IND vs SA: कोलकाता टेस्ट से पहले ध्रुव जुरेल के खेलने पर बड़ा अपडेट, सहायक कोच के बयान ने सभी को चौंकाया

IND vs SA: भारतीय टीम के सहायक कोच रेयान टेन डोएशे ने कहा कि ध्रुव जुरेल साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में खेलेंगे. जुरेल ने हाल ही में दो शतक लगाकर अपनी फॉर्म साबित की है. वहीं नितीश रेड्डी को बाहर बैठना पड़ सकता है.

By Aditya Kumar Varshney | November 12, 2025 2:16 PM

IND vs SA: भारतीय टीम के सहायक कोच रेयान टेन डोएशे (Ryan ten Doeschate) ने बुधवार को बताया कि युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) शानदार फॉर्म में हैं और साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुक्रवार से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच में जरूर खेलेंगे. वहीं, ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) को इस मैच में बाहर बैठना पड़ सकता है. टेन डोएशे ने कहा कि टीम ने पिछले कुछ महीनों में जुरेल के प्रदर्शन से बहुत प्रभावित होकर यह फैसला लिया है. जुरेल ने हाल ही में साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ दो शतक जड़कर चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा था.

ध्रुव जुरेल का शानदार फॉर्म 

पिछले कुछ महीनों में ध्रुव जुरेल ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने बेंगलुरू में साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ लगातार दो शतक लगाए, जिससे टीम मैनेजमेंट का भरोसा उन पर और बढ़ गया. इसके अलावा, उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज में भी शतक लगाया था. उनकी बल्लेबाजी ने यह साबित किया है कि वे सिर्फ एक अच्छे विकेटकीपर ही नहीं, बल्कि भरोसेमंद बल्लेबाज भी हैं.

जुरेल खेलेंगे पहला टेस्ट

रेयान टेन डोएशे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ कहा कि पिछले छह महीनों में जुरेल ने जिस तरह से प्रदर्शन किया है, वह शानदार है. हमें टीम संयोजन का अच्छा अंदाजा हो गया है और इस मैच में उनके खेलने की पूरी संभावना है. कोच ने बताया कि टीम रणनीति बनाते समय जुरेल के हालिया प्रदर्शन और आत्मविश्वास को ध्यान में रखा गया है.

ऋषभ पंत की वापसी, जुरेल को मिलेगा मौका

हालांकि नियमित विकेटकीपर ऋषभ पंत चोट के बाद टीम में लौट आए हैं, लेकिन फिर भी जुरेल को खेलने का मौका मिलेगा. टीम प्रबंधन उन्हें एक बल्लेबाज के रूप में खेलने का अवसर दे सकता है. इसका मतलब यह है कि पंत विकेट के पीछे रहेंगे, जबकि जुरेल बल्लेबाजी में मजबूती देंगे. इससे भारत के मध्यक्रम को अतिरिक्त स्थिरता मिलेगी.

नितीश रेड्डी हो सकते हैं बाहर

कोच टेन डोएशे ने साफ किया कि ऑलराउंडर नितीश रेड्डी को इस बार मौका नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा ऑस्ट्रेलिया में उन्हें खेलने का ज्यादा मौका नहीं मिला था और इस सीरीज की परिस्थितियों को देखते हुए उनके खेलने की संभावना कम है. इससे साफ है कि टीम पहले टेस्ट में बल्लेबाजी और स्पिन संयोजन पर ज्यादा ध्यान देना चाहती है.

जुरेल का मौजूदा फॉर्म

जुरेल का हालिया रिकॉर्ड खुद उनकी फॉर्म की गवाही देता है. घरेलू सत्र में उनके स्कोर रहे 140, 1 और 56, 125, 44 और 6, 132 और नाबाद 127 रन. लगातार बड़े स्कोर बनाकर उन्होंने चयनकर्ताओं को प्रभावित किया है. टीम के लिए वह अब सिर्फ एक युवा प्रतिभा नहीं, बल्कि भरोसेमंद बल्लेबाज बन चुके हैं.

ये भी पढ़ें-

अब इंतजार नहीं… भारत में साउथ अफ्रीका की टेस्ट में जीत को लेकर केशव महाराज का बड़ा बयान, 15 साल से बेताब

IND vs SA: भारत में पहली बार होगा इन 8 अफ्रीकी खिलाड़ियों का टेस्ट, दो है IPL के स्टार

Ranji Trophy: जम्मू-कश्मीर ने बनाया नया कीर्तिमान, 65 साल बाद रणजी मुकाबले में दी दिल्ली को मात