IND vs SA 3rd T20: फ्री में कब और कहां देख सकते हैं भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच, जानें सबकुछ

IND vs SA 3rd T20: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला बेहद अहम है. दूसरे मैच में हार के बाद टीम इंडिया वापसी की कोशिश करेगी. यह मैच 14 दिसंबर को धर्मशाला में खेला जाएगा. फैंस टीवी और मोबाइल पर लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए मैच देख सकते हैं. यहां जानें समय और प्रसारण की पूरी डिटेल.

By Aditya Kumar Varshney | December 14, 2025 7:36 AM

IND vs SA 3rd T20: भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच चल रही पांच मैचों की टी20 सीरीज अब बेहद रोमांचक मोड में पहुंच चुकी है. सीरीज का तीसरा मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम माना जा रहा है. दूसरे टी20 में हार के बाद सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी वाली भारतीय टीम पर दबाव साफ नजर आ रहा है. टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सीरीज में दो एक की बढ़त लेना चाहेगी. वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम अपनी शानदार फॉर्म को बरकरार रखने के इरादे से मैदान में उतरेगी. फैंस के लिए अच्छी खबर यह है कि इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग और टीवी प्रसारण की पूरी जानकारी सामने आ चुकी है. (When and Where to Watch India South Africa Match Free).

हार के बाद टीम इंडिया पर दबाव

दूसरे टी20 मैच में भारतीय टीम का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा. 214 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया की बल्लेबाजी पूरी तरह बिखर गई. शुरुआती झटकों के बाद मध्यक्रम भी टिक नहीं पाया और पूरी टीम 162 रन पर सिमट गई. गेंदबाजी में भी भारतीय गेंदबाज दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों पर अंकुश लगाने में नाकाम रहे. इसी वजह से भारत को 51 रन की करारी हार का सामना करना पड़ा. अब तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया को हर विभाग में बेहतर प्रदर्शन करना होगा.

दक्षिण अफ्रीका का हौसला बुलंद

एडन मार्करम (Aiden Markram) की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीकी टीम पूरे आत्मविश्वास के साथ खेल रही है. दूसरे टी20 में मेहमान टीम ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में दमदार खेल दिखाया. शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने तेजी से रन बनाए और गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया. इस जीत से दक्षिण अफ्रीका का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है और टीम तीसरे मैच में भी इसी लय को कायम रखने के इरादे से उतरेगी.

कब और कहां खेला जाएगा तीसरा टी20?

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 मुकाबला 14 दिसंबर को खेला जाएगा. यह मैच हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ स्टेडियम धर्मशाला में आयोजित होगा. पहाड़ों के बीच स्थित यह स्टेडियम अपनी खूबसूरती के साथ साथ तेज गेंदबाजों को मदद देने के लिए जाना जाता है. ऐसे में यहां रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है.

मैच का समय और टॉस की जानकारी

तीसरे टी20 मुकाबले की शुरुआत भारतीय समय के अनुसार शाम सात बजे होगी. टॉस करीब आधे घंटे पहले यानी साढ़े छह बजे होगा. दर्शक उम्मीद कर रहे हैं कि दोनों टीमों के बीच इस मैच में कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी. खासकर भारतीय बल्लेबाजों से इस मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है.

टीवी और मोबाइल पर फ्री में कैसे देखें मैच?

भारत और दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज के प्रसारण अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं. तीसरा टी20 मैच स्टार स्पोर्ट्स 2 स्टार स्पोर्ट्स 2 हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ चैनल पर लाइव देखा जा सकता है. वहीं मोबाइल और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के लिए जियो हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर मैच उपलब्ध रहेगा. दर्शक मोबाइल लैपटॉप और स्मार्ट टीवी पर आसानी से मुकाबले का आनंद ले सकते हैं. इसके अलावा एयरटेल, वीआई या जियो सिम यूजर भी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग का फायदा उठा सकते हैं.

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका तीसरा टी20 मैच कब खेला जाएगा?

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 मुकाबला 14 दिसंबर को खेला जाएगा. यह मैच सीरीज के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है.

IND vs SA तीसरा टी20 मुकाबला कहां आयोजित होगा?

तीसरा टी20 मैच हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ स्टेडियम धर्मशाला में खेला जाएगा. यह स्टेडियम अपनी खूबसूरत लोकेशन और तेज गेंदबाजों को मिलने वाली मदद के लिए जाना जाता है.

IND vs SA तीसरे टी20 मैच की शुरुआत कितने बजे होगी?

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरे टी20 मैच की शुरुआत भारतीय समय के अनुसार शाम सात बजे होगी. इससे पहले 6:30 बजे टॉस होगा.

क्या धर्मशाला की पिच पर गेंदबाजों को मदद मिलती है?

धर्मशाला की पिच आमतौर पर तेज गेंदबाजों को शुरुआती ओवरों में मदद देती है. ठंडे मौसम और उछाल के कारण बल्लेबाजों के लिए शुरुआत आसान नहीं होती.

IND vs SA तीसरे टी20 का टॉस कितने बजे होगा?

तीसरे टी20 मुकाबले का टॉस मैच शुरू होने से करीब आधे घंटे पहले यानी शाम साढ़े छह बजे किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

जीत के बाद दूसरे टी20 में भारत की करारी हार, गिल, सूर्या और अभिषेक शर्मा हुए नाकाम

एक ही ओवर में अर्शदीप सिंह ने फेंके 7 वाइड तो गुस्से से लाल हुए गौतम गंभीर, Video Viral