IND vs NZ 2026: 11 जनवरी से शुरू होगा ‘महामुकाबला’! टीम इंडिया घोषित, रोहित-विराट की हुई वापसी? देखें पूरा शेड्यूल

IND vs NZ 2026: वनडे सीरीज भारतीय फैंस के लिए बड़ा रोमांच लेकर आ रही है. रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी से टीम इंडिया मजबूत नजर आ रही है. शुभमन गिल की कप्तानी में भारत न्यूजीलैंड से भिड़ेगा. जानिए पूरा शेड्यूल टीम संयोजन और कहां देखें लाइव मैच.

By Aditya Kumar Varshney | January 9, 2026 11:22 AM

IND vs NZ 2026: भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए साल 2026 की शुरुआत बेहद धमाकेदार होने वाली है. टीम इंडिया और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेले जाने वाली वनडे सीरीज का आगाज 11 जनवरी से होने जा रहा है. बीसीसीआई (BCCI) ने इस घरेलू सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. फैंस के बीच अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को मैदान पर देखने का मौका है. इस टीम में भारत के स्टार खिलाड़ियों की भी वापसी हुई है. टीम के स्क्वाड में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का भी नाम है. वहीं कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) भी चोट के बाद वापसी करते हुए दिखेंगे.

रोहित-विराट की वापसी से टीम इंडिया हुई मजबूत

इस सीरीज की सबसे बड़ी खबर सीनियर खिलाड़ियों की वापसी है. BCCI ने न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीम के खिलाफ दोनों दिग्गजों को टीम में जगह दी है. नए साल की पहली बड़ी सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने अनुभव पर भरोसा जताया है. क्योंकि दोनों ही खिलाड़ियों ने पिछले कुछ मैचों मे शानदार प्रदर्शन किया है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोहली के बल्ले ने आग उगली थी और उन्होंने तीन मैचों में 2 शतक और एक फिफ्टी के साथ 302 रन बनाए थे. इसके अलावा रोहित शर्मा ने भी 2 फिफ्टी के साथ 146 रन बनाए.

IND vs NZ वनडे सीरीज का शेड्यूल

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का पहला मुकाबला 11 जनवरी को खेला जाएगा. बीसीसीआई ने मैचों के लिए ऐसे वेन्यू चुने हैं जहां रन बरसने की उम्मीद है.

  • पहला वनडे: 11 जनवरी 2026 (वडोदरा) – दोपहर 1:30 बजे से
  • दूसरा वनडे: 14 जनवरी 2026 (राजकोट) – दोपहर 1:30 बजे से
  • तीसरा वनडे: 18 जनवरी 2026 (इंदौर) – दोपहर 1:30 बजे से

IND vs NZ सीरीज कहां देखें

भारत और न्यूजीलैंड सीरीज के सभी मुकाबले दिखाने के लिए टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए जियोहॉटस्टार के पास प्रसारण के आधिकारिक अधिकार है. इसके अलावा आपको प्रभात खबर पर भी इस सीरीज की सभी अपडेट देखने को मिलेंगी. न्यूजीलैंड के भारत दौरे पर तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेले जाएंगे.

गिल के हाथों में टीम की कमान

सेलेक्टर्स ने टीम को काफी संतुलित रखा है. इस स्क्वाड में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का मिश्रित संतुलन बनाया गया है. इस टीम की कमान युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के हाथों में है. इसके साथ ही दूसरे सलामी बल्लेबाज के तौर पर अनुभव को देखते हुए रोहित शर्मा को रखा गया है. जिसके बाद विराट कोहली भी इस टीम में देखने को मिलेंगे मध्यक्रम की जिम्मेदारी श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और ऋषभ पंत के कंधों पर रहेगी. वहीं तेज गेदबाजी में संतुलन के लिए मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह के साथ युवा हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा खेलते हुए नजर आएंगे. इसके अलावा स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव के पास है.

ये भी पढ़ें-

उसके माइंडसेट के ऊपर कौन ध्यान रखेगा? न्यूजीलैंड के खिलाफ रुतुराज का सेलेक्शन नहीं होने पर भड़के अश्विन

IND U19 vs SA U19: बिहार के लाल का आतंक, वैभव-एरॉन के तूफान ने दक्षिण अफ्रीका को रौंदा

IND vs NZ: 11 जनवरी से वनडे सीरीज, आखिर कब होगा स्क्वाड का ऐलान? कहां देखें मैच, जानें डिटेल