IND vs NZ 3rd ODI: इंदौर में होगा सीरीज का फैसला, जानिए कब और कहां देख सकेंगे टीम इंडिया की टक्कर?
IND vs NZ 3rd ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. तीसरा और निर्णायक मैच रविवार, 18 जनवरी को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा. यहां भारत को एक भी मैच में हार का सामना नहीं करने को मिला है. इस लेख में जानिए की रोमांचक मुकाबले का सीधा प्रसारण कहां देखने को मिलेगा.
IND vs NZ 3rd ODI: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज अब अपने सबसे रोमांचक मोड़ पर पहुंच गई है. तीन मैचों की इस सीरीज में दोनों टीमों ने अब तक दम दिखाया है. जहां एक मैच टीम इंडिया ने जीता, तो वहीं दूसरा मैच न्यूजीलैंड के नाम रहा. इसका मतलब ये है कि सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर खडी है और अब सबकी निगाहें तीसरे और आखिरी मुकाबले पर टिक गई हैं. यह मैच सिर्फ एक मैच नहीं, बल्कि फाइनल जैसा है क्योंकि जो जीतेगा, सीरीज उसी की होगी. भारतीय फैंस को उम्मीद है कि इस निर्णायक मुकाबले में दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली का बल्ला जमकर बोलेगा. आपके लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि यह महामुकाबला कब, कहां और कितने बजे शुरू होगा.
इंदौर में टीम इंडिया का रिकॉर्ड
टीम इंडिया के लिए साल 2026 का यह तीसरा मुकाबला रविवार, 18 जनवरी को खेला जाएगा. यह मैच इंदौर के मशहूर होल्कर स्टेडियम में होने वाला है. भारतीय फैंस के लिए अच्छी खबर यह है कि इस मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है. इतिहास गवाह है कि भारतीय टीम ने इंदौर के इस स्टेडियम में अब तक कोई भी वनडे मैच नहीं हारा है. यह आंकड़ा भारतीय खिलाड़ियों के हौसले को सातवें आसमान पर रखने के लिए काफी है. वहीं, न्यूजीलैंड की टीम के लिए चुनौती बड़ी है क्योंकि वे आज तक भारत में कोई भी वनडे सीरीज नहीं जीत पाए हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि रविवार को इंदौर में न्यूजीलैंड यह इतिहास बदल पाती है या फिर टीम इंडिया अपना दबदबा कायम रखती है.
मैच की टाइमिंग और टॉस का समय
क्रिकेट फैंस के लिए रविवार का दिन किसी त्योहार से कम नहीं होगा. अगर मैच के समय की बात करें तो भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह तीसरा वनडे दोपहर डेढ़ बजे (1:30 PM) शुरू होगा. मैच शुरू होने से ठीक आधे घंटे पहले, यानी दोपहर 1:00 बजे टॉस का सिक्का उछाला जाएगा. टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करेगी या गेंदबाजी, यह उसी वक्त तय होगा. इसके ठीक बाद डेढ़ बजे मैच की पहली गेंद फेंकी जाएगी. अगर मैच बिना किसी बाधा के पूरा चलता है, तो उम्मीद है कि रात के करीब साढ़े नौ बजे तक खेल खत्म हो जाएगा और हमें सीरीज का विजेता मिल जाएगा.
टीवी और मोबाइल पर कहां देखें लाइव
अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि मैच को लाइव कहां देखा जाए. अगर आप घर पर टीवी के सामने बैठकर मैच का मजा लेना चाहते हैं, तो आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) के चैनलों पर जा सकते हैं. यहां आपको हिंदी और अंग्रेजी समेत अलग-अलग भाषाओं में मैच देखने का विकल्प मिलेगा. वहीं, जो लोग मोबाइल या लैपटॉप पर मैच देखना पसंद करते हैं, उनके लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म की सुविधा भी मौजूद है. आप इस रोमांचक मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार (JioHotstar) पर देख सकते हैं. यानी चाहे आप घर पर हों या सफर में, इस निर्णायक मैच का एक भी पल आपसे मिस नहीं होगा.
इसके बाद टी20 सीरीज का होगा आगाज
इंदौर में होने वाला यह मुकाबला इस वनडे सीरीज का आखिरी मैच होगा. इसके साथ ही वनडे सीरीज का समापन हो जाएगा, लेकिन क्रिकेट का रोमांच यहीं खत्म नहीं होगा. इस मैच के खत्म होते ही फैंस को टी20 फॉर्मेट का तड़का देखने को मिलेगा. भारत और न्यूजीलैंड के बीच इसके बाद पांच मैचों की टी20 सीरीज शुरू होगी. टी20 सीरीज का शेड्यूल क्या है और उसमें कौन-कौन से खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे, इसकी पूरी जानकारी भी हम आपको आने वाली खबरों में देंगे. फिलहाल, पूरा फोकस रविवार को होने वाले इस ‘करो या मरो’ वाले वनडे मैच पर है.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे मैच कब और कहां खेला जाएगा?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा और निर्णायक वनडे मैच रविवार, 18 जनवरी 2026 को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा.
IND vs NZ तीसरे वनडे मैच का टॉस और मैच शुरू होने का समय क्या है?
मैच का टॉस दोपहर 1:00 बजे होगा और ठीक आधे घंटे बाद, यानी 1:30 बजे मैच की पहली गेंद फेंकी जाएगी.
भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच को टीवी और मोबाइल पर लाइव कैसे देख सकते हैं?
टीवी पर आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर मैच देख सकते हैं. वहीं, मोबाइल या लैपटॉप पर लाइव स्ट्रीमिंग के लिए आप जियोहॉटस्टार (JioHotstar) ऐप या वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं.
इंदौर के होल्कर स्टेडियम में टीम इंडिया का वनडे रिकॉर्ड कैसा है?
इंदौर के होल्कर स्टेडियम में टीम इंडिया का रिकॉर्ड बेहद शानदार है. भारतीय टीम ने इस मैदान पर अब तक कोई भी वनडे मैच नहीं हारा है.
अभी वनडे सीरीज का क्या हाल है?
तीन मैचों की यह सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है. तीसरा मैच जीतने वाली टीम ही सीरीज की विजेता बनेगी.
ये भी पढ़ें-
IND vs NZ: आखिरी जंग के लिए इंदौर पहुंची टीम इंडिया, क्या राहुल फिर करेंगे बड़ा कारनामा?
IPL में यह खिलाड़ी रहा अनसोल्ड, BBL में मचा रहा तहलका, जानें कितनी गेंदों में जड़ा सैकड़ा
कभी-कभी दिन आपका होता है, WPL 2026 में यूपी की पहली जीत के बाद हरलीन देओल का बड़ा बयान
