‘अलग ही दर्द…’, 201 पर ढेर हुई टीम इंडिया तो करुण नायर ने किया रहस्यमयी पोस्ट
IND vs SA: कोलकाता के बाद गुवाहाटी में भी भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा. दूसरे टेस्ट की पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम 201 के स्कोर पर ढेर हो गई. जबकि उसी पिच में दक्षिण अफ्रीका ने 489 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया. भारत के इस खराब प्रदर्शन के बाद टीम से बाहर किए गए करुण नायर का एक पोस्ट वायरल हो रहा है.
IND vs SA: गुवाहाटी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में, जब मेहमान टीम ने 489 रन बनाए थे, तो टीम इंडिया के बल्लेबाजों के पास कड़ी टक्कर देने के लिए बेहतरीन मौका था. हालांकि, शीर्ष और मध्य क्रम के बल्लेबाजों ने दबाव में आकर ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत, साई सुदर्शन और रवींद्र जडेजा के खराब प्रदर्शन के कारण काफी कुछ हासिल नहीं कर पाए, जिससे मेजबान टीम लड़खड़ा गई और हार के कगार पर पहुंच गई. साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार तीसरी बार बल्लेबाजों के खराब परफॉर्मेंस के बाद करुण नायर, सरफराज खान और अभिमन्यु ईश्वरन को टीम से बाहर करने पर आवाज उठने लगी है. ये सभी खिलाड़ी स्पिन और तेज गेंदबाजी को अच्छी तरह खेलने का दम रखते हैं. Karun Nair posted a cryptic post after India were all out for 201 runs
अश्विन ने नायर के पोस्ट पर दिया रिएक्शन
करुण नायर ने सोशल मीडिया पर हो रही बातों पर रिएक्ट करते हुए एक अजीब मैसेज पोस्ट किया, जिस पर रविचंद्रन अश्विन ने भी जवाब दिया. एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में खराब परफॉर्मेंस के बाद नायर को वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के खिलाफ होम सीरीज के लिए इंडिया की टीम से बाहर कर दिया गया. करुण नायर ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, ‘कुछ परिस्थितियां ऐसी होती हैं जिन्हें आप दिल से जानते हैं और वहां मौजूद न होने की खामोशी अपना अलग ही दर्द पैदा करती है.’ नायर की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व भारतीय स्पिनर अश्विन ने हंसने वाली इमोजी पोस्ट की.
8 साल बाद इंग्लैंड के खिलाफ हुई थी नायर की वापसी
नायर आठ साल बाद इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम में लौटे, लेकिन वह कोई खास कमाल नहीं दिखा सके और सिर्फ एक अर्धशतक सहित 205 रन ही बना सके. वेस्टइंडीज सीरीज के लिए टीम की घोषणा के समय चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने कहा कि करुण उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा और इसलिए उसे टीम से बाहर कर दिया गया. अगरकर ने संवाददाताओं से कहा, ‘हमें उनसे (इंग्लैंड में) और अधिक की उम्मीद थी. उन्होंने चार टेस्ट मैच खेले और केवल एक अर्धशतक बनाया. हम सभी को 15-20 मौके देना चाहते हैं, लेकिन दुर्भाग्य से यह उस तरह से काम नहीं करता.’
इससे बेहतर का हकदार था
टीम से बाहर किए जाने के बाद नायर ने भी इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया व्यक्त की और अगरकर पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह इससे बेहतर के हकदार हैं. उन्होंने कहा, ‘जाहिर है, यह काफी निराशाजनक है. पिछले दो सालों के बाद, मुझे लगता है कि मैं इससे कहीं बेहतर का हकदार हूं एक सीरीज से भी ज्यादा.’ उन्होंने आगे कहा कि भारतीय टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने उनसे अपनी भावनाओं के बारे में अच्छी बातचीत की है. यह बात दिमाग में बैठ जाती है, लेकिन दूसरा विचार यह होगा कि अपना काम करो, यानी रन बनाओ और लोगों को अपनी राय रखने दो.
201 के स्कोर पर ढेर हो गई टीम इंडिया
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की बात करें तो भारत को अच्छी शुरुआत मिली थी, क्योंकि सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने 65 रन जोड़े थे, लेकिन बल्लेबाजों के सस्ते में विकेट गंवाने के कारण टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई और एक समय टीम का स्कोर 122/7 हो गया. कुलदीप यादव और वॉशिंगटन सुंदर ने एक अच्छी साझेदारी कर टीम के स्कोर को 150 के पार पहुंचाया. कुलदीप ने भारत की ओर से सबसे ज्यादा गेंदों का सामना किया. आखिरकार भारत 201 के स्कोर पर ढेर हो गया.
ये भी पढ़ें-
ये बिल्कुल रोड… गुवाहाटी की पिच पर गेंदबाजी करने को लेकर ये क्या बोल गए कुलदीप यादव?
