IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका, ये धाकड़ बल्लेबाज आखिरी दो टी20 मैच के लिए टीम से बाहर, सामने आई बड़ी वजह

Travis Head, IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने एशेज की तैयारी के लिए भारत के खिलाफ दो टी20 मैचों से दूरी बना ली है. अब वे शेफील्ड शील्ड में साउथ ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेलेंगे. हालिया खराब फॉर्म के बाद हेड टेस्ट सीरीज से पहले अपनी लय पाने की कोशिश में हैं.

Travis Head, IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के स्टार सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) ने एशेज टेस्ट सीरीज की तैयारी पर ध्यान केंद्रित करने के लिए भारत के खिलाफ बाकी बचे दो टी20 मैचों से खुद को अलग कर लिया है. अब वह अपनी घरेलू टीम साउथ ऑस्ट्रेलिया के लिए शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट में खेलेंगे. यह फैसला उनके आगामी टेस्ट सीजन की तैयारी को मजबूत करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है.

शेफील्ड शील्ड में वापसी करेंगे हेड

ट्रेविस हेड अब 10 नवंबर से तस्मानिया के खिलाफ साउथ ऑस्ट्रेलिया की ओर से शेफील्ड शील्ड मैच में हिस्सा लेंगे. यह उनके लिए जुलाई में वेस्टइंडीज दौरे के बाद पहला फस्ट क्लास मुकाबला होगा. एशेज सीरीज की शुरुआत 21 नवंबर से पर्थ में होने जा रही है, ऐसे में रेड बॉल क्रिकेट की यह तैयारी उनके लिए बेहद अहम मानी जा रही है.

टी20 में नहीं चला बल्ला

हाल के महीनों में ट्रेविस हेड का सफेद गेंद क्रिकेट (वनडे और टी20) में प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा. उन्होंने अपनी पिछली आठ पारियों में सिर्फ 31 रन का बेस्ट स्कोर बनाया. ऐसे में खुद को टेस्ट क्रिकेट की लय में वापस लाने के लिए उन्होंने घरेलू क्रिकेट का रास्ता चुना है. शेफील्ड शील्ड में लंबी पारियां खेलना उनके आत्मविश्वास को बढ़ा सकता है.

तीन खिलाड़ियों ने एशेज को दी प्राथमिकता

हेड ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम के उन तीन खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने एशेज की तैयारी को प्राथमिकता दी है. उनके साथ तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड और सीन एबोट ने भी यही रास्ता अपनाया है. तीनों खिलाड़ियों का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे प्रतिष्ठित सीरीज एशेज के लिए मानसिक और तकनीकी रूप से तैयार रहना जरूरी है.

सेलेक्टर्स ने खिलाड़ियों पर छोड़ा फैसला

ऑस्ट्रेलिया के चयनकर्ताओं ने खिलाड़ियों को यह छूट दी थी कि वे चाहें तो भारत के खिलाफ टी20 सीरीज पूरी करें या फिर शेफील्ड शील्ड में खेलकर रेड बॉल की तैयारी करें. ट्रेविस हेड ने घरेलू क्रिकेट चुनने का फैसला किया, क्योंकि वह मानते हैं कि लंबे फॉर्मेट में अभ्यास करना टेस्ट सीरीज में उनकी बल्लेबाजी के लिए फायदेमंद रहेगा. चयन समिति ने उनके इस फैसले का समर्थन किया है.

एशेज से पहले फॉर्म पर फोकस

हेड इस समय अपनी फिटनेस और तकनीक को बेहतर बनाने पर ध्यान दे रहे हैं. उन्होंने पिछले कुछ महीनों में कई अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट की अलग तैयारी की जरूरत होती है. एशेज सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की प्रतिष्ठा से जुड़ी होती है, इसलिए हर खिलाड़ी इसे अपने करियर का बड़ा अवसर मानता है. हेड की कोशिश होगी कि वे शेफील्ड शील्ड में अच्छा प्रदर्शन कर एशेज के लिए मजबूत शुरुआत करें.

ये भी पढ़ें-

हमने जीत के लिए… भारत से हारकर महिला विश्व कप से चूकी साउथ अफ्रीका, कप्तान लौरा वोल्वार्ड ने दिया बड़ा बयान

Video: यू डिजर्व इट क्योंकि… Women World Cup में भारत की जीत पर साउथ अफ्रीका की फैन ये क्या बोल गई

Watch: महिला टीम पर पैसों की बारिश, BCCI ने किया इतने करोड़ की राशि देनें का ऐलान, भारत ने जीता Women World Cup

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Aditya Kumar Varshney

आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >