IND vs NZ: नागपुर में अभिषेक शर्मा का धमाल, न्यूजीलैंड के खिलाफ तोड़े 2 वर्ल्ड रिकॉर्ड

IND vs NZ: अभिषेक शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ नागपुर टी20 में तहलका मचा दिया है. उन्होंने सिर्फ 22 गेंदों में भारत के लिए सबसे तेज अर्धशतक जड़ा और आंद्रे रसेल का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़कर सबसे कम गेंदों में 5000 टी20 रन पूरे किए. उनकी इस तूफानी पारी के दम पर भारत ने 238 रन का स्कोर बनाया. इसके साथ ही भारत ने पहले टी20 मैच को 48 रन से जीतकर अपने नाम कर लिया.

IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी, लेकिन अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने पहले ही ओवर से छक्का जड़कर अपने इरादे साफ कर दिए. उन्होंने मैदान के हर कोने में शॉट लगाए. इसके बाद टारगेट का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 190 रन ही बना सकी. जिसके चलते टीम इंडिया को पहले मुकाबले में 48 रन से जीत हासिल हुई.

सिर्फ 22 गेंदों में लगाई फिफ्टी

अभिषेक शर्मा जब बैटिंग करने आए तो वो अलग ही मूड में थे. उन्होंने कीवी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और महज 22 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी कर ली. इसके साथ ही उन्होंने एक नया रिकॉर्ड बना दिया. यह न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा लगाई गई सबसे तेज फिफ्टी है. इससे पहले यह रिकॉर्ड केएल राहुल और रोहित शर्मा के नाम था. राहुल ने 2020 में ऑकलैंड में और रोहित ने हैमिल्टन में 23-23 गेंदों में फिफ्टी मारी थी. लेकिन अभिषेक ने उनसे एक गेंद पहले ही यह कारनामा कर दिखाया.

सूर्या और साल्ट से आगे निकले

अभिषेक शर्मा ने अपनी इस पारी के साथ एक ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है जो उनकी पावर हिटिंग की गवाही देता है. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में यह 8वीं बार हुआ है जब अभिषेक ने 25 या उससे कम गेंदों में अर्धशतक पूरा किया हो. दुनिया का कोई और बल्लेबाज इतनी बार ऐसा नहीं कर पाया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के फिल साल्ट, भारत के सूर्यकुमार यादव और वेस्टइंडीज के एविन लुईस के नाम था. इन तीनों ने 7-7 बार यह कमाल किया था, लेकिन अब अभिषेक शर्मा 8 बार ऐसा करके सबसे आगे निकल गए हैं.

आंद्रे रसेल का बड़ा रिकॉर्ड टूटा

अर्धशतक पूरा करने के बाद अभिषेक रुके नहीं, बल्कि उनकी रफ्तार और बढ़ गई. अपनी पारी के दौरान जैसे ही उन्होंने 82 रन बनाए, उन्होंने टी20 क्रिकेट में अपने 5000 रन भी पूरे कर लिए. खास बात यह है कि उन्होंने यह मुकाम सबसे कम गेंदे खेलकर हासिल किया है. अभिषेक ने सिर्फ 2898 गेंदों का सामना करके 5000 रन पूरे किए. इस मामले में उन्होंने वेस्टइंडीज के ताकतवर ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को पीछे छोड़ दिया. रसेल ने 5000 रन बनाने के लिए 2942 गेंदे खेली थीं. अब अभिषेक दुनिया के ऐसे पहले बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने 2900 से भी कम गेंदों में 5000 रन ठोक दिए हैं.

शतक से चूके अभिषेक

अभिषेक शर्मा इस मैच में अपने शतक के काफी करीब थे लेकिन वो 85 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने अपनी 35 गेंदों की पारी में 5 चौके और 8 छक्के लगाए. भले ही वो सेंचुरी नहीं लगा पाए, लेकिन उनका काम रिंकू सिंह ने आगे बढ़ाया. रिंकू ने आखिरी के ओवरों में ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए सिर्फ 20 गेंदों में 44 रन कूट दिए. रिंकू ने भी 4 छक्के मारे.

ये भी पढ़ें-

अभिषेक शर्मा और रिंकू सिंह की विस्फोटक पारी, भारत ने न्यूजीलैंड को 48 रन से हराया

T20 World Cup 2026: बांग्लादेश को भारत में ही खेलने होंगे वर्ल्ड कप मैच, ICC ने निकाल दी हेकड़ी

रोहित शर्मा के सिर सजेगा एक और ताज, मैदान के बाद अब यहां मिलेगा बड़ा सम्मान

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Aditya Kumar Varshney

आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >