयेंगे.

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा और आखिरी टी20 कुछ देर बाद

भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब से कुछ देर के बाद कोलकाता में तीसरा और आखिरी टी20 मैच खेला जाएगा.

Next Article

Exit mobile version