IND vs NZ: चोटिल सुंदर टी20 टीम से बाहर, लगभग 2 साल बाद अय्यर की वापसी, इस गेंदबाज को भी मिला मौका

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड टी20 सीरीज से पहले टीम इंडिया को झटका लगा है. वॉशिंगटन सुंदर चोट की वजह से सीरीज से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह रवि बिश्नोई आए हैं. वहीं, तिलक वर्मा के चोटिल होने पर श्रेयस अय्यर को शुरुआती तीन मैचों के लिए चुना गया है.

By Aditya Kumar Varshney | January 16, 2026 11:38 PM

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच मैदान पर घमासान जारी है. अभी तो दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है, लेकिन असली हंगामा तो इसके बाद होने वाली टी20 सीरीज में मचने वाला है. लेकिन इस धमाकेदार सीरीज के शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया के कैंप से एक बुरी खबर सामने आई है, जिसने फैंस को परेशान कर दिया है. टीम के स्टार ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) चोट लगने की वजह से पूरी टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. हालांकि, BCCI ने भी देर नहीं लगाई और तुरंत उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है. इसके अलावा एक और बड़ा बदलाव टीम में देखने को मिला है, जहां श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की वापसी हुई है.

वडोदरा में मैच के दौरान हुआ दर्द

ये पूरा मामला 11 जनवरी को शुरू हुआ जब भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में खेला जा रहा था. इस मैच में गेंदबाजी करते समय अचानक वॉशिंगटन सुंदर को परेशानी महसूस हुई. उन्हें अपनी पसलियों के निचले हिस्से में तेज दर्द हुआ. खिलाड़ी की चोट को गंभीरता से लेते हुए तुरंत उनका स्कैन कराया गया. स्कैन की रिपोर्ट आने पर पता चला कि उन्हें साइड स्ट्रेन की समस्या है. डॉक्टर्स ने उन्हें अभी कुछ दिनों तक आराम करने की सलाह दी है. अब वो अपने आगे के इलाज और रिकवरी के लिए BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) में रिपोर्ट करेंगे. जाहिर है कि सुंदर का बाहर होना टीम के संयोजन पर असर डाल सकता है.

रवि बिश्नोई की हुई टीम में एंट्री

जैसे ही वॉशिंगटन सुंदर के सीरीज से बाहर होने की खबर आई, चयन समिति ने भी फुर्ती दिखाई. सुंदर की जगह लेने के लिए युवा स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को टीम में बुलाया गया है. रवि बिश्नोई अपनी फिरकी के लिए जाने जाते हैं और उन्होंने पहले भी कई मौकों पर अपने दमदार प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ मिलने वाले इस मौके का वो कितना फायदा उठा पाते हैं. फैंस को उम्मीद है कि बिश्नोई अपनी घूमती हुई गेंदों से कीवी बल्लेबाजों को परेशान करने में कामयाब रहेंगे.

तिलक की जगह श्रेयस अय्यर को मौका

सिर्फ सुंदर ही नहीं, बल्कि एक और बुरी खबर तिलक वर्मा को लेकर भी आई थी. तिलक वर्मा को चोट लगने की वजह से अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां उनकी सर्जरी भी हुई है. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि वो अगले एक महीने तक क्रिकेट के मैदान से दूर रह सकते हैं. इसी वजह से बीसीसीआई ने उन्हें पहले ही न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरुआती तीन टी20 मैचों से बाहर का रास्ता दिखा दिया था. अब खबर ये है कि इन शुरुआती तीन मैचों के लिए श्रेयस अय्यर को चुना गया है. बीसीसीआई ने खुद इस बात की जानकारी दी है. अय्यर के आने से बैटिंग लाइनअप को मजबूती मिलने की उम्मीद है.

अय्यर के नाम 1000 से ज्यादा रन

श्रेयस अय्यर का टी20 रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है. उन्होंने साल 2021 में टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था. तब से लेकर अब तक उन्होंने अपने खेल से सबका दिल जीता है. अय्यर ने अब तक कुल 51 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1104 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 8 अर्धशतक भी निकले हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में अय्यर के पास एक बार फिर खुद को साबित करने का सुनहरा मौका होगा. उनका अनुभव टीम के काफी काम आ सकता है.

भारत का अपडेट स्क्वाड:-  सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर (पहले तीन T20I), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, ईशान किशन, रवि बिश्नोई.

ये भी पढ़ें-

IND vs NZ 3rd ODI: इंदौर में होगा सीरीज का फैसला, जानिए कब और कहां देख सकेंगे टीम इंडिया की टक्कर?

IND vs NZ: आखिरी जंग के लिए इंदौर पहुंची टीम इंडिया, क्या राहुल फिर करेंगे बड़ा कारनामा?

IPL में यह खिलाड़ी रहा अनसोल्ड, BBL में मचा रहा तहलका, जानें कितनी गेंदों में जड़ा सैकड़ा