IND vs AUS 3rd T20 में क्या बारिश बनेगी विलेन! जानें कैसा है पिच का हाल, भारत के पास वापसी का मौका

IND vs AUS 3rd T20:भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टी20 मुकाबला 2 नवंबर को होबार्ट में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे है, जबकि भारत वापसी की कोशिश करेगा. मौसम साफ रहेगा और रोमांचक खेल देखने को मिलेगा. कप्तान सूर्यकुमार यादव और मिचेल मार्श की टीमें जीत के लिए पूरी ताकत झोंकेंगी.

IND vs AUS 3rd T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच चल रही टी20 सीरीज अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच गई है. दोनों टीमें तीसरे टी20 मुकाबले के लिए तैयार हैं, जो आज (2 नवंबर) को होबार्ट के बेलरिव ओवल मैदान में खेला जाएगा. इस समय ऑस्ट्रेलिया सीरीज में बढ़त बनाए हुए है, क्योंकि उसने दूसरा टी20 जीतकर 1-0 की लीड हासिल की है. पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था. अब टीम इंडिया के सामने चुनौती है कि वह तीसरा मुकाबला जीतकर सीरीज में वापसी करे. आईए जानते हैं कि कैसा है इस मैच में मौसम और पिच का हाल. (IND vs AUS 3rd T20 Weather Report and pitch report).

पिच और मौसम का हाल

तीसरा मुकाबला होबार्ट के बेलरिव ओवल मैदान पर खेला जाएगा. यह पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है, लेकिन शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है. मौसम की बात करें तो मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार दिन में धूप रहेगी और तापमान करीब 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा. बाद में आसमान में बादल छा सकते हैं, लेकिन बारिश की संभावना केवल 1% है. हवा की गति लगभग 39 किमी/घंटा तक रह सकती है, जिससे गेंद स्विंग हो सकती है.

भारत के लिए वापसी का मौका

टीम इंडिया दूसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार गई थी. बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों से उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं देखने को मिला. कप्तान सूर्यकुमार यादव अब तीसरे टी20 में बेहतर रणनीति के साथ उतरना चाहेंगे. शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा से तेज शुरुआत की उम्मीद रहेगी, जबकि मिडिल ऑर्डर में तिलक वर्मा, संजू सैमसन और शिवम दुबे पर जिम्मेदारी होगी. गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती अहम भूमिका निभा सकते हैं.

ऑस्ट्रेलिया का आत्मविश्वास बढ़ा

दूसरे टी20 में शानदार जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया का आत्मविश्वास चरम पर है. कप्तान मिचेल मार्श की अगुवाई में टीम ने हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन किया है. ट्रैविस हेड और ग्लेन मैक्सवेल ने रन बनाए हैं, जबकि गेंदबाजी में नाथन एलिस और सीन एबॉट ने भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया. ऑस्ट्रेलियाई टीम अब सीरीज में बढ़त मजबूत करने के इरादे से मैदान में उतरेगी.

तीसरे टी20 में क्या रहेगा खास

यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए बेहद अहम रहने वाला है. भारत के लिए यह मैच सीरीज में बने रहने का सवाल है, जबकि ऑस्ट्रेलिया इसे जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त बनाना चाहेगा. सूर्यकुमार यादव और मिचेल मार्श दोनों कप्तान आक्रामक रणनीति के लिए जाने जाते हैं, इसलिए तेज शुरुआत और पावर हिटिंग देखने को मिल सकती है.

भारत की संभावित XI: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती.

ऑस्ट्रेलिया की संभावित XI: मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस, टिम डेविड, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, नाथन एलिस, टैनेवर सांघा, मैथ्यू शॉर्ट, जेवियर बार्टलेट.

ये भी पढ़ें-

Video: भारत पर दवाब… IND W vs SA W Final से पहले लौरा वोल्वार्ट ने दिया बड़ा बयान, फैंस में मची खलबली

Women World Cup 2025 Final: बारिश बन सकती है बाधा! भारत बनाम साउथ अफ्रीका फाइनल में मिलेगा नया चैंपियन

IND W vs SA W Final: टीम इंडिया इतिहास रचने को तैयार! जानें मौसम का हाल, पिच रिपोर्ट और संभावित XI

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Aditya Kumar Varshney

आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >