IND vs SA: भारत में पहली बार होगा इन 8 अफ्रीकी खिलाड़ियों का टेस्ट, दो है IPL के स्टार

IND vs SA: साउथ अफ्रीका की टीम भारत में दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने आ रही है. पिछले दो दौरों में हार झेल चुकी अफ्रीकी टीम इस बार नए चेहरों के साथ उतरेगी. कोच शुक्री कॉनराड की अगुवाई में टीम मजबूत दिख रही है, लेकिन 8 खिलाड़ी ऐसे हैं जो भारत में पहली बार टेस्ट क्रिकेट खेलेंगे.

By Aditya Kumar Varshney | November 12, 2025 12:35 PM

IND vs SA: शुक्रवार (14 नवंबर) से भारत बनाम साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) की टेस्ट सीरीज का आगाज होगा. यह सीरीज साउथ अफ्रीका के लिए यह किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं होगी. पिछले दो दौरों में अफ्रीकी टीम भारतीय स्पिनरों के आगे बिखर गई थी. अब छह साल बाद वह फिर से भारत की धरती पर टेस्ट खेलने आ रही है मगर इस बार एक नए जोश और नई टीम के साथ. (8 South Africa Players Will Play Test first time in India).

साउथ अफ्रीका की 2015 और 2019 की हार

साल 2015 में भारत दौरे पर आई साउथ अफ्रीकी टीम को 0-3 से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी. इसी हार के साथ उनकी नौ साल की विदेशी अपराजित सीरीज भी खत्म हो गई थी. चार साल बाद, 2019 में टीम बिना हेड कोच के भारत आई और तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप का शिकार बनी. दोनों बार भारतीय स्पिनरों ने अफ्रीकी बल्लेबाजों को जाल में फंसा लिया था.

टीम ने फिर पकड़ी रफ्तार

जनवरी 2023 में शुक्री कॉनराड के हेड कोच बनने के बाद से साउथ अफ्रीकी टीम ने खुद को दोबारा खड़ा किया है. उनके मार्गदर्शन में टीम ने सिर्फ एक टेस्ट सीरीज गंवाई है वो भी न्यूजीलैंड में, जब मुख्य खिलाड़ी घरेलू SA20 लीग में व्यस्त थे. इसके बाद अफ्रीकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) का खिताब अपने नाम किया. अब उनकी नजरें भारत में 2000 के बाद पहली बार सीरीज जीतने पर हैं.

8 खिलाड़ियों का भारत में पहला टेस्ट

इस दौरे की सबसे बड़ी चुनौती यह है कि साउथ अफ्रीका की इस स्क्वाड में शामिल आठ खिलाड़ियों ने भारत में कभी टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है. पिचों की धीमी गति, स्पिन का ज्यादा असर और भारतीय फैंस का दबाव इन सबके बीच इन नए चेहरों की परीक्षा होगी. इस लिस्ट में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी है जो भारत में पहले वनडे या आईपीएल में खेल चुके हैं. लेकिन क्रिकेट के सबसे बड़े प्ररूप में वह पहली बार मैदान पर उतरेंगे.

  • कॉर्बिन बॉश: 31 साल के कॉर्बिन बॉश ने पिछले साल साउथ अफ्रीका के लिए सभी फॉर्मेट में डेब्यू किया था. आईपीएल में भी खेलने के बाद उन्हें भारत की परिस्थितियों का थोड़ा अनुभव है. उनकी तेज गेंदबाजी और निचले क्रम में उपयोगी बल्लेबाजी अफ्रीकी टीम के लिए बड़ा हथियार साबित हो सकती है.
  • रयान रिकेलटन: 29 साल के ओपनर रयान रिकेलटन इस साल दूसरी बार भारत आ रहे हैं. उन्होंने आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए शानदार बल्लेबाजी की थी. हाल ही में पाकिस्तान दौरे पर रिकेलटन ने दो टेस्ट में 51.66 की औसत से 155 रन बनाए थे. वह स्पिन के खिलाफ आत्मविश्वास से खेलते हैं, जो भारत में उनके लिए अहम होगा.
  • डेवाल्ड ब्रेविस: सिर्फ 22 साल के डेवाल्ड ब्रेविस, जिन्हें ‘बेबी एबी’ कहा जाता है, पहली बार टेस्ट टीम के साथ भारत आए हैं. उन्होंने अब तक 4 टेस्ट खेले हैं, जिसमें दो अर्धशतक और दो बार शून्य पर आउट हुए हैं. उनकी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए वे मशहूर हैं, लेकिन भारत की स्पिन पिचों पर संयम उनका असली इम्तिहान होगा.
  • वियान मुल्डर: 27 साल के ऑलराउंडर वियान मुल्डर टीम के अहम खिलाड़ी माने जा रहे हैं. वह नई गेंद से ओपनिंग कर सकते हैं, मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर कप्तानी भी संभाल सकते हैं. साल 2019 में ‘ए’ टीम के साथ भारत दौरे पर वे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. हाल में उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ 367 रन की ऐतिहासिक पारी खेली थी.
  • ट्रिस्टन स्टब्स: 5 साल के ट्रिस्टन स्टब्स आईपीएल में खेले हैं, लेकिन टेस्ट में उनका रिकॉर्ड कमजोर रहा है. पिछले सात टेस्ट पारियों में वे सिंगल डिजिट स्कोर से आगे नहीं बढ़ पाए. 
  • डी जॉर्जी: 28 साल के डी जॉर्जी पाकिस्तान के खिलाफ शानदार फॉर्म में रहे और 175 रन बनाए, लेकिन भारत के खिलाफ पिछली घरेलू सीरीज में वे पूरी तरह फ्लॉप रहे थे. इस बार वे सुधार करने की कोशिश करेंगे.
  • काइल वेरीने: 28 साल के विकेटकीपर-बल्लेबाज काइल वेरीने ने पिछली डब्ल्यूटीसी साइकिल में तीन शतक जड़े थे और साउथ अफ्रीका को चैम्पियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. भारत की पिचों पर उनका प्रदर्शन निर्णायक हो सकता है.
  • मार्को यानसेन: 25 साल के मार्को यानसेन ने भारत में 50 से ज्यादा मैच (आईपीएल और लिमिटेड ओवर्स) खेले हैं, अब पहली बार यहां टेस्ट खेलेंगे. यानसेन ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में 17 विकेट लेकर सबका ध्यान खींचा था.

ये भी पढ़ें-

IND vs SA टेस्ट सीरीज को लेकर सौरव गांगुली ने की भविष्यवाणी, बताया कैसा रहेगा दोनोंं टीमों का सफर

कोच गौतम गंभीर पहुंचे कालीघाट मंदिर, IND vs SA टेस्ट सीरीज से पहले की पूजा, भारतीय टीम ने किया अभ्यास

WTC 2027 में बड़ा बदलाव, सभी 12 टीमें खेलेंगी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप, टू- टियर सिस्टम का प्लान रद्द