Watch Video: कुलदीप के साथ Slow Dance करने लगे विराट कोहली, जब दक्षिण अफ्रीकी हुए ढेर
IND vs SA: मैदान पर विराट कोहली हों और दर्शकों का मनोरंजन न हो, ऐसा कभी देखने को नहीं मिलता. शनिवार को विशाखापत्तनम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में विराट की एक हरकत ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. उन्होंने विकेट लेने के बाद कुलदीप यादव का हाथ पकड़कर उनके साथ स्लो डांस किया. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
IND vs SA: स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का मैदान पर होना ही पूरे भारतीय टीम को जोश से भर देता है. वह खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते रहते हैं और फील्डिंग के दौरान अपनी हरकतों से दर्शकों का भी भरपूर मनोरंजन करते हैं. शनिवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विशाखापत्तनम में कोहली को एक नया डांस पार्टनर मिला. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के निर्णायक तीसरे वनडे में जब कुलदीप यादव ने शानदार स्पेल पूरा किया, तो कोहली ने बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर को गले लगाया और उनके साथ कुछ पलों तक नकली स्लो-डांस करने लगे. इसका एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ और इसे खूब पसंद किया जा रहा है. IND vs SA Watch Video Virat Kohli starts slow dance with Kuldeep Yadav
डिकॉक ने तेज शतक जड़ दी बेहतरीन शुरुआत
21 वनडे मैचों में पहली बार सिक्का भारत के पक्ष में गिरा. केएल राहुल ने टीम इंडिया के लगातार टॉस हार के सिलसिले को तोड़ने के लिए एक टोटके के रूप में बाएं हाथ से सिक्का उछाला. दक्षिण अफ्रीका ने बेहतरीन शुरुआत की और क्विंटन डिकॉक ने 89 गेंदों पर 106 रन बनाए. यह भारत के खिलाफ उनका सातवां वनडे शतक था, और टेम्बा बावुमा के साथ दूसरे विकेट के लिए 113 रन जोड़े. 28वें ओवर में 168/2 और फिर 199/4 के स्कोर पर, मेहमान टीम 300 से ज्यादा के स्कोर की ओर बढ़ रही थी, लेकिन फिर गेंदबाजों ने वापसी की.
कुलदीप और प्रसिद्ध ने चटकाए 4-4 विकेट
भारत के लिए कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा ने 4-4 विकेट चटकाए. पहले दो ओवर में 27 रन लुटाने के बाद कृष्णा ने शानदार वापसी की. मैथ्यू ब्रीट्जके एलबीडब्ल्यू आउट हुए, एडेन मार्करम ने कवर पर खड़े कोहली को कैच किया और डिकॉक खुद लाइन पार करने की कोशिश में बोल्ड हो गए. प्रसिद्ध ने 66 रन देकर 4 विकेट लिए, जिन्होंने 9 ओवर गेंदबाजी की. कुलदीप यादव ने फिर दबाव को और अधिक बढ़ा दिया. थोड़ी ग्रिप वाली सतह पर लूप और ड्रिफ्ट से गेंदबाजी करते हुए, उन्होंने पहले डेवाल्ड ब्रेविस को आउट किया, फिर ऑलराउंडर मार्को जेनसन को आउट करके निचले क्रम को चरमरा दी.
270 के स्कोर पर भारत ने दक्षिण अफ्रीका को रोका
बाद में, कुलदीप ने कॉर्बिन बॉश और अंत में लुंगी एनगिडी को आउट करके 41 रन देकर 4 विकेट लिए और पुछल्ले बल्लेबाजों को समेटकर यह सुनिश्चित किया कि दक्षिण अफ्रीका 300 के उस आंकड़े को कभी न छू पाए जिसकी उन्हें चाहत थी. रवींद्र जडेजा और अर्शदीप सिंह ने एक-एक विकेट चटकाए और 270 के स्कोर पर दक्षिण अफ्रीका की टीम थम गई. अब भारत को जीत के लिए 271 रन बनाने होंगे और भारत हर हाल में यह जीत दर्ज कर सीरीज अपने नाम करने का प्रयास करेगा. भारत की बल्लेबाजी क्रम भी काफी मजबूत है.
ये भी पढ़ें…
अकड़ते हुए टॉस करने आए केएल राहुल और जीत गए, VIRAL VIDEO में देखें पूरा एक्शन
AI कंप्यूटर से कर दी विराट कोहली के ब्रेन की तुलना, पूर्व कोच ने दिया बड़ा बयान
