IND vs PAK: पाकिस्तान के राष्ट्रगान के समय DJ पर बजा ‘जलेबी बेबी’ सॉन्ग, शर्मसार हुए विपक्षी, VIDEO

IND vs PAK: एशिया कप 2025 में भारत के खिलाफ मुकाबले में पाकिस्तान को मैच से पहले ही दो-दो बार जलालत झेलनी पड़ी. पहली बार तब, जब भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस के समय पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया. इसके कुछ ही देर बाद जब पाकिस्तान का राष्ट्रगान शुरू होने वाला था, जब डीजे ने गलती ने बॉलीवुड सॉन्ग 'जलेबी बेबी' बजा दी.

By AmleshNandan Sinha | September 15, 2025 12:45 AM

IND vs PAK: सलमान अली आगा की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम को भारत के खिलाफ ग्रुप ए एशिया कप मुकाबले की पहली गेंद फेंके जाने से पहले ही शर्मसार होना पड़ा. दोनों टीमों के बीच टॉस के समय तनाव बढ़ गया क्योंकि कप्तान सूर्यकुमार यादव और सलमान अली आगा ने हाथ मिलाने और नजरें मिलाने से इनकार कर दिया. इस जलालत के बाद पाकिस्तान को एक बार फिर जलील होना पड़ा. टॉस के तुरंत बाद, दोनों टीमें अपने-अपने राष्ट्रगान के लिए मैदान पर आईं और तभी आगा की टीम के खिलाड़ी असमंजस में पड़ गए क्योंकि डीजे ने एक गलती कर दी. जब पाकिस्तान का राष्ट्रगान बजाने का समय आया, तो डीजे ने गलती कर दी क्योंकि टेशर और जेसन डेरुलो का ‘जलेबी बेबी’ गाना दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में गूंजने लगा. यह गाना लगभग छह सेकंड तक बजाया गया, और उसके बाद ही पाकिस्तान का राष्ट्रगान सुनाई दिया. IND vs PAK Jalebi Baby song played on DJ during Pakistan national anthem VIDEO

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर ली बल्लेबाजी

इससे पहले, पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारत और पाकिस्तान दोनों ने अपने पिछले मैचों की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया. टॉस से पहले, आधिकारिक प्रसारण पर दिखाई गई तस्वीरों में भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर अपनी टीम को एक जोशीला भाषण देते हुए पूरी तरह से उत्साहित दिखाई दे रहे थे. मैच से पहले का माहौल काफी उत्साहित था क्योंकि कई प्रशंसकों ने इस साल की शुरुआत में पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले, जिसमें 26 पर्यटक मारे गए थे, के बावजूद भारत के पाकिस्तान के खिलाफ खेलने पर नाराजगी जताई.

कई भारतीय फैंस ने किया था मैच का बहिष्कार

एशिया कप के बारे में ऐसी चर्चा थी कि दोनों टीमों के टिकट अभी तक नहीं बिके हैं और टिकट अभी भी उपलब्ध हैं. हालांकि, लाइव वीडियो में भारतीय प्रशंसकों की संख्या पाकिस्तानी प्रशंसकों से ज्यादा दिख रही थी और दुबई में माहौल काफी उत्साहपूर्ण था. भारतीय फैंस से स्टेडियम अटा पड़ा था. फैंस काफी जोश में दिख रहे थे. मैच से पहले ही ऐसी खबरें आई थीं कि टीम इंडिया मैच के दौरान सांकेतिक विरोध प्रदर्शन कर सकता है, जिसके तहत वे हाथ पर काली पट्टी बांधकर खेलेंगे. हालांकि ऐसा कुछ हुआ नहीं, लेकिन सूर्या ने विरोधी टीम के कप्तान से हाथ न मिलाकर करोड़ों भारतीयों का दिल जीत लिया.

सूर्यकुमार ने नहीं मिलाई सलमान से हाथ

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तान के सलमान आगा ने रविवार को एशिया कप ग्रुप ए मुकाबले के टॉस के दौरान हाथ नहीं मिलाया. आमतौर पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मैचों से पहले सिक्का उछालने के दौरान खेल भावना के अंतर्गत दोनों टीमों के कप्तानों के बीच हाथ मिलाना एक परंपरा है, लेकिन भारत और पाकिस्तान दोनों टीमों के कप्तानों ने हाथ नहीं मिलाया और दोनों ने एक दूसरे से आंखें भी नहीं मिलाईं. दोनों कप्तानों ने जिम्बाब्वे के मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को अपनी टीम की शीट सौंपी, सिक्का उछाल रहे टीवी कमेंटेटर रवि शास्त्री से बात की और अपनी दिशाओं में वापस लौट गए. सूर्या ने परंपरा की परवाह नहीं की और देशवासियों के भावनाओं का सम्मान किया.

ये भी पढ़ें…

IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ विरोध जताने का टीम इंडिया ने बनाया प्लान, मैच में दिखेगा अलग नजारा

‘आत्महत्या के बारे में सोचा जरूर, पर हुआ नहीं…’, क्यों सुसाइड करना चाहते थे मोहम्मद शमी

IND vs PAK: पहली ही गेंद पर पाकिस्तान को बड़ा झटका, भविष्य का सितारा गोल्डन डक का शिकार, VIDEO