IND vs AUS: इंदौर टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगे दो बड़े झटके, ये दिग्गज खिलाड़ी टेस्ट सीरीज से हुए बाहर

IND vs AUS test series Josh Hazlewood ruled out: ऑस्ट्रेलिया को दिल्ली टेस्ट में हार के बाद दो बड़ा झटका लगा है. टीम के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. जबकि हेजलवुड के साथ डेविड वॉर्नर को भी ऑस्ट्रेलिया भेजा जा सकता है.

By Sanjeet Kumar | February 20, 2023 1:55 PM

India vs Australia Test Series Josh Hazlewood: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के शुरुआती दो मैचों में ऑस्ट्रेलियाई टीम को हार का सामना करना पड़ा है. चार मैचों की इस टेस्ट सीरीज भारत 2-0 से आगे है. वहीं इंदौर में होने वाले तीसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को दो बड़े झटके लगे हैं. दरअसल, टीम के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड और स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं. वहीं पैट कमिंस पहले ही पारिवारिक समस्या की वजह से ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए तैयार हैं.

हेजलवुड और वॉर्नर सीरीज से हुए बाहर

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में हार का सामना करने के बाद दो बड़े झटके लगे है. मैच के ठीक बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के लिए घर से बुलावा आ गया. उनके परिवार में स्वास्थ्य से संबंधित गंभीर समस्या चल रही है. वहीं सोमवार को एक और बूरी खबर मिली. रिपोर्ट्स के मुताबिक, तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चोट की वजह से भारत के खिलाफ पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं. हेजलवुड ने भारत के खिलाफ इस सीरीज में एक भी मैच नहीं खेला है. वो सीरीज से पहले ही चोटिल हो गए थे और अब वो सीरीज से पूरी तरह बाहर भी हो गए हैं. वहीं उनके साथ-साथ डेविड वॉर्नर भी इस सीरीज से बाहर हो गए हैं. वॉर्नर की कोहनी में फ्रैक्चर है. वॉर्नर दूसरे मैच की पहली पारी के दौरान चोटिल हो गए थे. हालांकि, कमिंस इंदौर टेस्ट यानी तीसरे मैच से पहले भारत वापस आ जाएंगे.


ऑस्ट्रेलिया को हो सकता है बड़ा नुकसान

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले दो मैचों में भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में पारी और 132 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. स्टार खिलाड़ियों के चोटिल होने से टीम को काफी नुकसान भी हो रहा है. ऐसे में इन दिग्गजों का सीरीज से बाहर होना कंगारू टीम के लिए बड़ा नुकसान साबित हो सकता है. ऑस्ट्रेलिया को सीरीज बचाने के लिए बाकि बचे दोनों टेस्ट में जीत हासिल करनी होगी. वहीं टीम इंडिया तीसरा टेस्ट जीतकर सीरीज पर कब्जा कर लेगी. बता दें कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट 1 मार्च से इंदौर स्टेडियम में खेला जाएगा.

Also Read: IPL Incredible Awards: रोहित शर्मा बने सर्वश्रेष्ठ कप्तान, AB ने जीता बेस्ट बल्लेबाज का अवार्ड, देखें लिस्ट

Next Article

Exit mobile version