रोहित शर्मा ने गांगुली का तोड़ा रिकॉर्ड, अब केवल सचिन और कोहली से पीछे हैं ‘हिटमैन’
IND vs AUS: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में कुछ रिकॉर्ड अपने नाम किए. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में उसी के खिलाफ 1000 वनडे रन बनाने का कारनामा किया. इसके साथ ही वह वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बन गए. उन्होंने पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को पीछे छोड़ दिया. रोहित के आगे अब केवल सचिन और विराट कोहली हैं.
IND vs AUS: स्टार भारतीय बल्लेबाज और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को पीछे छोड़कर वनडे में भारत के तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में पहले वनडे में 8 रन के स्कोर पर आउट होने के बाद रोहित ने दूसरे वनडे में अपने फैंस को जश्न मनाने का मौका दिया. उन्होंने 73 रनों की पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया में अपना तीसरा वनडे अर्धशतक पूरा किया. दूसरे वनडे में, ‘हिटमैन’ अपने सामान्य आक्रामक अंदाज में नहीं दिखे. उन्होंने हमेशा की तरह पावर प्ले में गेंदबाजों पर हमला नहीं बोला, लेकिन एक धीमी और संतुलित पारी खेली. Rohit Sharma breaks Ganguly record now behind only Sachin and Kohli
रोहित शर्मा ने खेली 73 रनों की शानदार पारी
रोहित शर्मा ने 97 गेंदों पर सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 73 रनों की शानदार पारी खेली, जहां उनका स्ट्राइक रेट 75.26 का रहा. उनकी पारी की सबसे खास बात मिशेल ओवेन के खिलाफ छक्के के लिए लगाए गए दो बड़े पुल शॉट थे. अब तक 275 वनडे और 267 पारियों में, रोहित ने 48.69 की औसत से 11,249 रन बनाए हैं, जिसमें 32 शतक और 59 अर्द्धशतक शामिल हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 264 रन है. उन्होंने गांगुली को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने 308 मैचों में 40.95 की औसत से 22 शतक और 71 अर्द्धशतकों के साथ 11,121 रन बनाए थे.
लिस्ट में सबसे ऊपर सचिन का नाम
इस लिस्ट में सबसे ऊपर सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने 463 मैचों में 49 शतकों के साथ 18,426 रन बनाए हैं, इसके बाद विराट कोहली का नाम आता है, जिन्होंने 304 मैचों में 51 शतकों के साथ 14,181 रन बनाए हैं. 2022 के बाद से, रोहित ने 19 बार पचास से ज्यादा का स्कोर बनाया है और यह सिर्फ दूसरा मौका था जब उन्होंने 100 से कम स्ट्राइक रेट से 50 रन का आंकड़ा छुआ. इससे पहले उन्होंने 2023 में घरेलू मैदान पर आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ 66 गेंदों में अर्धशतक बनाया था.
टॉस हारने का भारत ने बनाया रिकॉर्ड
इस साल वनडे में, रोहित ने 10 पारियों में 38.30 की औसत से 383 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 119 रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. वे सीरीज में 1-0 से आगे चल रहे हैं. पर्थ वनडे में भी भारत टॉस हार गया था. यह 17वां मौका है, जब भारत वनडे में लगातार टॉस हारता रहा है. इससे पहले 15 बार लगातार वनडे में भारत रोहित की कप्तानी में टॉस हारा था. यह सिलसिला नये कप्तान शुभमन गिल भी नहीं तोड़ पाए.
ये भी पढ़ें…
Watch: लगातार दूसरी बार शून्य पर आउट हुए विराट कोहली, क्या वनडे से भी संन्यास का आ गया समय
इतनी खराब किस्मत! टॉस हारने में भारत ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानें पहले कब हुई थी जीत
