India ODI Squad Announced: रोहित शर्मा-विराट कोहली की वनडे टीम में वापसी, ये खिलाड़ी बना कप्तान

India ODI Squad Announced: केएल राहुल 30 नवंबर से रांची में शुरू होने वाली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे. राहुल को शुभमन गिल के चोटिल होने की वजह से टीम की कमान सौंपी गई है. गिल को कोलकाता में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान गर्दन में ऐंठन की समस्या हुई और वह मैदान से बाहर हैं. भारत को अपने वनडे उप-कप्तान श्रेयस अय्यर की भी कमी खलेगी, जो तिल्ली की चोट के कारण बाहर हैं. विराट कोहली और रोहित शर्मा की वापसी हुई है.

By AmleshNandan Sinha | November 23, 2025 6:38 PM

India ODI Squad Announced: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. चोटिल शुभमन गिल इस सीरीज से बाहर हो गए हैं और विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को वनडे कप्तान की जिम्मेदारी दे दी गई है. गिल को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी के दौरान गर्दन में ऐंठन की समस्या हुई थी और वह केवल तीन गेंद बाद मैदान से चले गए थे. इसके बाद से गिल मैदान पर नहीं लौटे हैं और टेस्ट की कप्तानी ऋषभ पंत कर रहे हैं. रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों को टीम में जगह मिली है, जबकि यशस्वी जायसवाल और रुतुराज गायकवाड़ को भी टीम में शामिल किया गया है. India ODI Squad Announced Rohit Sharma and Virat Kohli return to ODI team KL Rahul becomes captain

जसप्रीत बुमराह को वनडे सीरीज में दिया गया आराम

स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को वनडे सीरीज के लिए आराम दिया गया है, साथ ही हार्दिक पांड्या को भी टीम में जगह नहीं मिली है. पहला वनडे मैच 30 नवंबर को रांची में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा 3 दिसंबर और आखिरी वनडे 6 दिसंबर को खेला जाएगा. इस बीच, पंत की वनडे टीम में भी वापसी हुई है. दाहिने पैर में फ्रैक्चर के कारण पिछले महीने वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में नहीं खेल पाए थे, जहां भारत को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था. यशस्वी जायसवाल ने अपना स्थान बरकरार रखा है और वह प्रोटियाज के खिलाफ रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं.

जायसवाल और गायकवाड़ में होगी टक्कर

हालांकि, जायसवाल को रुतुराज गायकवाड़ से कड़ी चुनौती मिलेगी, जो हाल में शानदार फॉर्म में हैं और राजकोट में दक्षिण अफ्रीका ‘ए’ के ​​खिलाफ तीन मैचों की 50 ओवर की श्सीरीज में एक शतक और एक अर्धशतक लगा चुके हैं. बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा की भी वापसी हुई है, जिन्होंने अपना आखिरी वनडे दिसंबर 2023 में खेला था, जबकि ध्रुव जुरेल अपनी जगह बरकरार रखे हुए हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि अय्यर की अनुपस्थिति में पंत, वर्मा और राहुल में से कौन चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करता है. कोहली और रोहित दोनों ही 50 ओवर के प्रारूप में खेलते हैं, क्योंकि उन्होंने 2024 विश्व कप जीत के बाद टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया था और इस साल की शुरुआत में टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया था.

भारत के वनडे उपकप्तान श्रेयस अय्यर पिछले महीने सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच में पेट में गहरी चोट लगने से मैदान से बाहर हैं और वह काफी तेजी से ठीक हो रहे हैं. डॉक्टरों ने उन्हें कोई भी भारी काम करने से मना किया है और कुछ दिनों के आराम के बाद वह बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सिलेंस में रिहैब शुरू करेंगे.

दक्षिण अफ्रीका वनडे के लिए भारत की टीम

रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, रुतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल.

ये भी पढ़ें…

पिता को आया हार्ट अटैक, टल गई स्मृति मंधाना की शादी; VIDEO

मजाक बना रखा है… IND vs SA टेस्ट के दौरान ऋषभ पंत को आया गुस्सा, कुलदीप को कह दी ये बात, देखें Video