Viral Video: बिजली की रफ्तार से लगाई छलांग, विराट कोहली का शतक, इस अंदाज में ग्राउंड पर पहुंचा फैन, देखें पूरा वीडियो

Fan Touches Virat Kohli Feet: रांची के JSCA स्टेडियम में विराट कोहली ने दमदार शतक लगाकर दर्शकों का दिल जीत लिया. शतक के जश्न के दौरान एक फैन अचानक सुरक्षा घेरा तोडकर मैदान में पहुंच गया और कोहली के पैरों पर गिर पड़ा. सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत उसे हटाया. यह घटना और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

By Aditya Kumar Varshney | December 1, 2025 11:35 AM

Fan Touches Virat Kohli Feet: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेला  गया पहला वनडे मैच टीम इंडिया ने 17 रन से जीतकर अपने नाम कर लिया. रांची के JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार का दिन टीम इंडिया और दर्शकों के लिए यादगार बन गया. स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक बार फिर अपनी क्लास दिखाई और शानदार शतक जमाया. इस मैदान पर यह उनका तीसरा शतक है. कोहली जब अपने शतक का जश्न मना रहे थे, तभी एक फैन सुरक्षा घेरा तोडकर अचानक मैदान में घुस आया और उनके पैरों पर गिर गया. यह घटना तेजी से वायरल हो गई. शतक के साथ कोहली ने एक बार फिर साबित किया कि उनका फॉर्म और फिटनेस अभी भी बेहतरीन है.

कोहली का रांची में यादगार शतक

रांची का जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कोहली के लिए हमेशा खास रहा है और इस बार भी उन्होंने निराश नहीं किया. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में उन्होंने शानदार शतक ठोकते हुए टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. कोहली ने मार्को जेनसन की गेंद पर चौका लगाकर अपना 52वां वनडे शतक पूरा किया. यह शतक ऐसे समय में आया है जब उनकी 2027 वर्ल्ड कप तक की मौजूदगी को लेकर चर्चाएं चल रही हैं. कोहली ने अपनी पारी से साफ कर दिया कि वे अभी भी टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज हैं.

फैन सुरक्षा घेरा तोडकर मैदान में घुसा

कोहली के शतक का जश्न मनते ही एक अनोखी घटना सामने आई. स्टैंड में बैठा एक युवक अचानक करीब 10 फुट की उंचाई से कूदकर मैदान में पहुंच गया. सभी का ध्यान कोहली के जश्न पर था और इसी दौरान वह तेजी से दौडते हुए सीधे कोहली के पैरों पर गिर गया. सुरक्षाकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और उसे मैदान से बाहर ले गए. कोहली ने उस युवक को उठाया और सुरक्षाकर्मियों से शांत रहने का इशारा भी किया. बाद में युवक को पुलिस की हिरासत में दे दिया गया. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

स्टेडियम में कोहली-कोहली की गूंज

जैसे ही कोहली ने शतक पूरा किया, पूरा स्टेडियम खुशी से झूम उठा. उन्होंने आसमान की ओर देखकर भगवान का धन्यवाद किया और अपने पसंदीदा लॉकेट को चूमा. इसी उत्साह में एक फैन मैदान में घुस आया, लेकिन कोहली ने शांत रहकर स्थिति को संभालने की कोशिश की. सुरक्षा टीम ने तुरंत कार्रवाई की और माहौल को नियंत्रण में लिया. इस बीच दर्शकों का जोश और ऊर्जा पूरे मैच का सबसे खास पल बन गया.

कोहली और रोहित की दमदार साझेदारी

भारत की शुरुआत थोड़ी धीमी रही थी और जल्दी ही यशस्वी जयसवाल आउट हो गए. लेकिन इसके बाद कोहली और रोहित शर्मा ने मिलकर पारी को संभाला. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 136 रनों की मजबूत साझेदारी की. रोहित ने 51 गेंदों में 57 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और तीन छक्के शामिल थे. इस साझेदारी ने टीम इंडिया को शुरुआती दबाव से बाहर निकाल दिया और पारी को रफ्तार दी. कोहली ने लंबे समय बाद मिले इस लय को पूरी पारी में बनाए रखा और 120 गेंदों पर 135 रन बनाकर आउट हुए.

फॉर्म में वापसी का शानदार संकेत

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले कुछ मैचों में कोहली का प्रदर्शन साधारण रहा था, लेकिन तीसरे वनडे में नाबाद पारी और अब रांची वनडे में शतक ने उनके आलोचकों को करारा जवाब दिया है. उनकी फिटनेस, दौड और स्ट्रोक खेलने की क्षमता पहले की तरह मजबूत नजर आई. यह शतक सिर्फ टीम के लिए ही नहीं बल्कि उनकी आगे की राह के लिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. चयनकर्ताओं ने भी इससे एक स्पष्ट संदेश पा लिया है कि कोहली अभी भी टीम के मुख्य स्तंभ हैं.

ये भी पढ़ें-

उनकी बल्लेबाजी और फिटनेस… बल्लेबाजी कोच ने विराट कोहली के शतक को लेकर दिया बड़ा बयान

रांची में 681 रन 28 छक्के… IND vs SA मैच में बल्लेबाजों का धमाका, भारत की जीत

Watch: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच के बाद कोहली ने टेस्ट क्रिकेट खेलने के सवाल से उठाया पर्दा, खुद कही ये बात