मोहसिन नकवी से अब भी ट्रॉफी नहीं लेगा भारत, BCCI ने दिया बड़ा बयान

Asia Cup Trophy: टीम इंडिया को एशिया कप जीते एक महीने से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन अब भी ट्रॉफी भारत के पास नहीं पहुंची है. फाइनल में पाकिस्तान को हराने के बाद भारत ने मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया और नकवी ट्रॉफी लेकर भाग गया. तब से भारत को ट्रॉफी का इंतजार है. भारत ने एक बार फिर स्पष्ट कर दिया है कि वह नकवी के हाथों ट्रॉफी नहीं लेगा.

By AmleshNandan Sinha | November 1, 2025 9:51 PM

Asia Cup Trophy: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने पुष्टि की कि भारत पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के प्रमुख मोहसिन नकवी से एशिया कप ट्रॉफी स्वीकार नहीं करने के अपने फैसले पर कायम रहेगा. 28 सितंबर की रात को दुबई में, भारत ने कट्टर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 147 रनों के लक्ष्य को हासिल किया और फाइनल में पांच विकेट से जीत हासिल की. जीत के बाद, भारतीय टीम ने नकवी से एशिया कप ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया, जो पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री के रूप में भी काम करते हैं. तब से नकवी ट्रॉफी लेकर फरार है और भारत को अब तक ट्रॉफी नहीं मिली है. India still not take Asia Cup trophy from Mohsin Naqvi BCCI makes a big statement

भारत अब भी अपने फैसले पर कायम

भारत के फैसले से मैच के बाद के प्रेजेंटेशन में हंगामा मच गया. समारोह में एक घंटे से अधिक की देरी हुई. सूत्रों के अनुसार, पिछले महीने, नकवी ने एशिया कप ट्रॉफी को दुबई स्थित एसीसी कार्यालय में बंद कर दिया था और बाद में उसे अबू धाबी में एक अज्ञात स्थान पर छुपा दिया है. राजीव शुक्ला ने इस बारे में चुप्पी साधे रखी कि ट्रॉफी भारत कब लौटेगी, लेकिन उन्होंने दोहराया कि वे अपने फैसले पर कायम रहेंगे. उन्होंने एएनआई से बात करते हुए कहा, ‘हम अभी इस बारे में कुछ नहीं कहेंगे क्योंकि उस स्थिति में हमारा रुख बिल्कुल स्पष्ट है. हमने परिस्थिति के अनुसार यह फैसला लिया था. हम उस फैसले पर कायम हैं.’

आईसीसी से शिकायत करेगा बीसीसीआई

पिछले महीने, बीसीसीआई ने नकवी को एक औपचारिक पत्र भेजा था, जिसमें बोर्ड ने उन्हें ट्रॉफी भारत को सौंपने के लिए कहा था. अपने जवाब में, नकवी अपने रुख पर अड़े रहे और उन्होंने बीसीसीआई से एक भारतीय खिलाड़ी को समारोह में शामिल होने और उनसे ट्रॉफी लेने के लिए भेजने का अनुरोध किया. शनिवार सुबह, बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने पुष्टि की कि भारत दुबई में होने वाली आगामी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की बैठक में एशिया कप ट्रॉफी सौंपने का मुद्दा उठाएगा. उन्होंने एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) द्वारा दस दिन पहले भेजे गए औपचारिक पत्र के बावजूद कोई प्रतिक्रिया न देने का हवाला दिया.

बीसीसीआई को भरोसा, जल्द भारत आएगी ट्रॉफी

सैकिया ने कहा, ‘हमने एसीसी से संपर्क किया है और 10 दिन पहले एक पत्र भेजा था. कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला है. हम अपने रुख पर कायम हैं. इसलिए, हम 4 नवंबर को दुबई में शुरू होने वाली आईसीसी बैठक में इस मुद्दे को उठाएंगे. ट्रॉफी आएगी, और यह तय है, क्योंकि यह ट्रॉफी भारत ने जीत ली है. बस समयसीमा तय होनी बाकी है. अगर हमें उनसे ट्रॉफी लेनी होती, तो हम फाइनल वाले दिन ही ले लेते. हमारा रुख स्पष्ट है, हम उस सज्जन से ट्रॉफी नहीं ले रहे हैं. इसलिए, बीसीसीआई के रुख में कोई बदलाव नहीं आया है. हम एसीसी अध्यक्ष, जो पाकिस्तान के गृह मंत्री हैं, से ट्रॉफी नहीं ले रहे हैं. इसलिए, यह आनी ही चाहिए, लेकिन उनके हाथों से नहीं.’

ये भी पढ़ें…

NZ vs ENG: न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड पर किया क्लीन स्वीप, आखिरी वनडे में भी चटा दी धूल

‘म्यूजिकल चेयर खेलना बंद करो’, बैटिंग ऑर्डर में उलटफेर पर गौतम गंभीर को मिली कड़ी चेतावनी

शुभमन गिल पर भड़के पूर्व भारतीय कप्तान, टीम चयन पर उठाया बड़ा सवाल