IND vs AUS 4th T20I: फिर टॉस हारा भारत, भारतीय शेरों की पहले बल्लेबाजी; देखें प्लेइंग XI

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया चौथे टी20 आई में एक दूसरे के सामने हैं. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. अब तक हुए तीन मुकाबलों में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं. आज जो टीम जीतेगी उसे सीरीज में अजेय बढ़त मिल जाएगी. कप्तान सूर्यकुमार यादव पहले बल्लेबाजी करते हुए एक बड़ा स्कोर पोस्ट करना चाहेंगे और हर हाल में यह मुकाबला जीतना चाहेंगे.

By AmleshNandan Sinha | November 6, 2025 1:48 PM

IND vs AUS: गोल्ड कोस्ट में सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा टी20 इंटरनेशनल खेलने मैदान पर उतरी है. पांच मैचों की सीरीज में तीन मुकाबलों के बाद दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर हैं. ऐसे में आज गुरुवार को दोनों टीमों के पास बढ़त बनाने का मौका है. एक बार फिर भारत टॉस हार गया और ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को बल्लेबाजी के लिए बुलाया. सूर्या ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है और संजू सैमसन एक बार फिर बेंच पर बैठे नजर आएंगे. कप्तान सूर्यकुमार यादव और उपकप्तान शुभमन गिल के बल्ले से अब भी बड़े स्कोर का इंतजार है और फैंस आज इन दोनों स्टार्स से बड़ी पारी की उम्मीद कर रहे हैं. भारत पहली बार इस मैदान पर कोई इंटरनेशनल मैच खेल रहा है. IND vs AUS 4th T20I India loses toss again bat first see playing XI

भारत ने प्लेइंग इलेवन में नहीं किया कोई बदलाव

टॉस के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा, ‘आप द्विपक्षीय मैच इसीलिए खेलते हैं, खुद को चुनौती देते हैं और यह एक खूबसूरत स्टेडियम है, यहां खेलने के लिए सब कुछ है. तैयारी अच्छी रही है. हमें एक दिन की छुट्टी मिली थी, कल अच्छा अभ्यास सत्र हुआ, यह उपमहाद्वीप के अनुकूल विकेट लग रहा है. बाद में यह धीमा हो सकता है, इसलिए हम पहले बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हैं. हम पहले बल्लेबाजी करने के बारे में सोच भी रहे थे. यह भारतीय परिस्थितियों जैसा ही लग रहा है, रन बनाने के लिए पर्याप्त जगह है और हम इस चुनौती को स्वीकार करना चाहते हैं. हम उसी टीम के साथ उतर रहे हैं.

ऑस्ट्रेलिया ने प्लेइंग इलेवन में किए 4 बदलाव

टॉस जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिशेल मार्श ने कहा, ‘हम पहले गेंदबाजी करेंगे. हम यहां ज्यादा नहीं खेलते. यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है, हम इस पिच के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी हासिल करने की कोशिश करेंगे. पांच मैचों की सीरीज के आखिरी दो मैच बचे हुए हैं और दोनों टीमें काफी उत्साहित होंगी. हमने प्लेइंग इलेवन में चार बदलाव किए हैं, एडम जम्पा, ग्लेन मैक्सवेल, जोश फिलिप और बेन ड्वार्शियस, चार अन्य खिलाड़ियों की जगह आए हैं.

दोनों टीमों की प्लेइंग XI

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन) : मिशेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, जोश फिलिप, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शुइस, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, एडम जम्पा.
भारत (प्लेइंग इलेवन) : अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह.

ये भी पढ़ें…

वर्ल्ड कप जीत को हमेशा के लिए यादों में किया कैद, Harmanpreet Kaur ने बनावाया अनोखा टैटू

IND vs AUS चौथे टी20 में क्या बारिश बनेगी विलेन! कैसा है पिच का हाल? जानें पूरी डिटेल

फॉर्म से जूझ रहे सूर्यकुमार यादव ने ABD से लगाई मदद की गुहार, कहा- प्लीज हेल्प मी