IND vs PAK Rivalry Part 2: सोहेल को इशारे का घमंड, अगली बॉल पर वेंकटेश ने बिखेरे स्टंप्स

IND vs PAK Rivalry पार्ट 2: 1996 वर्ल्ड कप का भारत और पाकिस्तान का क्वार्टर फाइनल मैच. इस मैच का वो लम्हा जब मैदान पर दिखा हाई वोल्टेज ड्रामा. पहले पाकिस्तान के आमिर सोहेल ने लगाया चौका और फिर बल्ले से किया वेंकटेश प्रसाद को इशारा. इसके बाद जो हुआ वो इतिहास के पन्नों में दर्ज है. आइए जानते हैं.

By Aditya Kumar Varshney | August 29, 2025 8:31 PM

उम्मीद करते हैं कि आपने इस सीरीज का पहला पार्ट पढ़ा होगा जिसमें हमने 1992 वर्ल्ड कप के दौरान जावेद मियांदाद और किरण मोरे के बीच हुए वाकया को बताया है. अगर नहीं पढ़ा है तो यहां पढ़ लें.

IND vs PAK Rivalry Part 2: यूं तो भारत और पाकिस्तान के बीच कोई भी मुकाबला आसान नहीं होता. दोनों देशों के बीच होने वाला कोई भी साधारण मैच भी एक हाई प्रेशर गेम होता है. दरअसल भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच सिर्फ एक खेल नहीं बल्कि करोड़ों दिलों की धड़कन होता है. जब भी दोनों टीमें मैदान पर उतरती हैं, माहौल में रोमांच और तनाव दोनों चरम पर पहुंच जाते हैं. खिलाड़ियों पर इस मैच का दबाव इतना ज्यादा होता है कि कई बार मैदान पर आपसी टकराव और गरमा-गरमी भी देखने को मिल जाती है. ऐसा ही एक ऐतिहासिक पल साल 1996 वर्ल्ड कप क्वार्टर फाइनल में देखने को मिला था, जब वेंकटेश प्रसाद और आमिर सोहेल आमने-सामने आ गए थे. यह घटना आज भी क्रिकेट प्रेमियों की जुबां पर है.

आमिर सोहेल और वेंकटेश प्रसाद की भिड़ंत

9 मार्च 1996 को बेंगलुरु में खेले गए वर्ल्ड कप क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने थे. पाकिस्तान की बल्लेबाजी के दौरान ओपनर आमिर सोहेल जब सेट होकर रन बना रहे थे, तभी उन्होंने वेंकटेश प्रसाद की गेंद पर चौका जड़ दिया. इसके बाद सोहेल ने अपने बल्ले से चौके की दिशा में इशारा करते हुए प्रसाद को चुनौती दी. यह इशारा भारतीय गेंदबाज के लिए किसी उकसावे से कम नहीं था. अगली ही गेंद पर प्रसाद ने सोहेल को क्लीन बोल्ड कर दिया. विकेट गिरते ही प्रसाद ने सोहेल की ओर बढ़ते हुए उन्हें पवेलियन की राह दिखाने का इशारा किया. यह पल क्रिकेट इतिहास में हमेशा के लिए दर्ज हो गया. (Venkatesh Prasad befitting reply to Aamir Sohail)

भारत की बल्लेबाजी और मजबूत स्कोर

इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 287 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया. भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू ने शानदार 93 रन बनाए और पारी को संभाला. उनके अलावा अजयरत्न तेंदुलकर, संजय मांजरेकर और कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भी अहम योगदान दिया. भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट पर 287 रन बनाए, जो उस समय एक बड़ा स्कोर माना जाता था.

पाकिस्तान की पारी और भारत की जीत

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत अच्छी रही. आमिर सोहेल और सईद अनवर ने तेज रन बनाए. लेकिन सोहेल के आउट होते ही मैच का रुख बदल गया. भारतीय गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की. वेंकटेश प्रसाद और अनिल कुंबले ने 3-3 विकेट हासिल किए, जबकि पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रन आमिर सोहेल (55) ने बनाए. पूरी टीम 49.1 ओवर में 248 रन ही बना सकी और भारत ने यह मैच 39 रन से जीत लिया.

यह जीत भारत के लिए खास इसलिए भी थी क्योंकि यह वर्ल्ड कप के नॉकआउट मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ आई थी. इसके बाद से पाकिस्तान आज तक कभी भी वर्ल्ड कप में भारत को मात नहीं दे पाया है. दोनों टीमें अब तक 8 बार वर्ल्ड कप में भिड़ी हैं और हर बार भारत विजेता रहा है.

इस सीरीज के और भी पार्ट अभी बाकी हैं जो जल्द आपके साथ साझा किए जाएंगे. सीरीज का तीसरा भाग 30 अगस्त को आपके बीच आएगा. तब तक के लिए ये खबरें देखें.

ये भी पढ़ें-

17 साल, भज्जी-श्रीसंत का ‘थप्पड़ कांड’ अब वीडियो आया सामने, देखें

UP T20 League: समीर रिज्वी की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से लगी गेंदबाजों की क्लास, कानपुर सुपरस्टार्स की जीत

‘धोनी को देखकर…’ रविचंद्रन अश्विन ने क्यों कहा IPL को अलविदा? खुद किया खुलासा