IND vs SA 1st Test: जसप्रीत बुमराह ने खोला पंजा, साउथ अफ्रीका 159 पर ढेर

IND vs SA 1st Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट के पहले दिन भारतीय गेंदबाजों ने दमदार खेल दिखाया. जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी और स्पिनरों के सहयोग से साउथ अफ्रीका की टीम 159 रन पर सिमट गई. ईडन गार्डन्स की पिच ने गेंदबाजों को शुरुआत से मदद दी और भारत ने मैच पर शुरुआती पकड़ मजबूत कर ली.

By Aditya Kumar Varshney | November 14, 2025 3:45 PM

IND vs SA 1st Test: भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) मैदान में खेले जा रहे पहले टीस्ट मैच के पहले दिन में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया. टीम की गेंदबाजी ने आज चुनौतीपूर्ण रूप से खेला और साउथ अफ्रीका को पहली पारी में कुल 159 रन पर समेट दिया. खासकर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की पांच विकेट वाली धारदार गेंदबाजी ने भारतीय फैंस को उत्साहित कर दिया. 

पिच ने दी शुरुआत में मदद

मैदान पर शुरू से ही गेंदबाजों को सही शुरुआत मिली. पहले कुछ ओवरों में ही विकेट गिरने लगे थे. उदाहरण के लिए, बुमराह ने अपनी पहली पारी में शानदार गति से बल्लेबाजों को परेशान किया. भारतीय स्पिनरों ने भी बाद में पिच की सहायता का पूरा लाभ उठाया.

बुमराह ने मचाई तबाही

बुमराह ने 5 विकेट 27 रन देकर हासिल किए, जिसमें उन्होंने साउथ अफ्रीका की पारी को बड़ी तेजी से नियंत्रित किया. उन्होंने मार्करम और रिकेलटन जैसे अनुभवी बल्लेबाजों को आउट किया और टीम को दबाव में रख दिया. भारतीय टीम ने इस दिन गेंदबाजी के चलते मेजबान होने के नाते बेहतरीन शुरुआत बना ली.

स्पिन गेंदबाजों ने निभाया अहम रोल

वहीं, स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और अक्षर पटेल (Axar Patel) ने भी शानदार किरदार निभाया. कुलदीप ने कप्तान तेम्बा बावुमा को आउट किया और अक्षर ने चाय के समय पर अहम विकेट लिया. इस तरह भारतीय स्पिन आक्रमण ने मिडिल ऑर्डर में साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को संतुलित पारी खेलने नहीं दी.

साउथ अफ्रीका की संघर्षशील पारी

साउथ अफ्रीका ने शुरुआत में थोड़ी अच्छी स्थिति बनाई थी, लेकिन जल्दी ही फिसल गई. लंच तक टीम 105/3 पर थी, लेकिन इसके बाद भारत के गेंदबाजों ने शानदार वापसी की. टीम को ऐसे मौके पर बड़ी साझेदारी नहीं मिल सकी और 159 रन पर पारी समेटनी पड़ी. यह उनके लिए शायद थोड़ा निराशाजनक दिन रहा.

ये भी पढ़ें-

ये बौना भी… IND vs SA टेस्ट में बुमराह की जुबान फिसली, बावुमा की हाइट पर किया कमेंट, वीडियो वायरल

Video: पंत की सूझबूझ से बावुमा आउट, IND vs SA पहले टेस्ट मैच में बुमराह-कुलदीप का कमाल

Watch: IND vs SA मैच में जसप्रीत बुमराह ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, रिकेल्टन को बोल्ड कर अश्विन को पीछे छोड़ा