IND vs SA: रांची वनडे के लिए 21 नवंबर से ऑनलाइन टिकट, JSCA स्टेडियम जाने से पहले ये वीडियो जरूर देखें
IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 30 नवंबर को पहला वनडे मुकाबला झारखंड की राजधानी रांची में खेला जाएगा. मेजबानी के लिए रांची में तैयारियां जोरों पर हैं. मैच की टिकटें 21 नवंबर से ऑनलाइन बुक की जा सकेंगी. जेएससीए ने पदाधिकारियों ने इस बात की जानकारी गुरुवार को दी. ऑफलाइन टिकटें 25 नवंबर से मिलेंगी.
IND vs SA: महेंद्र सिंह धोनी का होम टाउन रांची भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले वनडे की मेजबानी के लिए तैयार है. गुरुवार को झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA) के अध्यक्ष अजयनाथ शाहदेव ने मीडिया को बताया कि दोनों टीमें गुवाहाटी में दूसरा टेस्ट खत्म होने के बाद दोनों टीमें चार्टर्ड प्लेन से 27 नवंबर को रांची पहुंच जाएंगी. खिलाड़ियों को सुरक्षा के लिहाज से एयरपोर्ट से सीधे होटल ले जाया जाएगा, जहां उनका स्वागत किया जाएगा. जेएससीए के सचिव सौरभ तिवारी ने बताया कि 30 नवंबर को होने वाले मैच की टिकटें 21 नवंबर से ऑनलाइन बुक की जा सकेंगे. टिकट 21 नवंबर से ticketgenie.in पर ऑनलाइन बुक की जा सकेगी. IND vs SA: Online tickets for Ranchi ODI to be available from November 21 watch video for rules
25 नवंबर से होगी ऑफलाइन टिकटों की बिक्री
सौरभ तिवारी ने बताया कि 25 नवंबर से टिकटों की ऑफलाइन बिक्री की जाएगी. टिकट बेचने के लिए कुल छह काउंटर बनाए जाएंगे, जिसमें दो काउंटर ऑनलाइन बुक किए गए टिकटों को देने के लिए होंगी, एक काउंटर महिलाओं के लिए आरक्षित की गई है. बाकी के तीन काउंटर पर सभी प्रकार की टिकटें बिक्री की जाएंगी. काउंटर सुबह नौ बजे से शाम तीन बजे तक खुले रहेंगे. सौरभ तिवारी ने बताया कि छोटे बच्चों का भी टिकट लगेगा. गोद वाले बच्चे का भी टिकट लगेगा और बिना वैध टिकट के कोई प्रवेश नहीं कर पाएगा. रांची पुलिस ने सुरक्षा को लेकर जो मानदंड बनाए हैं उसी का पालन होगा.
एक हाई स्कोरिंग मैच की उम्मीद
जेएससीए के उपाध्यक्ष मनोज पांडेय ने बताया कि टिकट पर जो गेट नंबर लिखा होगा, उसी गेट से स्टेडियम के अंदर प्रवेश मिलेगा. कोई परेशानी न हो इसलिए पहले ही टिकट की जांच कर दर्शक अपने इंट्री गेट के पास ही लाइन में लगे. उन्होंने कहा कि मैदान में पानी का बोतल भी नहीं लेकर प्रवेश कर सकते हैं. ब्रीफकेस, कैरी बैग, कोई भी नुकीला पदार्थ, हथियार, मेडल का कोई भी भारी पदार्थ जैसे चीजों के साथ स्टेडियम में प्रवेश नहीं मिलेगा. सचिव सौरभ ने बताया कि यहां एक हाई स्कोरिंग मैच होने की उम्मीद है.
3:30 PM पर स्टेडियम का प्रवेश गेट हो जाएगा बंद
अध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव ने कहा कि प्रवेश के लिए 10:30 बजे सुबह गेट खोल दिए जाएंगे और फिर शाम 3:30 बजे गेट बंद हो जाएंगे. एक बार अगर कोई स्टेडियम में प्रवेश कर गया और फिर बाहर निकल गया तो उसी टिकट पर उसे दुबारा प्रवेश नहीं मिलेगा. प्रभात तारा मैदान में पार्किंग की व्यवस्था होगी. 28 और 29 तारीख को दोनों टीमें अभ्यास करेंगी. उन्होंने बताया कि आपके टिकट की पीछे लिखा होगा कि आप कौन-कौन चीजें स्टेडियम में नहीं ले जा सकते. स्टेडियम जाने से पहले एक बार उसे ध्यान से पढ़ लेना होगा.
रांची वनडे में टिकट की दरें
विंग ए :
लोअर टियर – 1600 रुपये
अपर टियर – 1300 रुपये
विंग बी :
लोअर टियर – 2200 रुपये
अपर टियर – 1700 रुपये
विंग सी :
लोअर टियर – 1600 रुपये
अपर टियर – 1300 रुपये
विंग डी :
लोअर टियर – 2000 रुपये
अपर टियर – 1900 रुपये
ईस्ट और वेस्ट हिल्स – 1200 रुपये
अमिताभ चौधरी पवेलियन
प्रीमियम टैरेस – 2400 रुपये
प्रेसिडेंट इनक्लोजर – 12000 रुपये (हॉस्पिटैलिटी के साथ)
हॉस्पिटैलिटी बॉक्स – 7000 रुपये (हॉस्पिटैलिटी के साथ)
कॉरपोरेट बॉक्स – 6000 रुपये (हॉस्पिटैलिटी के साथ)
कॉरपोरेट लॉन्ज – 10000 रुपये (हॉस्पिटैलिटी के साथ)
एमएस धोनी पवेलियन
लग्जरी पार्लर – 7500 रुपये (हॉस्पिटैलिटी के साथ)
डोनर्स इनक्लोजर – 1600
ये भी पढ़ें…
IND vs SA: गिल की जगह नंबर 4 पर ये खिलाड़ी करेगा बल्लेबाजी, कप्तान का होगा फिटनेस टेस्ट
