IND vs SA: चोटिल बुमराह की जगह मोहम्मद सिराज टीम में हुए शामिल, BCCI ने किया एलान

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया ने मोहम्मद सिराज को मौका दिया है. उन्हें चोटिल बुमराह की जगह शामिल किया गया है. बुमराह पीठ दर्द की गंभीर समस्या के कारण टी20 वर्ल्ड कप से भी बाहर हो गए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2022 11:04 AM

भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज में मोहम्मद सिराज को टीम इंडिया में शामिल कर लिया गया है. दरअसल, भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के कारण इस सीरीज से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह मोहम्मद सिराज को टीम में शामिल किया गया है. बीसीसीआई ने इसकी जानकारी ट्विटर के जरिए दी है. बता दें कि सिराज ने भारत के लिए कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन किया है. इस सीरीज में भी अच्छा प्रदर्शन करने पर उन्हें टी20 विश्वकप 2022 के लिए भी मौका दिया सकता है.

बुमराह की जगह सिराज को मौका

जसप्रीत बुमराह पीठ दर्द की गंभीर समस्या के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं. बीसीसीआई ने गुरुवार को बताया कि बुमराह पीठ दर्द की गंभीर समस्या से परेशान हैं और उन्हें महीनों तक टीम से बाहर रहना पड़ सकता है. बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में शामिल थे. वे दूसरे और तीसरे टी20 मैच में खेले थे. लेकिन इसके बाद उन्हें बैक इंजरी की वजह से दिक्कत शुरू हो गई. जिस वजह से वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में नहीं खेल पाए. वहीं अब बुमराह के बाहर होने पर सिराज को मौका दिया गया है.


Also Read: ICC T20 World Cup 2022: पाकिस्तान के हारिस रऊफ ने भारत को दी चुनौती, कहा- ‘मुझे खेल पाना आसान नहीं’
सिराज का टी20 में रह है शानदार प्रदर्शन

मोहम्मद सिराज का टी20 फॉर्मेट में प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. वे आईपीएल के जरिए चमके थे. सिराज ने साल 2017 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया. सिराज ने अभी तक 5 टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 5 विकेट झटके हैं. सिराज ने आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच श्रीलंका के खिलाफ फरवरी 2022 में खेला था. सिराज अबतक 10 मैचों में 13 विकेट चुके हैं. गौरतलब है कि सिराज को टी20 विश्वकप 2022 के लिए भी टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है. बुमराह की गैरमौजूदगी में उनके पास टीम इंडिया में शामिल होने का अच्छा मौका है. लेकिन इसके लिए सिराज को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बचे हुए दो टी20 मुकाबलों में खुद साबित करना होगा.

Next Article

Exit mobile version