IND vs WI Highlights, 2nd Test: टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने किया क्लीन स्वीप, वेस्टइंडीज को 7 विकेट से दी मात
IND vs WI Highlights: दिल्ली में भारत ने वेस्टइंडीज टीम को 7 विकेट से दी मात. टीम इंडिया ने इसके साथ ही 2-0 से टेस्ट सीरीज को अपने नाम कर क्लीन स्वीप किया. यशस्वी जायसवाल ने पहली पारी में सबसे ज्यादा 175 रन की पारी खेली, वहीं कुलदीप यादव ने पांच विकेट निकाले.
भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए टेस्ट सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच को टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीतकर अपने नाम कर लिया है (India Beat West Indies by 7 Wickets). भारत को वेस्टइंडीज टीम ने जीत के लिए 121 रन का लक्ष्य दिया. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और पहली पारी में 518 रन बना दिए. जिसके बाद वेस्टइंडीज की पहली पारी 248 रन पर ढ़ेर हो गई और फिर दूसरे पारी में मेहमान टीम ने 390 रन बनाए. वेस्टइंडीज की ओर से दूसरी पारी में जॉन कैंपबेल (115) और शाई होप (103) ने शतकीय पारी खेलकर टीम को संभाला. इस मैच में भारत के लिए कुलदीप यादव ने शानदार प्रदर्शन किया. पहली पारी में उन्होंने पंजा खोला तो वहीं दूसरी पारी में भी तीन अहम विकेट चटकाए. वहीं बल्लेबाजी में पहली पारी में युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (175) और कप्तान शुभमन गिल (नाबाद 129) ने शानदार शतक लगाए.
दिल्ली में भारत की जीत के बाद BCCI का सोशल मीडिया पोस्ट
भारत की धमाकेदार बल्लेबाजी
टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 518 रन पर पारी घोषित की. जिसमें युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने सबसे ज्यादा 175 रन की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 22 चौके लगाए. वहीं कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने भी शतक लगाया. गिल ने नाबाद 129 रन की पारी खेली जिसमें 16 चौके और दो छक्के शामिल थे. इसके अलावा साईं सुदर्शन (Sai Sudarshan) ने भी 87 रन की शानदार पारी खेली. इसी की बदौलत टीम इंडिया ने 500 रन के आकंड़े को पार कर लिया.
भारतीय गेंदबाजों का जलाव
बल्लेबाजी के लिए उतरी वेस्टइंडीज की टीम के लिए टीम इंडिया ने शुरुआत से ही झटके देनेे शुरु कर दिए. 21 रन के स्कोर पर मेहमान टीम का पहला विकेट गिर गया. सलामी बल्लेबाज जॉन कैंपबेल (John Campbell) 10 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए. विंडीज टीम की ओर से पहली पारी में एक भी फिफ्टी तक नहीं आई और पूरी टीम 248 रन के स्कोर पर सिमट गई. भारत की ओर से स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने इस पारी में 5 विकेट निकाले. कुलदीप ने 82 रन देकर पांच विकेट चटकाए. वहीं रवींद्र जड़ेजा (Ravindra Jadeja) ने 3 विकेट हासिल किए तो जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को एक-एक सफलता मिली. इसी के चलते भारत ने मेहमान टीम को फॉलोऑन भी खिलाया.
दूसरी पारी में संभली वेस्टइंडीज टीम
पहली पारी में जल्दी सिमट जाने के कारण वेस्टइंडीज को फॉलोऑन का सामना करना पड़ा. यहां टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और इस बार टी. चंद्रपॉल सस्ते में आउट होकर पवेललियन लौट गए. इसके बाद भारत ने विडीज को दूसरा झटका भी जल्दी दे दिया. लेकिन फिर क्रीज पर मौजूद थे जॉन कैंपबेल और शाई होप (Shai Hope) पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 177 रन की साझेदारी की. कैंपबेल ने 115 रन की पारी खेली. वहीं शाई होप ने भी 103 रन का शानदार शतक लगाया. जिसके चलते दूसरी पारी में टीम 390 रन के स्कोर तक पहुंच गई और भारत को 121 रन का लक्ष्य दिया.
भारत ने जीता दिल्ली टेस्ट मुकाबला
121 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पहली पारी में शतक लगाने वाले यशस्वी जायसवाल दूसरी पारी में सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद ओपनर केएल राहुल ने साईं सुदर्शन के साथ मिलकर स्कोरबोर्ड को चलाना शुरु किया. वहीं आखिरी दिन की शुरुआत में टीम इंडिया को जीत के लिए 58 रन की जरुरत थी. मैदान पर उतरे केएल राहुल और साई सुदर्शन लेकिन अंतिम दिन की शुरुआत में ही भारत ने जल्दी दो विकेट और गवा दिए. साई सुदर्शन के बाद कप्तान शुभमन गिल भी सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए. लेकिन ओपनर केएल राहुल एक छोर से टीके रहे और फिफ्टी पूरी की. राहुल ने नाबाद 58 रन की पारी खेली और टीम को 7 विकेट से जीत दिलाई.
भारत का सीरीज पर कब्जा
भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रही दो टेस्ट मैच की सीरीज को टीम इंडिया ने 2-0 से अपने नाम कर लिया है. इस सीरीज को भारत ने क्लीन स्वीप किया है. जहां पहला टेस्ट मैच गुजरात के अहमदाबाद में खेला गया था तो वहीं दूसरा मुकाबला दिल्ली में हुआ. भारत ने पहले टेस्ट मैच को एक पारी और 140 रन से जीत कर अपने नाम किया था. इसके बाद दिल्ली में टीम इंडिया ने 7 विकेट से किला फतेह कर सीरीज पर कब्जा जमाया.
ये भी पढ़ें-
उसने आईपीएल और टेस्ट में… पूर्व क्रिकेटर पार्थिव पटेल ने शुभमन गिल की कप्तानी को लेकर दिया बड़ा बयान
