IND vs NZ: टीम इंडिया को लगा तगडा झटका, न्यूजीलैंड सीरीज से बाहर हुए यह खिलाडी, इस धाकड प्लेयर की एंट्री संभव!

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले ऋषभ पंत चोटिल होकर बाहर हो गए हैं. बडोदा में प्रैक्टिस के दौरान गेंद लगने से उन्हें यह चोट लगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक वह तीन मैचों की सीरीज नहीं खेल पाएंगे. उनकी जगह ईशान किशन को टीम में शामिल किए जाने की चर्चा है

By Aditya Kumar Varshney | January 11, 2026 8:24 AM

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से ठीक पहले भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक बहुत बुरी खबर सामने आई है. टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) चोटिल होकर पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं. यह खबर भारतीय फैंस और टीम प्रबंधन के लिए किसी बडे झटके से कम नहीं है. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, पंत बडोदा क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) के स्टेडियम में प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोटिल हो गए. यह चोट इतनी गंभीर बताई जा रही है कि वह आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. फिलहाल उनकी फिटनेस को लेकर संशय बना हुआ है, लेकिन माना जा रहा है कि वह जल्द ही भारतीय कैंप छोड सकते हैं.

प्रैक्टिस के दौरान कैसे लगी पंत को चोट?

शनिवार दोपहर को जब भारतीय टीम बडोदा के बीसीए स्टेडियम में अभ्यास कर रही थी, तभी यह हादसा हुआ. रिपोर्ट्स के अनुसार, ऋषभ पंत थ्रो-डाउन स्पेशलिस्ट के खिलाफ बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे थे. इसी दौरान एक गेंद तेजी से आई और उनकी कमर के ठीक ऊपर (वेस्ट के पास) जा लगी. गेंद लगते ही पंत काफी दर्द में दिखाई दिए और उन्हें तुरंत प्रैक्टिस रोकनी पडी. दर्द इतना ज्यादा था कि वह मैदान पर टिक नहीं सके और उन्हें बाहर जाना पडा. वहां मौजूद टीम के फिजियो और डॉक्टरों ने तुरंत उनकी जांच की और प्राथमिक इलाज दिया. मेडिकल टीम के आकलन के बाद यह स्पष्ट हो गया कि चोट गंभीर है और वह न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज खेलने की स्थिति में नहीं हैं.

BCCI की आधिकारिक घोषणा का इंतजार

फिलहाल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से ऋषभ पंत की चोट को लेकर कोई आधिकारिक मेडिकल बुलेटिन जारी नहीं किया गया है. लेकिन सूत्रों और मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि पंत सीरीज से बाहर हो चुके हैं. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि रविवार सुबह तक वह टीम का साथ छोड देंगे और अपनी रिकवरी के लिए रिहैब प्रक्रिया शुरू करेंगे. अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उन्हें पूरी तरह फिट होने और मैदान पर लौटने में कितने दिनों या हफ्तों का समय लगेगा. पंत के बाहर होने से टीम प्रबंधन को अपनी रणनीतियों में बदलाव करना होगा, क्योंकि वह मध्यक्रम में एक आक्रामक बल्लेबाज की भूमिका निभाते हैं.

ईशान किशन को मिल सकता है मौका

ऋषभ पंत के बाहर होने के बाद सबसे बडा सवाल यह है कि उनकी जगह टीम में किसे शामिल किया जाएगा. भारतीय वनडे टीम में केएल राहुल पहले से ही एक विकेटकीपर के रूप में मौजूद हैं और वही मुख्य विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी निभा रहे हैं. लेकिन अगर चयनकर्ता पंत के रिप्लेसमेंट की घोषणा करते हैं, तो ईशान किशन का नाम सबसे ऊपर है. ईशान किशन ने पिछले कुछ समय में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन किया है. उनकी हालिया फॉर्म को देखते हुए उन्हें टी20 टीम में भी वापस बुलाया गया है और वह टी20 वर्ल्ड कप 2026 के संभावित स्क्वाड का भी हिस्सा हैं. उनकी विकेटकीपिंग स्किल और ताबडतोड बल्लेबाजी उन्हें पंत का सटीक विकल्प बनाती है.

पंत का फिटनेस रिकॉर्ड और पिछली चोटें

ऋषभ पंत के लिए पिछले कुछ साल फिटनेस के लिहाज से काफी उतार-चढाव भरे रहे हैं. यह पहली बार नहीं है जब वह किसी अहम सीरीज से पहले चोटिल हुए हैं. इससे पहले साल 2025 में इंग्लैंड दौरे के दौरान भी उन्हें इसी तरह की निराशा का सामना करना पडा था. तब मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन दाहिने पैर में चोट लगने के कारण उन्हें सीरीज से बाहर होना पडा था. उस चोट ने उन्हें लंबे समय तक क्रिकेट के मैदान से दूर रखा था. इसके बाद उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में वापसी की थी, लेकिन अब न्यूजीलैंड सीरीज से पहले लगी यह चोट उनकी फिटनेस समस्याओं की एक और कडी बन गई है. बार-बार चोटिल होना उनके करियर की लय को प्रभावित कर रहा है.

पंत का वनडे करियर और टीम में भूमिका

ऋषभ पंत ने साल 2018 में भारतीय टीम के लिए वनडे में डेब्यू किया था. वह अपने आक्रामक खेल के लिए जाने जाते हैं और मध्यक्रम में टीम को मजबूती देते हैं. उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच साल 2024 में खेला था. आंकडों पर नजर डालें तो पंत ने अब तक भारत के लिए 31 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने कुल 871 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से इस प्रारूप में एक शानदार शतक और पांच अर्धशतक भी निकले हैं. हालांकि, मौजूदा समय में वनडे टीम में विकेटकीपर की मुख्य भूमिका केएल राहुल निभा रहे हैं, लेकिन पंत एक बैकअप विकेटकीपर और स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर टीम का अहम हिस्सा थे. उनके बाहर होने से टीम इंडिया की बेंच स्ट्रेंथ की परीक्षा होगी.

ये भी पढ़ें-

क्या सच में खराब है टीम इंडिया की ड्रेसिंग रूम का माहौल, कप्तान Shubman Gill ने बताई खरी-खरी

Shubman Gill on T20 World Cup: मेरी किस्मत में जो है उसे कोई छीन नहीं सकता, टी20 वर्ल्ड कप की टीम से छुट्टी पर गिल ने ऐसा क्यों कहा?

Ind vs NZ Playing 11: पहले वनडे के लिए भारत की टीम फाइनल! इन 2 खिलाड़ियों की छुट्टी तय, क्या पंत को मिला मौका?