IND vs PAK: आदित्य ठाकरे ने भारत-पाकिस्तान मैच का किया बहिष्कार, BCCI को जमकर सुनाई खरी-खोटी

IND vs PAK: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 14 सितंबर को खेला जाएगा. हालांकि भारत में इस मुकाबले का काफी विरोध हो रहा है. अब उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने इस मेच के बहिष्कार का ऐलान किया है और बीसीसीआई पर कई बड़े आरोप लगाए हैं. शिवसेना नेता संजय राउत ने भी मैच के बहिष्कार का ऐलान किया है और इसके खिलाफ प्रदर्शन करने की भी बात कही है.

By AmleshNandan Sinha | September 12, 2025 7:55 PM

IND vs PAK: शिवसेना (UBT) विधायक आदित्य ठाकरे ने शुक्रवार को एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के मुकाबले को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की आलोचना की. उन्होंने सवाल किया कि भारत पाकिस्तान के साथ मैचों का बहिष्कार क्यों नहीं करता, क्योंकि उन्होंने भारत की मेजबानी में हाल ही में संपन्न पुरुष हॉकी एशिया कप में भाग नहीं लिया था. भारत 14 सितंबर को पाकिस्तान से भिड़ने वाला है. मीडिया से बात करते हुए, आदित्य ठाकरे ने कहा, ‘पाकिस्तान, जिसने बार-बार हमारे देश पर हमले किए हैं, देश में आतंकवाद फैलाया है और पहलगाम में निर्दोष लोगों को मार डाला है. बीसीसीआई पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने के लिए इतना उत्साहित क्यों है? पाकिस्तान ने 2025 पुरुष हॉकी एशिया कप का बहिष्कार करने का फैसला किया क्योंकि टूर्नामेंट भारत द्वारा आयोजित किया जा रहा था. हम भी बहिष्कार क्यों नहीं कर सकते? भाजपा ने अपनी विचारधारा बदल दी है.’ IND vs PAK Aditya Thackeray boycotted India vs Pakistan match lashed out at BCCI

संजय राउत ने केद्र सरकार पर लगाया बड़ा आरोप

शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने भी इस मुद्दे पर केंद्र की आलोचना की और भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप 2025 मैच के खिलाफ ‘सिंदूर रक्षा अभियान’ नाम से विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया. राउत ने पूछा कि अगर ‘खून’ और ‘पानी’ एक साथ नहीं बह सकते, तो ‘खून’ और ‘क्रिकेट’ एक साथ कैसे काम कर सकते हैं? संजय राउत ने संवाददाताओं से कहा, ‘हम इस भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच का विरोध करेंगे. महिलाएं सड़कों पर उतरेंगी और हमारा अभियान ‘सिंदूर रक्षा अभियान’ है. आपने कहा कि पानी और खून एक साथ नहीं बहेंगे. अगर पानी और खून एक साथ नहीं बहेंगे, तो खून और क्रिकेट एक साथ कैसे काम करेंगे? यह देशद्रोह है, बेशर्मी है.’

सुप्रीम कोर्ट में दर्ज की गई याचिका

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को दुबई में होने वाले क्रिकेट मैच पर अंतरिम रोक लगाने की मांग वाली याचिका को तत्काल सूचीबद्ध करने के अनुरोध पर विचार करने से इनकार कर दिया. अनुरोध को खारिज करते हुए, जस्टिस जेके माहेश्वरी और विजय बिश्नोई की पीठ ने कहा कि मैच जारी रहना चाहिए. याचिकाकर्ता की ओर से पेश वकील ने मांग की कि याचिका पर शुक्रवार को तत्काल सुनवाई की जाए क्योंकि उक्त मैच इसी सप्ताह रविवार को होना है. हालांकि, अदालत ने इस अनुरोध को अस्वीकार कर दिया.

मैच का हो रहा है विरोध

यह याचिका उर्वशी जैन नाम की एक महिला ने दायर की थी, जिन्होंने इस निर्धारित मैच को यह तर्क देते हुए चुनौती दी थी कि पाकिस्तान के साथ खेलने से एक विपरीत संदेश जाएगा और नागरिकों की गरिमा और सुरक्षा मनोरंजन से पहले आती है. याचिका में कहा गया है, ‘देशों के बीच क्रिकेट सद्भाव और मित्रता दिखाने के लिए होता है, लेकिन पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद, जब हमारे लोग मारे गए और हमारे सैनिकों ने अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया, पाकिस्तान के साथ खेलने से विपरीत संदेश गया कि जहां हमारे सैनिक अपने प्राणों की आहुति देते हैं, वहीं हम उन पीड़ितों के परिवारों के साथ खेल का जश्न मना रहे हैं जिन्होंने पाकिस्तानी आतंकवादियों के हाथों अपनी जान गंवाई.’

याचिका में बीसीसीआई को भी लिया गया लपेटे में

याचिका में आगे कहा गया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच राष्ट्रीय हित, सशस्त्र बलों और समग्र रूप से राष्ट्र के मनोबल के लिए हानिकारक है. इसके अतिरिक्त, याचिका में कहा गया है कि युवा मामले एवं खेल मंत्रालय किसी भी आधिकारिक क्रिकेट महासंघ को मान्यता नहीं देता है, जबकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) राष्ट्र के भीतर एक राष्ट्र की तरह काम करता है, जो राष्ट्रीय समस्याओं, आपदाओं, दुखों आदि के प्रति असंवेदनशील है. याचिकाकर्ता ने आगे तर्क दिया कि मौजूदा तनाव के बीच पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच का आयोजन सशस्त्र बलों और आम जनता के लिए एक अस्वास्थ्यकर संदेश भेज रहा है.

केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से नहीं रोका

याचिका में तर्क दिया गया है, ‘पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है. जब कश्मीर घाटी में लगातार घुसपैठ हो रही है, तब हमारे सशस्त्र बल दिन-रात तलाशी अभियान चलाकर पाकिस्तान से घुसपैठियों से लड़ रहे हैं, हमारे सैनिक अपनी जान कुर्बान कर रहे हैं और नागरिक भी पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों की गोलियों का शिकार हो रहे हैं.’ पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय क्रिकेट टीम पहली बार किसी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में पाकिस्तान से भिड़ रही है. इस मुकाबले से पहले, विपक्ष की ओर से मैच के बहिष्कार की व्यापक मांग उठी थी. हालांकि, केंद्र सरकार ने भारतीय टीम के किसी भी बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने पर कोई आपत्ति नहीं जताई थी.

ये भी पढ़ें…

IND vs SA टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया को मिल जाएगा टाइटल स्पॉन्सर, धूमल ने दिए संकेत

पाकिस्तान का नाम ही मिटा दिया, इस IPL फ्रेंचाइजी ने भारत-पाक मैच से पहले कर दिया बड़ा कांड

Asia Cup: तो इस वजह से भारत से हार जाता है पाकिस्तान, पूर्व पाक कप्तान ने खोला राज