IND vs ENG : 11 विकेट चटकाकर अक्षर पटेल ने बनाया यह कमाल का रिकॉर्ड, यहां जानें पूरा मामला

India vs England Test Series अहमदाबाद : टीम इंडिया का बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल (Axar Patel) ने अपने दूसरे ही टेस्ट मैच में कमाल का रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने इंग्लैंड (England) के साथ खेले गये तीसरे टेस्ट मैच में 11 विकेट हासिल कर यह रिकॉर्ड बनाया है. अक्षर पटेल ने अपना जलवा पहले ही टेस्ट मैच से दिखाना शुरू कर दिया था. वहीं दूसरे टेस्ट में अक्षर ने मेहमान टीम को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. पहली पारी में अक्षर ने छह विकेट लिए, जबकि दूसरी पारी में उन्हें पांच सफलता मिली है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2021 9:31 PM
  • तीन टेस्ट मैचों में अक्षर पटेल ने चटकाए 18 विकेट.

  • अपने दूसरे ही टेस्ट मैच में अक्षर पटेल ने 11 विकेट लेकर बनाया रिकॉर्ड.

  • दो टेस्ट के तीन पारियों में पांच विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय बने अक्षर

India vs England Test Series अहमदाबाद : टीम इंडिया का बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल (Axar Patel) ने अपने दूसरे ही टेस्ट मैच में कमाल का रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने इंग्लैंड (England) के साथ खेले गये तीसरे टेस्ट मैच में 11 विकेट हासिल कर यह रिकॉर्ड बनाया है. अक्षर पटेल ने अपना जलवा पहले ही टेस्ट मैच से दिखाना शुरू कर दिया था. वहीं दूसरे टेस्ट में अक्षर ने मेहमान टीम को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. पहली पारी में अक्षर ने छह विकेट लिए, जबकि दूसरी पारी में उन्हें पांच सफलता मिली है.

डे-नाइट मैच में दोनों पारियों में 11 विकेट चटकाने वाले अक्षर पटेल दुनिया के पहले ऐसे गेंदबाज बन गये हैं. पहली पारी में उन्होंने अपने खाते से मात्र 38 रन खर्च किये, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 32 रन दिये. अक्षर इंग्लैंड के खिलाफ दोनों पारियों में पांच-पांच विकेट चटकाने वाले तीसरे भारतीय हैं. इससे पहले रविचंद्रन अश्विन और लक्ष्मण शिवारामाकृष्णन ने यह कारनामा किया है.

अक्षर पटेल ने अपने दो टेस्ट मैचों की चार पारियों में 18 वकेट चटकाए हैं. इसमें उनका औसत 9.44 है. इन्होंने 25.8 के स्अ्राइक रेट से 18 विकेट चटकाए हैं. वर्ल्ड क्रिकेट में ऐसा करने वाले अक्षर पटेल दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गये हैं, जिन्होंने इस औसत से अपना पहला 15 विकेट पूरा किया है. वहीं वह दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं, जिन्होंने दो टेस्ट में तीन बार पांच विकेट चटकाया. नरेंद्र हिरवानी ने भी यह कमाल किया है.

Also Read: IND vs ENG Test: राहुल गांधी का वीडियो शेयर कर सहवाग ने उड़ाया इंग्लैंड का मजाक, VIDEO देख आप भी नहीं रोक पायेंगे हंसी

अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन ने पिच से मिल रही मदद का पूरा फायदा उठाकर विकेटों का पतझड़ कर दिया. दिन रात्रि के तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में भारत ने यहां दूसरे दिन ही इंग्लैंड पर 10 विकेट से हराया. अश्विन ने 48 रन देकर चार विकेट लिये और 400 टेस्ट विकेट के विशिष्ट क्लब में शामिल हुए. इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 81 रन पर ढेर हो गयी जो भारत के खिलाफ उसका न्यूनतम स्कोर है.

भारत के सामने 49 रन का लक्ष्य था जो उसने दूसरे दिन तीसरे सत्र के पहले घंटे में ही बिना विकेट गंवाये हासिल कर दिया. रोहित शर्मा (नाबाद 25) ने विजयी छक्का लगाया जबकि शुभमन गिल 15 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत ने इस तरह से चार मैचों की श्रृंखला में 2-1 से बढ़त बनाकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने की तरफ मजबूत कदम बढ़ाये. इंग्लैंड इस हार से फाइनल की दौड़ से बाहर हो गया है.

Posted By: Amlesh Nandan.

Next Article

Exit mobile version