IND vs AUS: सूर्या ब्रिगेड की करारी हार, दूसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट से दर्ज की जीत

IND vs AUS: पहला टी20 आई बारिश की वजह से रद्द होने के बाद भारत को दूसरे टी20 आई में ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 125 के स्कोर पर ढेर हो गई और बाद में ऑस्ट्रेलिया ने 13.2 ओवर में यह मुकाबला 4 विकेट से जीत लिया. भारत की ओर से अभिषेक शर्मा ने 68 रनों की बहादूरी भरी पारी खेली. हर्षित राणा ने भी 35 रन बनाए, लेकिन कोई और बल्लेबाज दहाईं के आंकड़े को पार नहीं कर पाया.

By AmleshNandan Sinha | October 31, 2025 10:10 PM

IND vs AUS: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा है. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टी20 आई में टीम इंडिया को 13.2 ओवर में 4 विकेट से हरा दिया है. कंगारुओं ने 126 रनों का आसान लक्ष्य का पीछा किया और इस दौरान अपने 6 विकेट गंवा दिए. भारतीय गेंदबाजों ने कुछ साहसिक प्रयास किए, लेकिन टीम को हार से बचा नहीं पाए. टॉस हारकर भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.4 ओवर में 125 रन बनाए. अभिषेक शर्मा और हर्षित राणा को छोड़कर बाकी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. 9 बल्लेबाज तो दहाईं का आंकड़ा भी नहीं छू पाए. IND vs AUS Surya Brigade suffers crushing defeat as Australia registers 4 wicket win

मिशेल मार्श ने खेली कप्तानी पारी

ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान मिशेल मार्श ने 26 गेंद पर 46 रनों की आक्रामक पारी खेली, जिन्हें कुलदीप यादव ने अभिषेक के हाथों कैच करा दिया. ट्रैविस हेड ने 15 गेंद पर 28 रन बनाए और वरुण चक्रवर्ती का शिकार बनें. मैच का सबसे शानदार लम्हा जसप्रीत बुमराह का यॉर्कर था, जिसपर मैथ्यू शॉर्ट गोल्डन डक पर बोल्ड हो गए. भारत ने इतने छोटे लक्ष्य का बचाव करते हुए 11 एक्स्ट्रा रन दिए, जो बहुत ज्यादा हैं. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी गेंदबाजी में केवल तीन एक्स्ट्रा रन दिए. सूर्यकुमार की टीम अब तीसरे टी20 में सीरीज बराबर करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.

125 के स्कोर पर ढेर हुई टीम इंडिया

इससे पहले अभिषेक शर्मा ने हर्षित राणा की संघर्षपूर्ण पारी के दम पर भारत ने जैसे-तैसे टीम के स्कोर को 125 रनों तक पहुंचाया. दुनिया के नंबर वन टी20 आई बल्लेबाज अभिषेक ने 37 गेंदों पर 68 रन बनाए, जबकि हर्षित ने 33 गेंदों में 35 रनों की मजबूत पारी खेली. दोनों ने 56 रनों की साझेदारी कर भारत को एक सम्मानजनक स्कोर बनाने में मदद की. अभिषेक और हर्षित के अलावा कोई भी बल्लेबाज दोहरे अंक का आंकड़ा पार नहीं कर पाया. जोश हेजलवुड ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख गेंदबाज रहे, जिन्होंने तीन विकेट उखाड़े. जेवियर बार्टलेट और नाथन एलिस को दो-दो विकेट मिले.

टॉप बल्लेबाजों का बेहद खराब प्रदर्शन

शुभमन गिल के 5 रन पर आउट होने के बाद भारत ने संजू सैमसन को मध्य क्रम से तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा, लेकिन नाथन एलिस ने एक तेज गेंदबाजी से सैमसन को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. सैमसन केवल दो रन बनाकर आउट हो गए. भारत ने पावर प्ले के अंदर ही अपने टॉप के 4 बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए. सूर्यकुमार यादव एक रन और तिलक वर्मा बिना खाता खोले आउट हो गए. अक्षर पटेल 7 के स्कोर रन आउट हो गए और टीम ने 59 के स्कोर पर पांच बल्लेबाजों को खो दिया. किसी तरह टीम 125 के स्कोर तक पहुंची, जो फटाफट क्रिकेट में एक मामूली टीम टोटल है.

ये भी पढ़ें…

सचिन से लेकर रोहित तक दिग्गजों ने दी बधाई, ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत ने तीसरी बार वर्ल्ड कप फाइनल में बनाई जगह

IND vs AUS 2nd T20: फिर अर्शदीप सिंह को नहीं मिला प्लेइंग इलेवन में मौका, मेलबर्न में बिना बदलाव के उतरा भारत