IND vs SA: ईडन गार्डन्स पिच विवाद का गंभीर ने किया बचाव, कुंबले–स्टेन की आपत्ति, अश्विन ने बताई असली कमी

IND vs SA: कोलकाता टेस्ट में ईडन गार्डन्स की पिच पर विवाद छा गया है. गंभीर ने पिच को सही बताया, जबकि कुंबले और स्टेन ने इसे खतरनाक कहा. अश्विन ने भी खराब तैयारी की ओर इशारा किया. पहले दो दिनों में 26 विकेट गिरने से बहस और तेज हो गई है.

IND vs SA: कोलकाता में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट की शुरुआत से ही ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) की पिच पर सवाल उठ रहे हैं. पहले दिन 11 और दूसरे दिन के अंत तक कुल 26 विकेट गिरने के बाद पिच पर आलोचनाएं तेज हो गईं. लेकिन भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने न सिर्फ पिच का बचाव किया बल्कि अपने ही बल्लेबाजों की कमजोरी पर भी उंगली उठाई. उनके इस बयान ने पूर्व दिग्गज अनिल कुंबले (Anil Kumble) और डेल स्टेन (Dale Steyn) को हैरान कर दिया.

गंभीर के अनुसार पिच में कोई खराबी नहीं थी और यह बिल्कुल वैसी ही थी जैसी टीम प्रबंधन चाहता था. वहीं कुंबले का कहना है कि उन्होंने ईडन गार्डन्स पर अपने करियर में ऐसी पिच कभी नहीं देखी. स्टेन ने भी साफ कहा कि विकेट में खामियां साफ नजर आ रही थीं और इस पर बैटिंग करना बेहद मुश्किल था.

दो दिनों में 26 विकेट, पिच पर उठे सवाल

मैच की शुरुआत से ही पिच का व्यवहार असामान्य दिखने लगा. पहले दिन 11 विकेट गिरे और दूसरे दिन तक यह आंकडा 26 तक पहुंच गया. गेंदें कुछ बार तेज घूम रहीं थीं, तो कुछ बिल्कुल नीची रह कर बल्लेबाजों को चौंका रही थीं. इससे पिच की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे और विशेषज्ञों ने इसे खतरनाक तक बताया.

गंभीर ने किया पिच का समर्थन

गंभीर ने सभी आलोचनाओं को खारिज करते हुए कहा कि पिच खेलने लायक थी और इसमें कोई कमी नहीं थी. उन्होंने कहा कि यह वही विकेट था जिसकी हमें जरूरत थी. क्यूरेटर ने पूरी तरह सहयोग किया. अगर बल्लेबाज हिम्मत दिखाते तो इस पिच पर रन बन सकते थे. जब आप अच्छा नहीं खेलते, तो फिर आलोचना पिच की नहीं, खुद की होनी चाहिए. गंभीर के मुताबिक टीम ने वही पिच मांगी थी जो क्यूरेटर ने तैयार की और इसी वजह से वे किसी भी नाराजगी को जायज नहीं मानते.

कुंबले बोले- मैं उलझन में पड गया

गंभीर के इस बयान ने भारत के पूर्व कप्तान और मुख्य कोच अनिल कुंबले को चौंका दिया. कुंबले ने कहा कि ईडन गार्डन्स की ऐसी पिच उन्होंने अपने करियर में कभी नहीं देखी. उन्होंने कहा कि मैं बचपन से ईडन में मैच देखता आया हूं. तीन दिनों में ऐसी पिच मैंने कभी नहीं देखी. जब गंभीर ने कहा कि टीम ने यह पिच मांगी थी, तो मैं हैरान रह गया. यह एक युवा टीम है, ऐसी परिस्थिति क्यों चाहिए? कुंबले के अनुसार विकेट इतना असमान था कि बल्लेबाजों के पास टिकने का कोई भरोसा नहीं था.

डेल स्टेन की कडी प्रतिक्रिया

पैनल में मौजूद पूर्व साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन गंभीर से बिल्कुल सहमत नहीं दिखे. उन्होंने कहा कि गंभीर ने कहा कि पिच में कोई खराबी नहीं थी, लेकिन मैंने बहुत कुछ देखा. गेंदें दो फीट घूम रहीं थीं, फिर अगली गेंद फिसलकर पैड से टकरा रही थी. ऐसी पिच पर रन बनाना बहुत मुश्किल होता है. स्टेन के अनुसार जब बल्लेबाजों के पास शॉट खेलने का विकल्प न बचे और सिर्फ बचाव ही एकमात्र तरीका हो, तो पिच को अच्छा नहीं कहा जा सकता.

अश्विन बोले खराब तैयारी थी

पूर्व भारतीय स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी पिच पर अपनी राय रखी, लेकिन गंभीर और स्टेन दोनों से अलग सुर में. उन्होंने कहा कि पिच को टर्नर कहना गलत होगा, क्योंकि ईडन गार्डन्स में स्वाभाविक टर्नर बनाना संभव ही नहीं है. अश्विन ने कहा कि यह खराब तैयारी का नतीजा था. पिच खतरनाक जरूर थी, लेकिन इसे टर्नर नहीं कहा जा सकता. अगर आप यहां टर्नर देने की कोशिश करते हैं, तो विकेट इसी तरह टूटता है. अश्विन ने यह भी माना कि असमान उछाल ने बल्लेबाजों का जीना मुश्किल कर दिया था.

ये भी पढें-

Asia Cup Rising Stars 2025: पाकिस्तान ने भारत A को 8 विकेट से दी मात, माम सदाकत चमके

शुभमन गिल को मिली अस्पताल से छुट्टी, लेकिन दूसरा टेस्ट खेलने पर सस्पेंस; सामने आया हेल्थ अपडेट

बुमराह ने खत्म किया ‘बौना’ विवाद, टेम्बा बावुमा के कंधे पर हाथ रख की लंबी बातचीत, VIDEO

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Aditya Kumar Varshney

आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >