IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया ने नेट पर जमकर बहाया पसीना, देखें PICS

India vs Australia: भारतीय क्रिकेटर्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले नेट पर जमकर पसीना बहाया. एक मार्च से तीसरा टेस्ट मुकाबला इंदौर में शुरू होगा. भारत दो टेस्ट जीतकर पहले ही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा जमा चुका है. अब तीसरा मैच जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचेगा.

By AmleshNandan Sinha | February 28, 2023 5:59 PM

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट एक मार्च से इंदौर में शुरू होगा. इसको लेकर प्रशंसकों का उत्साह एक नये स्तर पर पहुंच रहा है. पहले दो टेस्ट में जीत के साथ रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम बुधवार से इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी तो उसकी नजरें सीरीज जीत पर होगी. टीम इंडिया ने दोनों मैच में मेहमान टीम पर हावी रही. ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने अपनी शानदार स्पिन से ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी लाइन अप की रीढ़ तोड़ दी.

रोहित, राहुल ने किया अभ्यास

तीसरे टेस्ट की पूर्व संध्या पर टीम इंडिया अभ्यास मैदान पर उतरी और नेट्स में पसीना बहाया. टीम इंडिया के अभ्यास की कई तस्वीरें बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इन तस्वीरों को इंटरनेट पर काफी पसंद किया जा रहा है. इन तस्वीरों में कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल और अन्य क्रिकेटर नजर आ रहे हैं.

Also Read: IND vs AUS: केएल राहुल को उपकप्तान पद से हटाने के कुछ भी मायने नहीं हैं, कप्तान रोहित शर्मा की दो टूक
बीसीसीआई ने शेयर किया फोटो

बीसीसीआई ने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच से पहले यहां इंदौर में टीम इंडिया के ट्रेनिंग सत्र की तस्वीरें. भारत ने पहले ही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हासिल कर ली है और अब वे घर में लगातार रिकॉर्ड 16वीं सीरीज जीत और जून में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में एक निश्चित स्थान के लिए खेलेंगे. चार मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे चल रही भारत काफी अच्छी स्थिति में है और उसे खराब फॉर्म में चल रहे लोकेश राहुल और शुभमन गिल में से किसी एक को चुनने का कड़ा फैसला करने की जरूरत है.


दो मैच में स्पिनरों का रहा जलवा

स्पिनरों के दबदबे वाली सीरीज का इकलौता शतक रोहित शर्मा के बल्ले से निकला है. अगर भारत को पहले दिन बल्लेबाजी करने का मौका मिलता है, तो चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली जैसे रनों के ढेर के लिए परिस्थितियां आदर्श होंगी. रवींद्र जडेजा, आर अश्विन और अक्षर पटेल की तिकड़ी ने न केवल गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया है, बल्कि श्रृंखला में अब तक अधिकांश रन भी बनाये हैं.

Next Article

Exit mobile version