दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड में ट्रेनिंग करेंगे वॉशिंगटन सुंदर, इस टूर्नामेंट में दिखाएंगे दम
IND vs SA: भारतीय ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर इंग्लैंड की काउंटी चैंपियनशिप 2025 अभियान के आखिरी दो मैचों के लिए हैम्पशर से जुड़ गए हैं. इंग्लिश काउंटी टीम ने गुरुवार को यह घोषणा की. हैम्पशर ने समरसेट और सरे के खिलाफ अपने मुकाबलों के लिए इस 25 वर्षीय ऑलराउंडर से अनुबंध किया है. हैम्पशर ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘आपका स्वागत है, वॉशिंगटन. भारतीय ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर हमारे आखिरी दो काउंटीचैंप मैच के लिए हमारी टीम से जुड़ेंगे.’ हैम्पशर के क्रिकेट निदेशक जाइल्स वाइट ने उनके अनुबंध पर खुशी व्यक्त की. वॉशिंगटन ने भारत और इंग्लैंड के बीच हुई पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन किया था.
IND vs SA: टीम इंडिया के स्पिनर ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने आखिरी बार इंग्लैंड में एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में लगभग 50 की औसत से 284 रन बनाए और सात विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया. वह सीरीज ड्रॉ के बाद भारत लौट आए और अब उन्हें वापस यूनाइटेड किंगडम जाना है. तमिलनाडु के इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी ने काउंटी की टीम हैम्पशायर के साथ एक छोटे समय के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं. वह समरसेट और सरे के खिलाफ काउंटी चैंपियनशिप के आखिरी दो डिवीजन वन मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे. भारतीय टेस्ट टीम का अभिन्न अंग बन चुके वाशिंगटन सुंदर को इंग्लैंड की परिस्थितियों में खेलने से फायदा होगा और वे हैम्पशायर की टीम की मदद जरूर कर पाएंगे. IND vs SA Washington Sundar training in England for South Africa Test series
भारत की टेस्ट टीम में सुंदर की जगह पक्की
वॉशिंगटन सुंदर काउंटी के दो मैचों (15 सितंबर बनाम समरसेट, 24 सितंबर बनाम सरे) के लिए टीम में हैं. भारत की एशिया कप टीम और भारत ए बनाम ऑस्ट्रेलिया ए सीरीज में न चुने जाने के बाद, सुंदर कुछ मौकों पर खेलने के लिए उपलब्ध थे. बीसीसीआई ने लखनऊ में होने वाले ऑस्ट्रेलिया ए मैचों के लिए मानव सुथर, तनुश कोटियन और हर्ष दुबे जैसे स्पिन-गेंदबाजी ऑलराउंडरों को चुना है. हालांकि, बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन के बाद अब सुंदर का भारतीय टेस्ट टीम में चयन लगभग तय है. गाबा और मैनचेस्टर में उनकी यादगार पारियां हमेशा याद रखी जाएंगी.
न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 टेस्ट में सुंदर ने चटकाए थे 16 विकेट
इसके अलावा, जब भारत ने आखिरी बार न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर टेस्ट मैच खेला था, तब सुंदर ने सिर्फ दो टेस्ट मैचों में 16 विकेट लिए थे. 25 वर्षीय खिलाड़ी ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 40 बार हिस्सा लिया है, जिनमें से 13 टेस्ट मैच हैं. 34 की औसत से 1800 से अधिक रन बनाए हैं. उन्होंने 28 की औसत से 91 विकेट भी लिए हैं, जिसमें पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ 7-59 की पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा था. इस बीच, काउंटी चैंपियनशिप के डिवीज़न वन में बने रहने की हैम्पशायर की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि मई में ससेक्स के खिलाफ मैच में “औसत से कम” पिच तैयार करने के कारण उस पर आठ अंक काटे गए.
हैम्पशायर की नैया पार लगा पाएंगे सुंदर
स्वतंत्र क्रिकेट अनुशासन पैनल ने फैसला सुनाया कि यूटिलिटा बाउल की सतह दूसरे दिन से ही असमान उछाल और अत्यधिक स्पिन दे रही थी, जिससे कप्तान बेन ब्राउन के अनुसार बल्लेबाजी ‘लॉटरी’ बन गई. हैम्पशायर पर 5000 पाउंड का जुर्माना भी लगाया गया. इस सजा के कारण वे तालिका में पांचवें स्थान से आठवें स्थान पर खिसक गए हैं और अब दो मैच शेष रहते हुए वे रेलीगेशन जोन से केवल छह अंक आगे हैं. ससेक्स ने यह मैच आसानी से जीत लिया था, जिसमें जैक कार्सन ने दूसरी पारी में 26 रन देकर 5 विकेट लिए थे. ससेक्स के कोच पॉल फ़ारब्रेस ने कहा कि पिच जानबूझकर खराब नहीं थी, बल्कि बहुत जल्दी दोबारा इस्तेमाल करने के कारण ऐसा हुआ था. हैम्पशायर को अब समरसेट और चैंपियन सरे के खिलाफ एक तनावपूर्ण मुकाबले का सामना करना होगा, साथ ही दोनों घरेलू सफेद गेंद प्रतियोगिताओं में भी भाग लेना होगा.
ये भी पढ़ें…
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में कितनी बार जीती टीम, सभी फॉर्मेट के रिकॉर्ड यहां देखें
महज 27 गेंद पर जीता भारत, T20I का सबसे तेज रन चेज इस देश के नाम, देखें पूरी लिस्ट
