Watch VIDEO: कोहली ने शतक जड़ अपने प्यारे लॉकेट को चूमा ही था कि फैन ने पकड़ लिए पैर

IND vs SA: रांची का जेएससीए स्टेडियम स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के एक और शतक का गवाह बन गया है. इस मैदान पर कोहली का यह तीसरा शतक है, जो उन्होंने पांच पारियों में बनाई है. कोहली ने रांची में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में शानदार शतक बनाया. जब वह अपने शतक का जश्न मना रहे थे तभी एक फैन मैदान में घुस गया और उनके पैरों पर गिर पड़ा. इसका वीडियो तेजी से वायरल हुआ है.

By AmleshNandan Sinha | November 30, 2025 5:30 PM

IND vs SA: रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में रन मशीन विराट कोहली ने शानदार शतक जड़ा और उसी समय एक प्रशंसक सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर मैदान में घुस गया और कोहली तक पहुंच भी गया. सुरक्षाकर्मी उसके पीछे दौड़ते हुए कोहली के पास पहुंचे और उनके पैरों पर गिरे प्रशंसक को पकड़कर बाहर निकाला. कोहली ने मार्को जेनसन की गेंद पर चौका लगाकर अपना 52वां वनडे शतक पूरा किया. कोहली के बल्ले से यह शतक ऐसे समय में आया जब यह सवाल सबके मन में है कि वह 2027 वनडे वर्ल्ड कप की टीम में जगह बना पाएंगे या नहीं. क्योंकि भारतीय टीम एक बड़े बदलाव से गुजर रही है और युवा खिलाड़ियों को ज्यादा मौके दिए जा रहे हैं. Watch Fan enters into ground in Ranchi touches Virat Kohli feet major security lapse VIDEO

2027 वर्ल्ड कप के लिए कोहली ने ठोका दावा

विराट ने इस शतक के साथ ही चयनकर्ताओं को एक बड़ा संदेश दिया है कि उनमें अब भी काफी क्रिकेट बचा है. मैदान में घुसने वाले फैन की बात करें तो वह विंग ए में बैठकर मैच देख रहा था. सभी का ध्यान कोहली के शतक पर था और इस मौके का फायदा उठाकर वह करीब 10 फुट की ऊंचाई से मैदान पर कूद गया और दौड़ता हुआ सीधे मैदान के अंदर कोहली के पास पहुंच गया. जब तक कोई कुछ समझ पाता वह कोहली के पैरों पर गिर पड़ा था. कोहली ने उसे उठाया और फिर सुरक्षाकर्मी उसे बाहर ले गए. उसे पुलिस हिररासत में ले लिया गया. इसका एक वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल होने लगा.

कोहली ने उड़ाई गेंदबाजों की धज्जियां

रांची वनडे में रोहित शर्मा ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया और दोनों ने शुरुआत में टीम के स्कोर को तेजी से आगे बढ़ाया. रोहित ने 51 गेंद पर पांच चौके और तीन छक्के की मदद से 57 रनों की पारी खेली और विराट कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए 136 रनों की साझेदारी की. यह साझेदारी ऐसे समय में हुई जब भारत ने यशस्वी जायसवाल के रूप में अपना पहला विकेट 25 के स्कोर पर चौथे ओवर की पहली गेंद पर ही गंवा दिया था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों में लगातार दो बार शून्य पर आउट होने के बाद, कोहली ने तीसरे वनडे में नाबाद पारी के साथ वापसी की और भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका पहले वनडे में भी उनकी शानदार फॉर्म बरकरार रही. कोहली 120 गेंद पर 135 रन बनाकर आउट हुए.

मैदान में घुसने वाला फैन पुलिस के हिरासत में

चौका लगाकर शतक पूरा करने के बाद, कोहली खुशी से उछल पड़े और जोर से हुंकार भरी. वह ऊपर आसमान की ओर देखकर भगवान को धन्यवाद कहने के बाद अपने मनपसंद लॉकेट को चूमा. कोहली के शतक जड़ते ही रांची में मौजूद दर्शक खुशी से झूम उठे और एक प्रशंसक भी सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए मैदान में दौड़कर कोहली के पैर छूने के लिए आया. स्टार बल्लेबाज ने उस समर्थक से उठने का आग्रह किया, जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उसे तुरंत मैदान से बाहर निकाल दिया. कोहली सुरक्षाकर्मियों से कुछ बोलते हुए देखे. शायद वह कह रहे हों कि उस प्रशंसक को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया जाए. मैदान के सुरक्षाकर्मियों ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया.

ये भी पढ़ें-

रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, शाहिद आफरीदी को पछाड़ इस मामले में बने किंग

IND vs SA: ये क्या हो रहा है! लगातार 19वीं बार टॉस हार गया भारत, साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऐसी है प्लेइंग इलेवन