न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रेयस अय्यर पर Doubt, पडिक्कल, गायकवाड़ या सरफराज में से किसी एक को मिलेगा मौका

IND vs NZ ODI: श्रेयस अय्यर अब भी चोट से उबर रहे हैं और मैदान पर वापसी के बारे में कुछ स्पष्ट संकेत अब तक नहीं मिले हैं. जनवरी की शुरुआत में बीसीसीआई न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे टीम का ऐलान करने वाली है. ऐसे में श्रेयस को लेकर सस्पेंस बरकरार है. अब रेस में देवदत्त पडिक्कल, सरफराज खान और रुतुराज गायकवाड़ का नाम सबसे आगे चल रहा है.

By AmleshNandan Sinha | December 31, 2025 4:29 PM

IND vs NZ ODI: अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति पर मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी में तीन मध्य क्रम के बल्लेबाजों द्वारा शतक जड़े जाने के बाद दबाव बढ़ गया है. साथ ही, ऐसी खबरें भी हैं कि वनडे में भारत के नंबर 4 पर पहली पसंद के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी घरेलू सीरीज में खेलने को लेकर सस्पेंस है. चयनकर्ता नये साल के बाद वनडे टीम की घोषणा कर सकते हैं. देवदत्त पडिक्कल ने चार मैचों में अपना तीसरा शतक लगाकर ब्रैडमैन जैसी लय बरकरार रखी है. बुधवार को अहमदाबाद के एडीएसए रेलवे क्रिकेट ग्राउंड में पुडुचेरी के खिलाफ खेलते हुए, बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 116 गेंदों पर 113 रन बनाए और साथी शतकवीर मयंक अग्रवाल (132) के साथ पहले विकेट के लिए 228 रनों की साझेदारी की, जिससे कर्नाटक ने 50 ओवरों में चार विकेट पर 363 रन खड़े किए.

देवदत्त पडिक्कल शानदार फॉर्म में

इससे पहले टूर्नामेंट में, पडिक्कल ने 24 दिसंबर को झारखंड के खिलाफ 147 रन बनाए थे और दो दिन बाद उसी मैदान पर केरल के खिलाफ 124 रन बनाए थे. यह पडिक्कल की पिछली आठ लिस्ट ए पारियों में छठा शतक था. खास बात यह है कि उनकी पिछली 12 लिस्ट ए पारियों में से केवल दो ही ऐसी हैं जिनमें वे 50 रन से कम ही बना पाए हैं, जिनमें चार अर्धशतक भी शामिल हैं. कुल मिलाकर, उन्होंने 36 लिस्ट ए मैचों में 81.51 के औसत से 2,364 रन बनाए हैं, जिनमें 11 शतक शामिल हैं, लेकिन वनडे में उन्हें अभी तक अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का मौका नहीं मिला है.

सरफराज खान को वनडे डेब्यू का इंतजार

हालांकि, पडिक्कल मुख्य रूप से घरेलू श्वेत गेंद क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज हैं, लेकिन अगर चयनकर्ता उनकी फॉर्म का फायदा उठाना चाहें तो न्यूजीलैंड सीरीज में उन्हें अय्यर की जगह आजमा सकते हैं. जयपुर के जयपुरिया विद्यालया ग्राउंड में गोवा के खिलाफ 75 गेंदों में 157 रन की शानदार पारी खेलकर सरफराज खान ने भी चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित किया. टूर्नामेंट में यह उनका दूसरा अर्धशतक था, इससे पहले उन्होंने 26 दिसंबर को उत्तराखंड के खिलाफ 49 गेंदों में 55 रन बनाए थे. पडिक्कल की तरह सरफराज को भी अभी तक वनडे में डेब्यू का मौका नहीं मिला है.

गायकवाड़ भी नहीं हैं किसी से कम

रुतुराज गायकवाड़ अंतरराष्ट्रीय अनुभव के साथ इस बहस में शामिल हैं. उन्होंने अब तक नौ वनडे मैच खेले हैं, जिनमें से सबसे हालिया मैच पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में था, जहां उन्होंने अपना पहला वनडे शतक बनाया था. उस सीरीज में गायकवाड़ ने अय्यर की अनुपस्थिति में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी की थी, क्योंकि अय्यर अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान लगी पेट की चोट से उबर रहे थे. जयपुर के अनंतम ग्राउंड में उत्तराखंड के खिलाफ खेलते हुए, गायकवाड़ ने 113 गेंदों पर 124 रनों की संयमित पारी खेलकर अपनी दावेदारी मजबूत की और महाराष्ट्र ने 331 रन सात विकेट के नुकसान पर बनाए. इस पारी से उन्होंने यह साबित कर दिया कि अगर अय्यर को न्यूजीलैंड वनडे के लिए मंजूरी नहीं मिलती है, तो मध्य क्रम में उनकी भूमिका के लिए वे सबसे आगे क्यों हैं.

ये भी पढ़ें-

IPL 2026: आखिरी ओवरों में बल्लेबाजों पर कहर, CSK को मिल गया पथिराना जैसा हथियार

IND W vs SL W: सीरीज का आखिरी मुकाबला, जानें कब और कहां देखने को मिलेगी Live Streaming

सर डॉन ब्रैडमैन की टेस्ट कैप होगी नीलाम, टीम इंडिया से है खास कनेक्शन