India vs Pakistan: राउत का दावा- भारत-पाकिस्तान मैच पर खेला गया 1.5 लाख करोड़ रुपये का जुआ, पाकिस्तान को गए 25 हजार करोड़

India vs Pakistan: एशिया कप 2025 में रविवार को यूएई में भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज क्रिकेट मुकाबला खेला गया. जिसमें भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंद डाला. एक ओर भारत की जीत पर पूरे देश में जश्न का माहौल है, तो दूसरी ओर इसपर विपक्ष की राजनीति जारी है. शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने दावा किया है कि दोनों टीमों के बीच खेले गए मुकाबले में लाखों रुपये का जुआ खेला गया. जिसमें कुछ पैसे पाकिस्तान भी गए, जिसका इस्तेमाल भारत के खिलाफ किया जाएगा.

By ArbindKumar Mishra | September 15, 2025 3:44 PM

India vs Pakistan: शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत ने सोमवार को दावा किया कि एक दिन पहले खेले गए भारत-पाकिस्तान एशिया कप क्रिकेट मैच पर 1.5 लाख करोड़ रुपये का जुआ खेला गया, जिसमें से 25,000 करोड़ रुपये पाकिस्तान के पास गए. राज्यसभा सदस्य ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भारत-पाकिस्तान मैच से 1,000 करोड़ रुपये मिले हैं और ‘‘इस पैसे का इस्तेमाल हमारे खिलाफ किया जाएगा.’’ उन्होंने सरकार और बीसीसीआई पर निशाना साधते हुए कहा- क्या इसकी जानकारी सरकार या बीसीसीआई को नहीं है?’’

भारत-पाकिस्तान मैच का हुआ था विरोध

भारत ने पाकिस्तान के साथ रविवार को खेला गया मैच सात विकेट से जीत लिया. जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के अपने समकक्षों से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया. राउत की पार्टी इस मैच का विरोध कर रही थी. राउत ने इसे एक तमाशा बताया और दावा किया कि यह इनकार तात्कालिक निर्णय नहीं था. पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादी हमले और उसके बाद सात मई को सीमा पार आतंकवादी ठिकानों पर भारत द्वारा चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद दोनों देशों के बीच बढ़े भू-राजनीतिक तनाव के बीच बहिष्कार के आह्वान के बावजूद यह मैच खेला गया.

ये भी पढ़ें: IND vs PAK मैच के बाद उठा हैंडशेक विवाद, क्या हैं ICC और ACC के नियम? जानिए भारत को सजा मिलेगी या नहीं