IND vs SA Live Streaming: इस चैनल पर देख सकेंगे भारत और साउथ अफ्रीका की टी20 सीरीज, जानें पूरी डिटेल
IND vs SA Live Streaming: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 9 दिसंबर से शुरु होगी टी20 सीरीज. पांच मैचों की इस टी20 सीरीज से पहले दोनों देशों के बीच टेस्ट और वनडे सीरीज भी खेली गई. जिसमें टेस्ट सीरीज पर मेहमान टीम ने कब्जा किया तो वहीं वनडे में भारत का दबदबा कायम रहा. जानें कहां देख सकते हैं भारत और साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के मैच का लाइव प्रसारण.
IND vs SA Live Streaming: भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच T20 सीरीज अब शुरू होने जा रही है. टेस्ट में 0-2 की हार के बाद टीम इंडिया ने शानदार वापसी करते हुए ODI सीरीज 2-1 से अपने नाम की. अब नजरें पांच मैचो की T20 सीरीज पर हैं जिसका पहला मुकाबला सिर्फ एक दिन दूर है. ODI में दिखी टीम की लय और युवा खिलाडियो का प्रदर्शन इस सीरीज को और भी रोमांचक बनाता है. T20 विश्व कप 2026 से पहले यह सीरीज दोनों टीमो के लिए अहम मानी जा रही है.
कहां खेला जाएगा पहला T20 मुकाबला?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला T20I मैच कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैदान हमेशा से तेज शुरुआत और दर्शको के जोश के लिए जाना जाता है. घरेलू मैदान होने के कारण टीम इंडिया को यहां अच्छा समर्थन मिलने की उम्मीद है. सीरीज में आगे चंडीगढ, धर्मशाला, लखनऊ और अहमदाबाद भी एक एक मुकाबले की मेजबानी करेंगे.
मैच और टॉस का समय
पहला T20I मुकाबला मंगलवार 9 दिसंबर को खेला जाएगा. मैच शाम 7 बजे शुरू होगा जबकि टॉस 6.30 बजे होगा. टॉस के बाद ही दोनों टीमो की अंतिम प्लेइंग XI सामने आ जाएगी. दोनों पक्षो के बीच हाल की ODI टक्कर को देखते हुए यह मुकाबला तेज शुरुआत के साथ देखने को मिल सकता है.
टीवी पर कहां देख सकेंगे लाइव प्रसारण?
जो दर्शक टीवी पर मैच देखना चाहते हैं उनके लिए स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पूरे मैच का सीधा प्रसारण करेगा. स्टार स्पोर्ट्स के हिंदी और इंग्लिश दोनों फीड्स उपलब्ध रहेंगे. घर बैठे क्रिकेट फैंस के लिए यह भरोसेमंद विकल्प है जहां हाई क्वालिटी में लाइव एक्शन देखा जा सकता है.
लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख पाएंगे फैंस?
मोबाइल या लैपटॉप पर मैच देखने वाले दर्शक जियोहॉटस्टार ऐप और उसकी वेबसाइट पर पहला T20I लाइव देख सकेंगे. इसके लिए सक्रिय सब्सक्रिप्शन जरूरी होगा. हाल ही की टेस्ट और ODI सीरीज की तरह ही पूरी T20 सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग इसी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगी. फैंस अपने मोबाइल से ही बिना रुकावट के हर गेंद का आनंद ले सकेंगे.
भारत की टीम. सुर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वॉशिंगटन सुंदर.
दक्षिण अफ्रीका की टीम. एडन मार्कराम (कप्तान), डिवाल्ड ब्रेविस, टोनी डी जॉर्जी, रीजा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, जॉर्ज लिंडे, कॉर्बिन बॉश, मार्को यानसन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), डोनोवन फरेरा (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, ओटनील बार्टमैन, केशव महाराज, क्वेना माफाका, लुंगी एनगिडी, एनरिच नॉर्किया.
ये भी पढ़ें-
बस में अभिषेक और गिल की मस्ती, टी20 मैच के लिए भुवनेश्वर पहुंचे टीम इंडिया, देखें Viral Video
IND vs SA T20I: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आखिरी जंग, जानें टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल
