India vs Sri Lanka: श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट से पहले टी20 मुकाबले खेलेगा भारत, संशोधित शेड्यूल जारी

विराट कोहली के अपना 100वां टेस्ट मोहाली में चार से आठ मार्च तक खेलने की उम्मीद है. दूसरा टेस्ट बेंगलुरू में 12 से 16 मार्च तक खेला जाएगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2022 7:14 PM

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने श्रीलंका के खिलाफ 25 फरवरी से शुरू हो रही घरेलू शृंखला का संशोधित कार्यक्रम घोषित किया है. नये शेड्यूल के अनुसार भारत टेस्ट सीरीज से पहले टी20 शृंखला खेलेगा.

श्रीलंका क्रिकेट के आग्रह पर बीसीसीआई ने किया शेड्यूल में बदलाव

शुरुआती कार्यक्रम के अनुसार दो टेस्ट मैच का आयोजन टी20 से पहले होना था लेकिन श्रीलंका क्रिकेट के आग्रह पर बीसीसीआई ने यह बदलाव किया. बीसीसीआई ने बयान में कहा, श्रीलंका पहले तीन मैच की टी20 अंतरराष्ट्रीय शृंखला खेलेगा जिसके बाद दो टेस्ट मैच का आयोजन होगा जो आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 का हिस्सा हैं.

Also Read: BCCI Contract: अजिंक्य रहाणे-चेतेश्वर पुजारा ग्रेड ए से हो सकते हैं बाहर, केएल राहुल और पंत को प्रमोशन
India vs sri lanka: श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट से पहले टी20 मुकाबले खेलेगा भारत, संशोधित शेड्यूल जारी 2

विराट कोहली मोहाली में खेलेंगे अपना 100वां टेस्ट

विराट कोहली के अपना 100वां टेस्ट मोहाली में चार से आठ मार्च तक खेलने की उम्मीद है. दूसरा टेस्ट बेंगलुरू में 12 से 16 मार्च तक खेला जाएगा. पहला टी20 लखनऊ में 25 फरवरी को होगा जिसके बाद दूसरा और तीसरा मुकाबला धर्मशाला में 26 और 27 फरवरी को होगा.

बीसीसीआई जल्द करेगा टेस्ट टीम के कप्तान की घोषणा

श्रीलंका शृंखला लिए कार्यक्रम की घोषणा के बाद बीसीसीआई के जल्द ही टेस्ट कप्तान की घोषणा करने की उम्मीद है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट शृंखला गंवाने के एक दिन बार कोहली के इस्तीफे के बाद यह पद खाली पड़ा है. कोहली ने अपने कार्यकाल का अंत भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान के रूप में किया. उनकी अगुआई में भारत ने 68 टेस्ट में 40 मुकाबले जीते जबकि 17 में उसे हार का सामना करना पड़ा. इस दौरान 11 मैच ड्रॉ रहे.

भारत-श्रीलंका सीरीज का संशोधित कार्यक्रम

पहला टी20 मैच – 24 फरवरी – लखनऊ

दूसरा टी20 मुकाबला – 26 फरवरी – धर्मशाला

तीसरा टी20 मुकाबला – 27 फरवरी – धर्मशाला

टेस्ट सीरीज

पहला टेस्ट मैच – 4 से 8 मार्च – मोहाली

दूसरा टेस्ट मैच – 12 से 16 मार्च – बेंगलुरु

Next Article

Exit mobile version