Watch: सिराज ने इंग्लैंड के स्टार को दी खतरनाक विदाई, बेन डकेट को दिखाया बाहर का रास्ता
IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट में तीसरे दिन का खेल हंगामे के साथ खत्म हुआ. समय की बर्बादी का आरोप लगाते हुए शुभमन गिल इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों पर बड़ा हमला बोला. चौथे दिन की सुबह भी ये गर्माहट वैसी ही थी. इसमें तेल डालने का काम मोहम्मद सिराज ने किया. उन्होंने इंग्लैंड को पहला झटका देते हुए बेन डकेट को आउट कर दिया. इस विकेट के बाद सिराज ने बेहद खतरनाक अंदाज में डकेट को बाहर का रास्ता दिखाया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने रविवार को लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन डकेट को आउट करने के बाद आक्रामक विदाई दी. तीसरे दिन के अंत में शुभमन गिल और जैक क्रॉली के बीच हुई तीखी बहस के बाद मैच में पहले से ही माहौल गर्म था. भारत को दिन की शुरुआत में ही एक सफलता की जरूरत थी और सिराज ने जसप्रीत बुमराह के साथ मिलकर इंग्लैंड की दूसरी पारी के छठे ओवर में पहला झटका दे दिया. डकेट एक लंबी गेंद पर शॉट लगाने में पूरी तरह से चूक गए और बुमराह ने मिड-ऑन पर उनका कैच लपकने में कोई गलती नहीं की. डकेट के विकेट के बाद सिराज का जोश देखने लायक था. उन्होंने डकेट को विदाई देने से पहले आक्रामक अंदाज में उनके सामने जश्न मनाया.
तीसरे दिन के आखिरी मिनटों में हुआ बड़ा ड्रामा
इससे पहले, केएल राहुल ने लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन के अंतिम क्षणों में सामने आए नाटकीय दृश्यों के बारे में खुलासा किया. टेस्ट क्रिकेट के रोमांचक दिन के आखिरी ओवरों में गुस्सा भड़क उठा, तनाव बढ़ता गया और भावनाएं चरम पर पहुंच गईं. भारत ने इंग्लैंड के बराबर 387 रन बनाए, जिसके बाद सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली और बेन डकेट को दिन के आठ से दस मिनट के चुनौतीपूर्ण खेल को समेटने का काम सौंपा गया. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के पहले ओवर की तीसरी गेंद से पहले, क्रॉली ने उन्हें रोका. क्रॉली के सुझाव के बावजूद, बुमराह और भारतीय कप्तान शुभमन गिल सहमत नहीं दिखे. गिल ने अपनी नाराजगी जाहिर की और स्लिप कॉर्डन से क्रॉली पर चिल्लाए.
Siraj takes the wicket, owns the moment! 🤫#SonySportsNetwork #GroundTumharaJeetHamari #ENGvIND #NayaIndia #DhaakadIndia #TeamIndia #ExtraaaInnings | @mdsirajofficial pic.twitter.com/M9LtqaotCr
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) July 13, 2025
पांचवीं गेंद पर क्रॉली के दस्ताने पर चोट लग गई. उन्होंने तुरंत दस्ताने उतारे और फिजियो से उसे देखने को कहा, जिससे मैदान पर अफरा-तफरी मच गई. भारतीय खिलाड़ी इंग्लिश सलामी बल्लेबाजों पर टूट पड़े और गिल और क्रॉली के बीच तीखी बहस हुई और वे एक-दूसरे पर उंगलियां उठाने लगे. राहुल, जो घटनास्थल पर मौजूद थे और पूरी स्थिति के गवाह थे, मानते हैं कि यह खेल का एक हिस्सा है. उन्होंने आगे कहा कि एक सलामी बल्लेबाज होने के नाते, वह समझते हैं कि मैदान पर आखिरी पांच मिनट में क्या हुआ.
कई लोगों ने गिल का ऐसा गुस्सा पहली बार देखा
राहुल ने दिन का खेल खत्म होने के बाद पत्रकारों से कहा, ‘अंत में जो हुआ, वह अब खेल का हिस्सा है. मेरा मतलब है कि यह एक सलामी बल्लेबाज के नजरिए से मैं समझता हूं. मुझे पता है, मैं जान सकता हूं, मुझे ठीक-ठीक पता है कि क्या हो रहा है और हर कोई जानता है कि क्या हो रहा है, लेकिन एक सलामी बल्लेबाज पूरी तरह से समझ सकता है कि आखिरी पांच मिनट में क्या हुआ.’ कई लोगों के लिए, गिल को पहली बार इस तरह गुस्से में देखना एक अश्चर्य था. हालांकि, राहुल के लिए यह पहली बार नहीं था और उन्होंने कहा, ‘हां, मैंने उन्हें गुस्से में देखा है. हम दो ओवर फेंकना चाहते थे. छह मिनट बचे थे. जाहिर है, दो ओवरों में कोई शक नहीं कि कोई भी टीम छह मिनट पहले दो ओवर फेंकेगी.’
लंच से पहले इंग्लैंड को लगे 4 झटके
उन्होंने आगे कहा, ‘आखिरी में यह थोड़ा नाटकीय था. हम सभी किसी न किसी तरह से उत्साहित थे क्योंकि हम जानते थे कि जब आप पूरे दिन मैदान में रहे हों तो बल्लेबाज़ के लिए दो ओवर तक बल्लेबाजी करना कितना मुश्किल होता है. हमें उम्मीद थी कि हम वहां विकेट ले पाएंगे.’ चौथे दिन की शुरुआत में ही भारत ने इंग्लैंड को 4 झटके दे दिए हैं. लंच से पहले इंग्लैंड संघर्ष कर रहा है. सिराज ने डकेट के बाद ओली पोप को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया. नीतीश रेड्डी ने कॉली और आकाश दी ने हैरी ब्रूक का शिकार किया.
ये भी पड़ें…
ऑनर्स बोर्ड पर नाम के चक्कर में हो गई पंत की कुर्बानी! केएल राहुल ने खोला राज
‘हिम्मत दिखाओ’, टाइम पास वाला ड्रामा करने पर शुभमन गिल का रौद्र रूप आया सामने, देखें वीडियो
