11 जनवरी से शुरू होगी IND vs NZ ODI सीरीज, जानें Live Streaming की पूरी डिटेल
IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का आगाज 11 जनवरी से बडोदरा के BCA स्टेडियम में हो रहा है. इस वनडे सीरीज में कप्तान शुभमन गिल और उप कप्तान श्रेयस अय्यर की वापसी होगी. वहीं इस वनडे सीरीज के सभी मुकाबले दोपहर 1:30 बजे शुरू होंगे. जानिए लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी डिटेल.
भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच होने वाली ODI और टी20 मैच की सीरीज का आगाज 11 जनवरी से हो रहा है. इस दौरे के लिए न्यूजीलैंड की टीम भारत पहुंच चुकी है. साल 2026 में भारतीय पुरुष टीम पहली बार इंटरनेशनल मुकाबला खेलने के लिए 11 जनवरी को वडोदरा के मैदान पर उतरेगी. पहले वनडे में टीम इंडिया दो दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) भी नजर आएंगे, जिनको देखने के लिए BCA स्टेडियम में फैंस बड़ी संख्या में पहुचेंगे. इसके साथ ही वनडे सीरीज में कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) और उप कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) वापसी कर रहे हैं. आईए जानते हैं कब और कहां देख सकते हैं भारत और न्यूजीलैंड सीरीज के मुकाबले.
वापसी को तैयार गिल और अय्यर
11 जनवरी को बडोदरा के BCA स्टेडियम में वनडे सीरीज का पहला मैच होगा. इस मुकाबले में चोट से वापसी कर रहे टीम इंडिया के युवा कप्तान शुभमन गिल और उप कप्तान श्रेयस अय्यर की वापसी लगभग तय मानी जा रही है. बता दे कि कप्तान गिल साउथ अफ्रीका के खिलाफ गुवहाटी टेस्ट मैच के दौरान गर्दन की चोट के कारण टीम से बाहर हुए थे, जिसके बाद वह वनडे और टी20 सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं रहे थे. वहीं उप कप्तान श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीसरे वनडे मुकाबले के दौरान चोटिल हुए थे. इसके बाद श्रेयस ने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान अपने प्रदर्शन से वापसी के पूरे संकेत दे दिए हैं. उन्होंंने दो मैच खेले जिसमें एक फिफ्टी भी शामिल है.
वडोदरा में पहला वनडे मैच
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला ODI मैच गुजरात के वडोदरा में खेला जाएगा. इसके लिए भारत और न्यूजीलैंड की टीमें वडोदरा पहुंच चुकी है. दोनों टीमों के खिलाड़ी अब अपनी तैयारियों को आखिरी अंजाम दे रहे हैं. वहीं भारतीय कप्तान शुभमन गिल थोड़ी अधिक मेहनत कर रहे हैं ताकि वह एक अच्छी वापसी कर सकें. फैंस को रविवार को होने वाले इस मुकाबले का बेसब्री से इंंतजार है.
कब और कितने बजे शुरू होगा मैच
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला रविवार 11 जनवरी को खेला जाएगा. मैच की शुरुआत भारतीय समय के अनुसार दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर होगी. इससे आधे घंटे पहले यानी 1 बजे टॉस होगा. यह एक दिवसीय मुकाबला होगा, जिसमें दोनों टीमें पूरे 50 ओवर खेलेंगी.
कहां देखें लाइव मैच
इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग मोबाइल और स्मार्ट टीवी पर जियोहॉटस्टार ऐप के जरिए देखी जा सकती है. वहीं जो दर्शक टीवी पर मैच देखना चाहते हैं, वे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर इसका सीधा प्रसारण देख सकते हैं. घर बैठे आराम से फैंस इस रोमांचक मुकाबले का मजा ले सकेंगे.
आगे के मैचों का शेड्यूल
वनडे सीरीज में कुल तीन मैच खेले जाएंगे. दूसरा मुकाबला 14 जनवरी को राजकोट में होगा. वहीं तीसरा और आखिरी वनडे 18 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा. तीनों मैच दोपहर 1 बजकर 30 मिनट से ही शुरू होंगे. इसके बाद 21 जनवरी से भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 इंटरनेशनल सीरीज की शुरुआत होगी.
वनडे सीरीज में भारत का स्क्वाड:- शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उप कप्तान), केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर, हार्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, नितीश कुमार रेड्डी और यशस्वी जायसवाल.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज कब शुरू हो रही है?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत रविवार 11 जनवरी 2026 से हो रही है.
IND vs NZ पहला वनडे मैच कहां खेला जाएगा?
वनडे सीरीज का पहला मुकाबला गुजरात के वडोदरा में स्थित BCA स्टेडियम में खेला जाएगा.
IND vs NZ मैच कितने बजे शुरू होगा और टॉस कब होगा?
मैच भारतीय समय अनुसार दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा, जबकि टॉस 1 बजे होगा.
IND vs NZ मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और टीवी पर कहां देखें?
मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार ऐप पर उपलब्ध होगी और टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर सीधा प्रसारण होगा.
रोहित शर्मा और विराट कोहली क्या IND vs NZ सीरीज में खेलेंगे?
हां, रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही दिग्गज खिलाड़ी इस वनडे सीरीज में खेलते नजर आएंगे.
वनडे सीरीज में कुल कितने मैच खेले जाएंगे?
इस वनडे सीरीज में कुल तीन मैच खेले जाएंगे. पहला मैच 11 जनवरी, दूसरा मैच 14 जनवरी को राजकोट और तीसरा मैच 18 जनवरी को इंदौर में होगा.
ये भी पढ़ें-
आखिर जय शाह ने हिटमैन को क्यों कहा ‘मेरा कैप्टन’? रोहित र्शमा का रिएक्शन हुआ वायरल
IND vs NZ: टीम इंडिया के लिए बुरी खबर! Tilak Varma न्यूजीलैंड के खिलाफ इतने मैच से बाहर
