IND W vs SL W: भारत ने लगाया जीत का चौका, श्रीलंका को सबसे बड़े टोटल के साथ दी मात

IND W vs SL W: भारत महिला टीम ने तिरुवनंतपुरम में खेले गए चौथे टी20 मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को 30 रन से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 221 रन का विशाल स्कोर बनाया. इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 191 रन ही बना सकी. इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में 4-0 की अजेय बढ़त हासिल की.

By Aditya Kumar Varshney | December 29, 2025 7:26 AM

IND W vs SL W: भारत महिला टीम ने तिरुवनंतपुरम में खेले गए चौथे टी20 मुकाबले में श्रीलंका को 30 रन से हराकर सीरीज में 4-0 की अजेय बढ़त बना ली. इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 221 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में श्रीलंका की टीम 191 रन ही बना सकी. पहले ही सीरीज जीत चुकी भारतीय टीम ने इस मैच में भी शानदार ऑलराउंड खेल दिखाया. बल्लेबाजों ने आक्रामक खेल दिखाया तो गेंदबाजों ने दबाव बनाए रखा. यह मैच भारत की महिला टी20 क्रिकेट में बढ़ती ताकत का बेहतरीन उदाहरण रहा.

भारत की विस्फोटक बल्लेबाजी 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत जबरदस्त रही. स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने पहली ही गेंद पर चौका लगाकर इरादे साफ कर दिए. शैफाली वर्मा (Shafali Verma) और मंधाना ने पावरप्ले में तेजी से रन जोड़े. दोनों ने मिलकर श्रीलंकाई गेंदबाजों पर दबाव बनाया. पहले छह ओवर में भारत ने बिना विकेट खोए 61 रन बना लिए. दोनों बल्लेबाजों ने गेंदबाजों को संभलने का मौका नहीं दिया और हर ओवर में बाउंड्री बटोरी.

शैफाली और मंधाना की ऐतिहासिक साझेदारी

शैफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने पहले विकेट के लिए 162 रन की साझेदारी की. यह उनकी 24वीं 50 से अधिक रन की साझेदारी रही जो किसी भी विकेट के लिए सबसे ज्यादा है. शफाली ने सिर्फ 30 गेंद में अर्धशतक पूरा किया जो इस सीरीज में उनका तीसरा लगातार अर्धशतक था. मंधाना ने भी 35 गेंद में पचासा जड़ा. इस दौरान मंधाना ने महिला इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 10000 रन भी पूरे किए और यह उपलब्धि हासिल करने वाली दूसरी भारतीय बनीं.

अंतिम ओवरों में ऋचा घोष का तूफान

16वें ओवर में शैफाली 79 रन बनाकर आउट हुईं और इसके बाद अगले ओवर में मंधाना 80 रन बनाकर पवेलियन लौटीं. इसके बाद ऋचा घोष ने मोर्चा संभाला. ऋचा ने सिर्फ 16 गेंद में नाबाद 40 रन ठोक दिए. उनकी पारी में शानदार चौके और छक्के शामिल रहे. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी 10 गेंद में नाबाद 16 रन बनाए. इन दोनों की तेज बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने 20 ओवर में 221 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया जो टीम का अब तक का सबसे बड़ा टी20 स्कोर रहा.

श्रीलंका की तेज शुरुआत 

222 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका ने भी आक्रामक शुरुआत की. कप्तान चमारी अटापट्टू और हसिनी परेरा ने पहले विकेट के लिए 59 रन जोड़े. परेरा ने 20 गेंद में 33 रन बनाए जबकि अटापट्टू ने जिम्मेदारी के साथ बल्लेबाजी की. इसके बाद इमेशा दुलानी के साथ अटापट्टू ने साझेदारी निभाई और टीम को मुकाबले में बनाए रखा. 12वें ओवर में अटापट्टू के आउट होते ही श्रीलंका की रफ्तार थम गई.

भारतीय गेंदबाजों ने दिखाया दम

अटापट्टू के आउट होने के बाद भारत ने मैच पर पूरी तरह कब्जा कर लिया. वैष्णवी शर्मा ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट लिए और सिर्फ 24 रन दिए. अरुंधति रेड्डी ने भी 2 विकेट झटके. श्रीलंका की टीम बड़े शॉट्स लगाने की कोशिश करती रही लेकिन जरूरी रन गति बनाए नहीं रख सकी. निलाक्षिका सिल्वा ने अंत में 23 रन की नाबाद पारी खेली लेकिन तब तक मैच भारत के पक्ष में जा चुका था. इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में 4-0 की बढ़त बना ली और अपना दबदबा साबित किया.

ये भी पढ़ें-

श्रीलंका के खिलाफ भारत ने बनाया T20I का सबसे बड़ा स्कोर, यहां देखें पूरे रिकॉर्ड

Smriti Mandhana ने छू लिया 10000 रनों का आंकड़ा, मिताली राज का रिकॉर्ड खतरे में